मुंबई: कारोबारी हफ्ते के पहले दिन शेयर मार्केट की ओपनिंग हरे निशान पर हुई. बीएसई पर सेंसेक्स 471 अंकों के उछाल के साथ 64,835.23 पर खुला. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.60 फीसदी के बढ़त के साथ 19,345.85 पर ओपन हुआ. बता दें, हिंडाल्को, अडाणी एंटरप्राइजेज, कोल इंडिया, हीरो मोटोकॉर्प, जेएसडब्ल्यू स्टील, बजाज ऑटो, ग्रासिम, टाटा स्टील, बजाज फाइनेंस, एमएंडएम, आयशर मोटर्स, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एनटीपीसी और अडाणी पोर्ट्स सबसे अधिक बढ़त के साथ ग्रीन जोन में है.
इस बीच, व्यापक बाजारों में, बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप में 0.49 प्रतिशत और 0.92 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है. वहीं, निफ्टी रियल्टी और मेटल सूचकांकों में 0.9 प्रतिशत की बढ़त देखी गई. इसके बाद निफ्टी प्राइवेट बैंक इंडेक्स 0.6 प्रतिशत के बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है. निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स में 0.2 फीसदी की गिरावट देखी गई.
दरअसल, सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 29 में उछाल दर्ज किया गया है. ये शेयर हरे निशान पर कारोबार कर रहा है. एक्सिस बैंक और एलएंडटी को बढ़त साथ कारोबार करते देखा जा रहा है. केवल SBI के शेयर में गिरावट देखी जा रही है. SBI का शेयर गिरावट के साथ लाल निशान पर कारोबार कर रहा है. ICICI बैंक इंडसइंड बैंक और एचसीएल टेक के शेयरों में भी बढ़ोतरी देखी जा रही है.
बता दें, शुक्रवार को बीएसई बेंचमार्क 282.88 अंक और 0.44 प्रतिशत चढ़कर 64,363.78 अंक पर बंद हुआ था. जबकि निफ्टी 97.35 अंक औऱ 0.51 प्रतिशत बढ़कर 19,230.60 अंक पर क्लोज हुआ था.
ये भी पढ़ें-