ETV Bharat / business

Gold Silver Share Market News : सर्राफा बाजार में सोना-चांदी हुए सस्ते, डॉलर के मुकाबले रुपया हुआ कमजोर - Bombay Stock Exchange

अंतरराष्ट्रीय बाजार में गिरावट के साथ चांदी 24.10 डॉलर प्रति औंस रही, जबकि सोना गिरावट के साथ 1915 डॉलर प्रति औंस हो गया. मंगलवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया बढ़त के साथ बंद हुआ.

Share Market Update Gold Silver Rate
सर्राफा बाजार सोना चांदी
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 26, 2023, 7:04 AM IST

नयी दिल्ली/मुंबई : कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 50 रुपये की गिरावट के साथ 59600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 59650 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था. चांदी की कीमत भी 400 रुपये लुढ़ककर 76300 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1915 डॉलर प्रति औंस रह गया. चांदी कीमत भी घटकर 24.10 डॉलर प्रति औंस रही.

HDFC Securities के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) Saumil Gandhi ने कहा, "डॉलर इंडेक्स में मजबूती के बाद कॉमेक्स (जिंस बाजार) में सोने की कीमतें दो सप्ताह के उच्चतम स्तर से नीचे आ गईं." उन्होंने कहा, "निवेशकों का ध्यान अब जैक्सन होल संगोष्ठी में फेडरल रिजर्व के अध्यक्ष जेरोम पॉवेल ( Federal Reserve Chairman Jerome Powell ) के मुख्य भाषण पर है...जहां उनसे ब्याज दर के परिदृश्य पर संकेत मिलने की उम्मीद है."

रुपये में गिरावट
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया शुक्रवार को आठ पैसे की गिरावट के साथ 82.64 प्रति डॉलर पर बंद हुआ. इसके साथ ही डॉलर के मजबूत होने तथा शेयर बाजारों में कमजोर रुख के बीच रुपये में पिछले तीन दिनों से जारी तेजी थम गई. विदेशी मुद्रा व्यापारियों ने कहा कि कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों का भी रुपये पर असर पड़ा,जबकि विदेशी संस्थागत निवेशकों का निवेश बढ़ने से हानि कुछ सीमित रह गई.

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 82.60 पर खुला. दिन में कारोबार के दौरान यह 82.72 के दिन के निचले स्तर तक गया और अंत में यह अपने पिछले बंद भाव के मुकाबले आठ पैसे की गिरावट के साथ 82.64 प्रति डॉलर पर बंद हुआ. बृहस्पतिवार को रुपया 16 पैसे बढ़कर 82.56 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था. शेयरखान बाय बीएनपी पारिबा के शोध विश्लेषक अनुज चौधरी ने कहा, "मजबूत डॉलर और कमजोर घरेलू बाजारों के कारण शुक्रवार को भारतीय रुपये में गिरावट आई. हालांकि, एफआईआई के निवेश प्रवाह ने गिरावट पर कुछ अंकुश लगाया. अमेरिका के मिश्रित से सकारात्मक आर्थिक आंकड़ों के कारण डॉलर में तेजी आई."

Effective Federal Funds Rate : अमेरिकी सरकार के ताजा आंकड़ों के अनुसार साप्ताहिक बेरोजगारी दावों में गिरावट आई है और पिछले महीने की तुलना में जुलाई में मुख्य टिकाऊ वस्तुओं के ऑर्डर में वृद्धि हुई है. इससे अमेरिकी फेडरल रिजर्व के नीतिगत दर में और बढ़ोतरी की की संभावना बढ़ गई है. निवेशक शुक्रवार को जैक्सन होल संगोष्ठी में Federal Reserve Chairman Jerome Powell के भाषण से निकलने वाले संकेतों का इंतजार कर रहे हैं.इस बीच, दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.18 प्रतिशत बढ़कर 104.17 पर पहुंच गया.

