ETV Bharat / business

Saving Tips: आमदनी कम है, फिर भी इस फॉर्मूले को अपनाएंगे तो बन सकते हैं लखपति - Best Retirement Saving Options

महंगाई और सेविंग के बीच तालमेल बैठाते हुए भविष्य के लिए अच्छी सेविंग कर पाना एक चुनौती है. खासकर नौकरी पेशा लोगों के लिए. अगर आपको भी समझ नहीं आता कि लिमिटेड सैलरी में सभी जरुरतों को पूरा करते हुए सेविंग कैसे करें. तो ये खबर आपके काम की है. इस रिपोर्ट में एक ऐसा फार्मूला बताया गया है जिसे फॉलो करके आप सेविंग के जरिए लखपति बन सकते हैं. पढ़ें पूरी खबर...

Saving Tips
सेविंग टिप्स
author img

By

Published : Jun 6, 2023, 2:24 PM IST

नई दिल्ली: बढ़ती महंगाई रुकने का नाम नहीं ले रही है. हम इसे रोक भी नहीं सकते हैं. लेकिन जो हमारे हाथ में है हम वो जरूर कर सकते हैं. महंगाई और खर्च के बीच एक ताल मेल बैठ सकते है, जिससे हमारा बजट न बिगड़े. कमाई के साथ-साथ बचत करने की कला आना भी जरूरी है. लेकिन बचत कैसे करें और कितनी करें, ताकि सभी जरुरतों को पूरी करते हुए, हम भविष्य के लिए बेहतर सेविंग कर सके. ये एक बड़ा सवाल है. आइये इस रिपोर्ट में जानते हैं इस सवाल का जवाब...

अगर आपके साथ भी सीमित आमदनी के साथ बचत और खर्च के बीच ताल-मेल बैठने की समस्या है तो 50:30:20 फॉर्मूला को अपना सकते है. ये फॉर्मूला हर किसी के लिए मददगार है. इसकी मदद से आप पैसों का अच्‍छे से मैनेजमेंट कर सकते हैं और अपने लिए अच्‍छा फंड जुटा सकते हैं. इससे आपकी लाइफ में सेविंग्‍स को लेकर कोई कमी नहीं होगी, साथ ही आपका बुढ़ापा भी मौज से कटेगा क्‍योंकि उस समय तक आपके पास अच्‍छा खासा अमाउंट मौजूद होगा.

क्या है 50:30:20 का फॉर्मूला
50:30:20 का फॉर्मूला वैसे तो सभी लोगों पर काम करता है. लेकिन नौकरीपेशा वाले लोग या एक निश्चित आमदनी से घर चलाने वालों के लिए यह ज्यादा फायदेमंद है. इस फॉर्मूले के तहत आपको अपनी कमाई तीन हिस्‍सों में बांटनी होती है. 50 फीसदी हिस्‍सा घर के जरूरी काम पर खर्च से जुड़ा है. जैसे मकान का किराया, घर का राशन और कपड़े आदि. 30 फीसदी हिस्‍सा उन चीजों पर खर्च करें जो आपके शौक को पूरा करने से जुड़ी हैं और लाइफ को थोड़ा मनोरंजक बनाने में मददगार है. जैसे परिवार के साथ कहीं बाहर घूमने जाना, मूवी देखने जाने, बाहर खाना पीना या कोई एक्‍सट्रा खर्च जो घर के खर्चों के अलावा बहुत जरूरी हो. लेकिन कीसी भी हाल में आपको अपने कमाई का 20 फीसदी हिस्‍सा बचाना चाहिए, और इसे कहीं निवेश करना चाहिए.

इसे एक उदाहरण से समझें-
मान लीजिए कि आप हर महीने 20000 रुपए कमाते हैं, इसका 50 फीसदी यानी 10000 रुपए घर के जरूरी खर्चों के लिए निकाल लें. 20 फीसदी के हिसाब से 6000 रुपए अन्‍य अतिरिक्‍त खर्चों या शौक को पूरा करने के लिए निकाल लीजिए. इस तरह 16 हजार रुपए महीने के आप अपने हिसाब से जरूरत के लिए खर्च कर सकते हैं. बचे 20 फीसदी हिस्से के रूप में आपको सिर्फ 4000 रुपए बचाने हैं. इन रुपयों को किसी ऐसी जगह पर निवेश करें, जहां से आपको बेहतर मुनाफा मिल सके.

Saving Tips
महंगाई और सेविंग के बीच तालमेल बैठाने के लिए सेविंग टिप्स

4000 रुपये के निवेश पर बन सकते हैं लखपति
आज के समय में इंवेस्टमेंट के कई ऐसे साधन मौजूद हैं, जहां से आपको अच्‍छा रिटर्न मिल सकता है. लेकिन सबसे ज्‍यादा पसंदीदा स्‍कीम है Systematic Investment Plan (SIP). अगर आप इसमें 4000 रुपये की मंथली SIP शुरू करते हैं तो 5 साल में 2,40,000 रुपये निवेश करेंगे. 12 फीसदी (15 फीसदी की भी उम्मीद) रिटर्न के हिसाब से 28,800 रुपये इंटरेस्ट मिलेगा और कुल जमा राशि 2,68,800 रुपए मिलेंगे. वहीं, अगल आप समयावधि बढ़ाकर 10 साल के लिए जमा करते हैं तो कुल 5,37,600 रुपए प्राप्‍त होंगे.

