मुंबई : शेयर मार्केट के लिए गुरुवार का दिन काफी शानदार रहा. इसकी ओपनिंग हाई रिकॉर्ड के साथ हुई और क्लोजिंग भी अपर लेवल के अंकों के साथ हुआ. मिडकैप और स्मॉलकैप की जोरदार रिकवरी के चलते निफ्टी 20,103 पर बंद हुआ. तो वहीं, बीएसई का सेंसेक्स 55 अंकों की उछाल के साथ 67,519 अंक पर क्लोज हुआ. कारोबार के दौरान सेंसेक्स 67,771.05 अंक के अपने उच्चस्तर पर पहुंच गया था. जो कि 52 सप्ताह का इसका हाई लेवल है.
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का इंडेक्स निफ्टी 20,103 अंक पर क्लोज हुआ. जबकि 20,127.95 अंक के रिकॉर्ड अंक पर ओपन हुआ था. कारोबार के दौरान Nifty-50 20,167.65 अंक के आंकड़ें को टच कर गया था. जो कि इसका 52 सप्ताह का हाई लेवल रहा. सेंसेक्स के 30 शेयरों में 15 तेजी के साथ और 15 गिरावट के साथ बंद हुए. जबकि निफ्टी के 50 शेयरों में 31 शेयर तेजी के साथ 19 गिरकर बंद हुए.
आज के कारोबार सत्र में हेल्थकेयर, बैंकिंग, आईटी, ऑटो, मेटल्स, एनर्जी और ऑयल एंड गैस सेक्टर के स्टॉक्स तेजी के साथ बंद हुए. जबकि कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, FMGC, मीडिया सेक्टर के शेयर गिरकर बंद हुए. इसके अलावा मिड कैप इंडेक्स 471 अंकों के उछाल के साथ 40,716 अंक पर बंद हुआ तो स्मॉल कैप इंडेक्स 165 अंकों की उछाल के साथ 12,741 अंकों पर क्लोज हुआ.