मुंबई: अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में गुरुवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया अपने ऐतिहासिक निचले स्तर से उबरा और 20 पैसे सुधरकर 79.85 प्रति डॉलर पर बंद हुआ. इस तेजी का कारण कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट और विदेशी पूंजी का निवेश बढ़ना है. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 80.03 प्रति डॉलर पर कमजोर खुला और कारोबार के दौरान यह 80.06 के निचले स्तर को छू गया. कारोबार के दौरान रुपये की हानि कुछ कम हुई और कारोबार के अंत में रुपया अपने पिछले बंद भाव के मुकाबले 20 पैसे की तेजी के साथ 79.85 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ.
बुधवार को आयातकों की भारी डॉलर मांग के कारण रुपया पहली बार 80 प्रति डॉलर के स्तर से नीचे बंद हुआ था. दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के समक्ष डॉलर की मजबूती को आंकने वाला डॉलर सूचकांक 0.04 प्रतिशत घटकर 107.03 अंक रह गया. इसके अलावा वैश्विक मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 4.46 प्रतिशत घटकर 102.15 डॉलर प्रति बैरल रह गया.
(पीटीआई-भाषा)