मुंबई: कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन भारतीय शेयर बाजार गिरकर बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 64 अंकों के गिरावट के साथ 66,408 पर बंद हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.09 फीसदी के गिरावट के साथ 19,794 पर क्लोज हुआ. बाजार आज उतार-चढ़ाव के साथ कारोबार करते दिखा है. बता दें कि आज लगभग 2086 शेयर बढ़े, 1459 शेयर गिरे और 125 शेयर अपरिवर्तित रहे.
निफ्टी पर टॉप गेनर पाने वालों में बीपीसीएल, कोल इंडिया, मारुति सुजुकी, ग्रासिम इंडस्ट्रीज और पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन शामिल हैं, जबकि लूजर वालों में टेक महिंद्रा, अपोलो हॉस्पिटल्स, टीसीएस, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और इंफोसिस शामिल हैं. बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 0.3 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.6 फीसदी की तेजी आई. बता दें कि आज क्षेत्रीय मोर्चे पर, सूचना प्रौद्योगिकी सूचकांक में 1.5 फीसदी की गिरावट आई, जबकि ऑटो, धातु, बिजली, तेल और गैस में 0.5-1 फीसदी की बढ़ोतरी हुई.
रिलायंस और एचडीएफसी बैंक जैसे फ्रंटलाइन शेयरों के कारण निफ्टी में सप्ताह के दौरान 1.5 फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है. भारत के लिए, कमजोर मानसून, मुद्रास्फीति में वृद्धि, कच्चे तेल की बढ़ती कीमतें और एफआईआई प्रवाह में मंदी प्रमुख निकट अवधि के जोखिम हैं. शेयर मार्केट की धीमी शुरुआत हुई थी. घरेलू बाजार को विदेशी बाजारों से सपोर्ट मिला है, लेकिन आईटी शेयरों की गिरावट से प्रेशर भी बना रहा है. बीएसई पर सेंसेक्स की शुरूआत 45 अंकों के बढ़त के साथ 66,520 पर हुई. वहीं, एनएसई पर निफ्टी की ओपनिंग 20 अंकों के उछाल के साथ 19,830 पर हुई.
ये भी पढ़ें- Share Market Closing 11 Oct : ग्रीन जोन में क्लोज हुए सेंसेक्स-निफ्टी, फायदे की राह पर बाजार