ETV Bharat / business

SBI ATM: एसबीआई का बड़ा प्लान, तीन साल में खरीदेगा 34,000 से अधिक ATMs

देश का सबसे बड़ा बैंक State Bank of India (SBI) अगले 3 सालों में अपने आधे से अधिक एटीएम मशीनों को बदलने का प्लान बना रहा है. पढ़ें पूरी खबर....

SBI ATM Card
एसबीआई बैंक
author img

By

Published : Apr 15, 2023, 5:17 PM IST

Updated : Apr 15, 2023, 5:33 PM IST

नई दिल्ली : भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) अगले 3 सालों में अपने आधे से अधिक ATMs/ADWMs (Automated Teller Machine/ Automated Deposit cum Withdrawal Machine) को बदलने का प्लान बना रही है. साथ ही बैंक वित्तीय वर्ष 2024 में अपने बिजनेस कॉरेस्पोंडेंट (बीसी) नेटवर्क को 30,000 तक बढ़ाने पर भी विचार कर रही है. बैंक इन माध्यमों से सेल्स और मार्केटिंग पर होने वाले खर्च को कम करना चाहती है.

नए एटीएम खरीदने का प्लान : देश का सबसे बड़ा बैंक, एसबीआई अगले तीन साल में 34,250 नए ATMs/ADWMs खरीदने की योजना बना रहा है, ताकि 7 साल से अधिक पुरानी मशीनों को बदला जा सके. आपको बता दें कि दिसंबर 2022 तक, SBI के पास 65,650 एटीएम/एडीडब्ल्यूएम थे. वहीं पिछले साल 2021 के दिसंबर तक बैंक के पास 64,216 एटीएम मशीन थे.

विदित हो कि वर्तमान समय में बैंक का लगभग 97 फीसदी लेन-देन वैकल्पिक वितरण चैनलों के माध्यम से होता है. जिसमें डिजिटल माध्यम (इंटरनेट, मोबाइल, यूपीआई और मोबाइल बैंकिंग ऐप योनो), ATMs/ADWMs और बीसी चैनल शामिल हैं. एसबीआई के चेयरमैन दिनेश कुमार खारा ने कहा कि एटीएम/एडीडब्ल्यूएम का रख- रखाव अच्छे तरीके से होना चाहिए, क्योंकि यह कहीं न कहीं ब्रांड का प्रतिनिधित्व करते हैं.

उन्होंने आगे कहा कि बिजनेस कॉरेस्पॉन्डेंट (बीसी) चैनल ब्रांचेज को अव्यवस्थित करने का एक और मजबूत तरीका है. हमारा लक्ष्य है कि मार्च 2024 के अंत तक 1 लाख CSP (Customer Service Point) आउटलेट बना लें. शार्ट और मिडियम टर्म के लिए सभी सीएसपी आउटलेट्स में माइक्रो एटीएम होंगे. दिसंबर 2022 तक, एसबीआई के पास 70,258 बीसी/सीएसपी आउटलेट थे. वहीं, दिसंबर 2021 तक 69,500 थे. बिजनेस कॉरेस्पॉन्डेंट खुद बैंक की तरह काम करते हैं. वे डिपॉजिट लेते हैं और बैंक की ओर से छोटे लोन भी दे सकते हैं.

पढ़ें : HDFC Bank Dividend 2023: एचडीएफसी बैंक को मार्च तिमाही में हुआ मुनाफा, शेयरहॉल्डर्स को देगी 1900 फीसदी डिविडेंड

नई दिल्ली : भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) अगले 3 सालों में अपने आधे से अधिक ATMs/ADWMs (Automated Teller Machine/ Automated Deposit cum Withdrawal Machine) को बदलने का प्लान बना रही है. साथ ही बैंक वित्तीय वर्ष 2024 में अपने बिजनेस कॉरेस्पोंडेंट (बीसी) नेटवर्क को 30,000 तक बढ़ाने पर भी विचार कर रही है. बैंक इन माध्यमों से सेल्स और मार्केटिंग पर होने वाले खर्च को कम करना चाहती है.

नए एटीएम खरीदने का प्लान : देश का सबसे बड़ा बैंक, एसबीआई अगले तीन साल में 34,250 नए ATMs/ADWMs खरीदने की योजना बना रहा है, ताकि 7 साल से अधिक पुरानी मशीनों को बदला जा सके. आपको बता दें कि दिसंबर 2022 तक, SBI के पास 65,650 एटीएम/एडीडब्ल्यूएम थे. वहीं पिछले साल 2021 के दिसंबर तक बैंक के पास 64,216 एटीएम मशीन थे.

विदित हो कि वर्तमान समय में बैंक का लगभग 97 फीसदी लेन-देन वैकल्पिक वितरण चैनलों के माध्यम से होता है. जिसमें डिजिटल माध्यम (इंटरनेट, मोबाइल, यूपीआई और मोबाइल बैंकिंग ऐप योनो), ATMs/ADWMs और बीसी चैनल शामिल हैं. एसबीआई के चेयरमैन दिनेश कुमार खारा ने कहा कि एटीएम/एडीडब्ल्यूएम का रख- रखाव अच्छे तरीके से होना चाहिए, क्योंकि यह कहीं न कहीं ब्रांड का प्रतिनिधित्व करते हैं.

उन्होंने आगे कहा कि बिजनेस कॉरेस्पॉन्डेंट (बीसी) चैनल ब्रांचेज को अव्यवस्थित करने का एक और मजबूत तरीका है. हमारा लक्ष्य है कि मार्च 2024 के अंत तक 1 लाख CSP (Customer Service Point) आउटलेट बना लें. शार्ट और मिडियम टर्म के लिए सभी सीएसपी आउटलेट्स में माइक्रो एटीएम होंगे. दिसंबर 2022 तक, एसबीआई के पास 70,258 बीसी/सीएसपी आउटलेट थे. वहीं, दिसंबर 2021 तक 69,500 थे. बिजनेस कॉरेस्पॉन्डेंट खुद बैंक की तरह काम करते हैं. वे डिपॉजिट लेते हैं और बैंक की ओर से छोटे लोन भी दे सकते हैं.

पढ़ें : HDFC Bank Dividend 2023: एचडीएफसी बैंक को मार्च तिमाही में हुआ मुनाफा, शेयरहॉल्डर्स को देगी 1900 फीसदी डिविडेंड

Last Updated : Apr 15, 2023, 5:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.