मुंबई : रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने 11 अक्टूबर को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया म्यूचुअल फंड (SBIMF) को इंडसइंड बैंक में शेयर खरीदने की मंजूरी दे दी है, बता दें. SBI म्यूचुअल फंड को 9.99 फीसदी शेयर खरीदने की मंजूरी मिली है. भारतीय रिजर्व बैंक ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया म्यूचुअल फंड (SBIMF) को साल भर के अंदर इस शेयर होडिंग को खरीदने के लिए कहा है.
जानकारी के मुताबिक, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा कहा गया है कि स्टेट बैंकऑफ इंडिया म्यूचुअल फंड को सुनिश्चित करना होगा कि बैंक में शेयर और पेमेंट की गई शेयर का रकम या वोटिंग राइट्स के 9.99 फिसदी से अधिक नहीं हो.
इससे पहले एसबीआइएमएफ को एचडीएफसी बैंक में 9.99 प्रतिशत शेयर खरीदने के लिए (RBI) की तरफ से मंजूरी दी गई थी. आरबीआई ने उस वक्त भी एसबीआईएमएफ को 6 महीने के भीतर शेयर होडिंग को खरीदने के लिए लिए कहा था.
बता दें, अधिग्रहण पूरा होने के बाद एसबीआइएमएफ को इंडसइंड बैंक के वोटिंग राइट्स में भी 9.99 वोट करने का अधिकार प्राप्त हो जाएगा. एसबीआइएमएफ एक जॉइंट वेंचर है, इसमें एसबीआई और फ्रांस के (एएमयूएनडीआई) की हिस्सेदारी है.
वहीं, घरेलू शेयर बाजारों में बृहस्पतिवार 11 अक्टूबर को सेंसेक्स में इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, एसबीआई, टाटा मोटर्स, जेएसडब्ल्यू स्टील, आईसीआईसीआई बैंक, मारुति, टाटा स्टील और एमएंडएम के शेयर फायदे में रहे.