मुंबई: सहारा मैरीटाइम शेयर की कीमत ने आज बीएसई एसएमई पर धीमी शुरुआत की. बीएसई एसएमई पर सहारा मैरीटाइम लिमिटेड का शेयर प्राइस 81 रुपये पर लिस्ट हुआ था, जो इसके इश्यू प्राइस के बराबर है. बाद में स्टॉक गिरकर बीएसई पर 79.15 रुपये पर आ गया, जो इसके इश्यू प्राइस 81 रुपये प्रति शेयर से 2.3 प्रतिशत कम है. बता दें, पिछले सप्ताह सहारा मैरीटाइम लिमिटेड के आइपीओ को 22 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब किया गया था.
निवेशकों से मिली थी जबरदस्त प्रतिक्रिया
18 दिसंबर को सदस्यता के लिए इस कंपना का आइपीओ खुला था और 20 दिसंबर को बंद हुआ था. निवेशकों से सहारा मैरीटाइम लिमिटेड ने इस IPO के जरिए लगभग 6.88 करोड़ रुपये जुटाए थे. एसएमई आईपीओ को निवेशकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली थी. 2009 में स्थापित सहारा मैरीटाइम लिमिटेड, एक गैर-सरकारी संगठन, समुद्री आवश्यकताओं के लिए परिवहन, भंडारण और संचार सेवाओं में माहिर है.
कंपनी को हुआ मुनाफा
सहारा मैरीटाइम लिमिटेड कंपनी लॉजिस्टिक्स सेवाएं, परिवहन प्रबंधन सेवाएं, माल ढुलाई संबंधी सेवाएं देती है. FY22 के मुकाबले कंपनी ने FY23 में कंपनी ने 26.11 करोड़ रुपये का राजस्व दर्ज किया. FY22 में कंपनी का राजस्व दर्ज 21.04 करोड़ रुपये था. पिछले साल 52.35 लाख रुपये के मुकाबले वित्तीय वर्ष के लिए शुद्ध लाभ 1.21 करोड़ रुपये रहा.