वहीं, अगर आप 20 सालों के लिए इंवेस्टमेंट करते हैं तो आपको 10,75,200 रुपये मिलेंगे. SIP की खासियत ये है कि इसमें निवेश की राशि आप अपनी जरुरत के हिसाब से बढ़ा-घटा सकते हैं. इसमें कंपाउडिंग का फायदा भी मिलता है. वहीं, दूसरी तरफ जिनको गारंटीड रिटर्न चाहिए वो पीपीएफ में निवेश कर सकते हैं. ये स्‍कीम 15 सालों के लिए होती है और जरूरत के हिसाब से आप इसे बढ़वा भी सकते हैं. इन तरीकों से लंबे समय के लिए निवेश करके आप अच्‍छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं.

ये भी पढ़ें-

नई दिल्ली: बढ़ती महंगाई रुकने का नाम नहीं ले रही है. हम इसे रोक भी नहीं सकते हैं. लेकिन जो हमारे हाथ में है हम वो जरूर कर सकते हैं. महंगाई और खर्च के बीच एक ताल मेल बैठ सकते है, जिससे हमारा बजट न बिगड़े. कमाई के साथ-साथ बचत करने की कला आना भी जरूरी है. लेकिन बचत कैसे करें और कितनी करें, ताकि सभी जरुरतों को पूरी करते हुए, हम भविष्य के लिए बेहतर सेविंग कर सके. ये एक बड़ा सवाल है. आइये इस रिपोर्ट में जानते हैं इस सवाल का जवाब...

अगर आपके साथ भी सीमित आमदनी के साथ बचत और खर्च के बीच ताल-मेल बैठने की समस्या है तो 50:30:20 फॉर्मूला को अपना सकते है. ये फॉर्मूला हर किसी के लिए मददगार है. इसकी मदद से आप पैसों का अच्‍छे से मैनेजमेंट कर सकते हैं और अपने लिए अच्‍छा फंड जुटा सकते हैं. इससे आपकी लाइफ में सेविंग्‍स को लेकर कोई कमी नहीं होगी, साथ ही आपका बुढ़ापा भी मौज से कटेगा क्‍योंकि उस समय तक आपके पास अच्‍छा खासा अमाउंट मौजूद होगा.

क्या है 50:30:20 का फॉर्मूला
50:30:20 का फॉर्मूला वैसे तो सभी लोगों पर काम करता है. लेकिन नौकरीपेशा वाले लोग या एक निश्चित आमदनी से घर चलाने वालों के लिए यह ज्यादा फायदेमंद है. इस फॉर्मूले के तहत आपको अपनी कमाई तीन हिस्‍सों में बांटनी होती है. 50 फीसदी हिस्‍सा घर के जरूरी काम पर खर्च से जुड़ा है. जैसे मकान का किराया, घर का राशन और कपड़े आदि. 30 फीसदी हिस्‍सा उन चीजों पर खर्च करें जो आपके शौक को पूरा करने से जुड़ी हैं और लाइफ को थोड़ा मनोरंजक बनाने में मददगार है. जैसे परिवार के साथ कहीं बाहर घूमने जाना, मूवी देखने जाने, बाहर खाना पीना या कोई एक्‍सट्रा खर्च जो घर के खर्चों के अलावा बहुत जरूरी हो. लेकिन कीसी भी हाल में आपको अपने कमाई का 20 फीसदी हिस्‍सा बचाना चाहिए, और इसे कहीं निवेश करना चाहिए.

इसे एक उदाहरण से समझें-
मान लीजिए कि आप हर महीने 20000 रुपए कमाते हैं, इसका 50 फीसदी यानी 10000 रुपए घर के जरूरी खर्चों के लिए निकाल लें. 20 फीसदी के हिसाब से 6000 रुपए अन्‍य अतिरिक्‍त खर्चों या शौक को पूरा करने के लिए निकाल लीजिए. इस तरह 16 हजार रुपए महीने के आप अपने हिसाब से जरूरत के लिए खर्च कर सकते हैं. बचे 20 फीसदी हिस्से के रूप में आपको सिर्फ 4000 रुपए बचाने हैं. इन रुपयों को किसी ऐसी जगह पर निवेश करें, जहां से आपको बेहतर मुनाफा मिल सके.

Saving Tips
महंगाई और सेविंग के बीच तालमेल बैठाने के लिए सेविंग टिप्स

4000 रुपये के निवेश पर बन सकते हैं लखपति
आज के समय में इंवेस्टमेंट के कई ऐसे साधन मौजूद हैं, जहां से आपको अच्‍छा रिटर्न मिल सकता है. लेकिन सबसे ज्‍यादा पसंदीदा स्‍कीम है Systematic Investment Plan (SIP). अगर आप इसमें 4000 रुपये की मंथली SIP शुरू करते हैं तो 5 साल में 2,40,000 रुपये निवेश करेंगे. 12 फीसदी (15 फीसदी की भी उम्मीद) रिटर्न के हिसाब से 28,800 रुपये इंटरेस्ट मिलेगा और कुल जमा राशि 2,68,800 रुपए मिलेंगे. वहीं, अगल आप समयावधि बढ़ाकर 10 साल के लिए जमा करते हैं तो कुल 5,37,600 रुपए प्राप्‍त होंगे.

वहीं, अगर आप 20 सालों के लिए इंवेस्टमेंट करते हैं तो आपको 10,75,200 रुपये मिलेंगे. SIP की खासियत ये है कि इसमें निवेश की राशि आप अपनी जरुरत के हिसाब से बढ़ा-घटा सकते हैं. इसमें कंपाउडिंग का फायदा भी मिलता है. वहीं, दूसरी तरफ जिनको गारंटीड रिटर्न चाहिए वो पीपीएफ में निवेश कर सकते हैं. ये स्‍कीम 15 सालों के लिए होती है और जरूरत के हिसाब से आप इसे बढ़वा भी सकते हैं. इन तरीकों से लंबे समय के लिए निवेश करके आप अच्‍छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.