ये भी पढ़ें-

Bombay Stock Exchange : वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 1.39 प्रतिशत बढ़कर 84.52 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर पहुंच गया. बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक 365.83 अंक की तेजी के साथ 64886.51 अंक पर बंद हुआ. Bombay Stock Exchange के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे और उन्होंने शुक्रवार को 4638.21 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की बिक्री की.

(भाषा)

नयी दिल्ली/मुंबई : कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 50 रुपये की गिरावट के साथ 59600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 59650 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था. चांदी की कीमत भी 400 रुपये लुढ़ककर 76300 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1915 डॉलर प्रति औंस रह गया. चांदी कीमत भी घटकर 24.10 डॉलर प्रति औंस रही.

HDFC Securities के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) Saumil Gandhi ने कहा, "डॉलर इंडेक्स में मजबूती के बाद कॉमेक्स (जिंस बाजार) में सोने की कीमतें दो सप्ताह के उच्चतम स्तर से नीचे आ गईं." उन्होंने कहा, "निवेशकों का ध्यान अब जैक्सन होल संगोष्ठी में फेडरल रिजर्व के अध्यक्ष जेरोम पॉवेल ( Federal Reserve Chairman Jerome Powell ) के मुख्य भाषण पर है...जहां उनसे ब्याज दर के परिदृश्य पर संकेत मिलने की उम्मीद है."

रुपये में गिरावट
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया शुक्रवार को आठ पैसे की गिरावट के साथ 82.64 प्रति डॉलर पर बंद हुआ. इसके साथ ही डॉलर के मजबूत होने तथा शेयर बाजारों में कमजोर रुख के बीच रुपये में पिछले तीन दिनों से जारी तेजी थम गई. विदेशी मुद्रा व्यापारियों ने कहा कि कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों का भी रुपये पर असर पड़ा,जबकि विदेशी संस्थागत निवेशकों का निवेश बढ़ने से हानि कुछ सीमित रह गई.

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 82.60 पर खुला. दिन में कारोबार के दौरान यह 82.72 के दिन के निचले स्तर तक गया और अंत में यह अपने पिछले बंद भाव के मुकाबले आठ पैसे की गिरावट के साथ 82.64 प्रति डॉलर पर बंद हुआ. बृहस्पतिवार को रुपया 16 पैसे बढ़कर 82.56 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था. शेयरखान बाय बीएनपी पारिबा के शोध विश्लेषक अनुज चौधरी ने कहा, "मजबूत डॉलर और कमजोर घरेलू बाजारों के कारण शुक्रवार को भारतीय रुपये में गिरावट आई. हालांकि, एफआईआई के निवेश प्रवाह ने गिरावट पर कुछ अंकुश लगाया. अमेरिका के मिश्रित से सकारात्मक आर्थिक आंकड़ों के कारण डॉलर में तेजी आई."

Effective Federal Funds Rate : अमेरिकी सरकार के ताजा आंकड़ों के अनुसार साप्ताहिक बेरोजगारी दावों में गिरावट आई है और पिछले महीने की तुलना में जुलाई में मुख्य टिकाऊ वस्तुओं के ऑर्डर में वृद्धि हुई है. इससे अमेरिकी फेडरल रिजर्व के नीतिगत दर में और बढ़ोतरी की की संभावना बढ़ गई है. निवेशक शुक्रवार को जैक्सन होल संगोष्ठी में Federal Reserve Chairman Jerome Powell के भाषण से निकलने वाले संकेतों का इंतजार कर रहे हैं.इस बीच, दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.18 प्रतिशत बढ़कर 104.17 पर पहुंच गया.

ये भी पढ़ें-

Bombay Stock Exchange : वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 1.39 प्रतिशत बढ़कर 84.52 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर पहुंच गया. बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक 365.83 अंक की तेजी के साथ 64886.51 अंक पर बंद हुआ. Bombay Stock Exchange के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे और उन्होंने शुक्रवार को 4638.21 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की बिक्री की.

(भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.