ETV Bharat / business

Share Market : शेयर मार्केट ने रचा इतिहास, पहली बार निफ्टी पहुंचा 20,000 अंक के पार - Share Market closing Bell

इस सप्ताह के पहले कारोबारी दिन में शेयर मार्केट ने इतिहास रच दिया है. आज पहली बार निफ्टी 20,000 अंक को पार कर गया है.

Share Market
शेयर मार्केट
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 11, 2023, 3:30 PM IST

Updated : Sep 11, 2023, 4:06 PM IST

मुंबई : इस सप्ताह का पहला कारोबारी दिन शेयर मार्केट के लिए ऐतिहासिक रहा. आज, सोमवार को पहली बार निफ्टी 20,000 अंक को पार कर गया है. अडाणी समूह के स्टॉक्स और बैंकिंग शेयरों में खरीदारी के चलते निफ्टी ने ये माइलस्टोन हासिल किया है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का इंडेक्स निफ्टी 0.94 फीसदी या 186.15 अंक की बढ़ोत्तरी के साथ 20.006.10 अंक पर कारोबार कर रहा था. तो वहीं, सेंसेक्स भी 67,000 अंक के पार जाने में सफल रहा. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का इंडेक्स सेंसेक्स 0.83 फीसदी या 551.02 अंक बढ़कर 67,149.63 अंक पर कारोबार कर रहा था.

Sensex
स्टॉक मार्केट पर सेंसेक्स का प्रदर्शन

पहली बार निफ्टी 20000 के पार
बता दें, आज सुबह निफ्टी की शुरुआत 19,890.00 अंकों के साथ हुई थी और कारोबार के दौरान यह अपने 52 सप्ताह के हाई लेवल 20,008.15 अंक पर पहुंच गया. यह पहला मौका है जब निफ्टी ने इस लेवल को पार किया है. निफ्टी ने 36 सत्रों में इस रिकार्ड स्तर को हासिल किया है. इसके अलावा निफ्टी ने अपने सर्वकालिक हाई लेवल को छूते हुए और मार्च 2023 के बाद से अब तक 15 फीसदी की बढ़ोत्तरी दर्ज की है.

Nifty
निफ्टी पहली बार पहुंचा 20,000 अंक के पार

इन सेक्टर की कंपनियों में रही तेजी
आज के कारोबारी दिन में मीडिया सेक्टर को छोड़कर ओवरऑल सेक्टर की कंपनियों में तेजी रही. खासकर बैंकिंग स्टॉक्स में सबसे ज्यादा खरीदारी देखने को मिली. इसके अलावा हेल्थकेयर, फार्मा, एनर्जी, आईटी, ऑटो, एफएमसीजी, मेटल्स, जैसे सेक्टर के शेयर भी हरे निशान पर बंद हुए. निफ्टी के टॉप 50 कंपनियों के शेयरों में से 45 शेयरों में तेजी रही जबकि केवल 5 शेयर गिरकर बंद हुए. वहीं, सेंसेक्स के टॉप 30 शेयरों में से 28 शेयर तेजी के साथ क्लोज हुए जबकि दो फिसलकर बंद हुए.

ये भी पढे़ं-

मुंबई : इस सप्ताह का पहला कारोबारी दिन शेयर मार्केट के लिए ऐतिहासिक रहा. आज, सोमवार को पहली बार निफ्टी 20,000 अंक को पार कर गया है. अडाणी समूह के स्टॉक्स और बैंकिंग शेयरों में खरीदारी के चलते निफ्टी ने ये माइलस्टोन हासिल किया है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का इंडेक्स निफ्टी 0.94 फीसदी या 186.15 अंक की बढ़ोत्तरी के साथ 20.006.10 अंक पर कारोबार कर रहा था. तो वहीं, सेंसेक्स भी 67,000 अंक के पार जाने में सफल रहा. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का इंडेक्स सेंसेक्स 0.83 फीसदी या 551.02 अंक बढ़कर 67,149.63 अंक पर कारोबार कर रहा था.

Sensex
स्टॉक मार्केट पर सेंसेक्स का प्रदर्शन

पहली बार निफ्टी 20000 के पार
बता दें, आज सुबह निफ्टी की शुरुआत 19,890.00 अंकों के साथ हुई थी और कारोबार के दौरान यह अपने 52 सप्ताह के हाई लेवल 20,008.15 अंक पर पहुंच गया. यह पहला मौका है जब निफ्टी ने इस लेवल को पार किया है. निफ्टी ने 36 सत्रों में इस रिकार्ड स्तर को हासिल किया है. इसके अलावा निफ्टी ने अपने सर्वकालिक हाई लेवल को छूते हुए और मार्च 2023 के बाद से अब तक 15 फीसदी की बढ़ोत्तरी दर्ज की है.

Nifty
निफ्टी पहली बार पहुंचा 20,000 अंक के पार

इन सेक्टर की कंपनियों में रही तेजी
आज के कारोबारी दिन में मीडिया सेक्टर को छोड़कर ओवरऑल सेक्टर की कंपनियों में तेजी रही. खासकर बैंकिंग स्टॉक्स में सबसे ज्यादा खरीदारी देखने को मिली. इसके अलावा हेल्थकेयर, फार्मा, एनर्जी, आईटी, ऑटो, एफएमसीजी, मेटल्स, जैसे सेक्टर के शेयर भी हरे निशान पर बंद हुए. निफ्टी के टॉप 50 कंपनियों के शेयरों में से 45 शेयरों में तेजी रही जबकि केवल 5 शेयर गिरकर बंद हुए. वहीं, सेंसेक्स के टॉप 30 शेयरों में से 28 शेयर तेजी के साथ क्लोज हुए जबकि दो फिसलकर बंद हुए.

ये भी पढे़ं-

Last Updated : Sep 11, 2023, 4:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.