ETV Bharat / business

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 667 अंक गिरा, निफ्टी 17,196 पर आया

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 666.85 अंक गिरकर 57,244.83 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 196.55 अंक गिरकर 17,196.05 पर आ गया.

म
ंम
author img

By

Published : Apr 22, 2022, 12:05 PM IST

मुंबई : वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख और एचडीएफसी बैंक तथा टीसीएस जैसे बड़े शेयरों के नुकसान में जाने से शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स करीब 667 अंक टूट गया. विदेशी पूंजी की निकासी लगातार जारी है जिससे निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 666.85 अंक गिरकर 57,244.83 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 196.55 अंक गिरकर 17,196.05 पर आ गया.

सेंसेक्स में एम ऐंड एम, डॉ. रेड्डीज, नेस्ले, कोटक महिंद्रा बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, भारतीय स्टेट बैंक और मारुति सुजुकी गिरने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे. दूसरी ओर एचसीएल टेक्नोलॉजीज, भारती एयरटेल, पॉवर ग्रिड और टाटा स्टील हरे निशान में थे. पिछले कारोबारी सत्र में, बृहस्पतिवार को तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 874.18 अंक यानी 1.53 प्रतिशत उछलकर 57,911.68 अंक पर बंद हुआ था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 256.05 अंक यानी 1.49 प्रतिशत की बढ़त के साथ 17,392.60 अंक पर बंद हुआ था.

शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 14 पैसे टूटा : अमेरिकी डॉलर की मजबूती और घरेलू शेयर बाजारों में सुस्ती के रुख ने निवेशकों की धारणा को प्रभावित किया और इस कारण रुपया शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 14 पैसे टूटकर 76.31 पर आ गया. विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में नरमी से गिरावट सीमित रही. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया शुरुआती सौदों में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 76.31 पर कमजोर खुला, जो पिछले बंद भाव से 14 पैसे की गिरावट दर्शाता है. बृहस्पतिवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 13 पैसे चढ़कर 76.17 प्रति डॉलर पर पहुंच गया था. छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.04 प्रतिशत बढ़कर 100.65 पर आ गया. इस बीच, वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 1.13 प्रतिशत की गिरावट के साथ 107.11 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था.

मुंबई : वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख और एचडीएफसी बैंक तथा टीसीएस जैसे बड़े शेयरों के नुकसान में जाने से शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स करीब 667 अंक टूट गया. विदेशी पूंजी की निकासी लगातार जारी है जिससे निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 666.85 अंक गिरकर 57,244.83 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 196.55 अंक गिरकर 17,196.05 पर आ गया.

सेंसेक्स में एम ऐंड एम, डॉ. रेड्डीज, नेस्ले, कोटक महिंद्रा बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, भारतीय स्टेट बैंक और मारुति सुजुकी गिरने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे. दूसरी ओर एचसीएल टेक्नोलॉजीज, भारती एयरटेल, पॉवर ग्रिड और टाटा स्टील हरे निशान में थे. पिछले कारोबारी सत्र में, बृहस्पतिवार को तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 874.18 अंक यानी 1.53 प्रतिशत उछलकर 57,911.68 अंक पर बंद हुआ था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 256.05 अंक यानी 1.49 प्रतिशत की बढ़त के साथ 17,392.60 अंक पर बंद हुआ था.

शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 14 पैसे टूटा : अमेरिकी डॉलर की मजबूती और घरेलू शेयर बाजारों में सुस्ती के रुख ने निवेशकों की धारणा को प्रभावित किया और इस कारण रुपया शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 14 पैसे टूटकर 76.31 पर आ गया. विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में नरमी से गिरावट सीमित रही. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया शुरुआती सौदों में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 76.31 पर कमजोर खुला, जो पिछले बंद भाव से 14 पैसे की गिरावट दर्शाता है. बृहस्पतिवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 13 पैसे चढ़कर 76.17 प्रति डॉलर पर पहुंच गया था. छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.04 प्रतिशत बढ़कर 100.65 पर आ गया. इस बीच, वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 1.13 प्रतिशत की गिरावट के साथ 107.11 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.