ETV Bharat / business

अन्य मुद्राओं की तुलना में रुपया कहीं बेहतर स्थिति में: सीतारमण

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि रुपया अन्य मुद्राओं के मुकाबले बेहतर स्थिति में है. उन्होंने यह भी कहा कि हम वैश्वीकृत अर्थव्यवस्था का हिस्सा हैं. गौरतलब है कि डॉलर के मुकाबले रुपया लगातार गिर रहा है. बुधवार को रुपया गिरकर 79 प्रति डॉलर के सर्वकालिक निचले स्तर पहुंच गया.

Rupee in better position other currencies
रुपया अन्य मुद्रा से बेहतर स्थिति में
author img

By

Published : Jun 30, 2022, 4:20 PM IST

Updated : Jun 30, 2022, 5:25 PM IST

नई दिल्ली: अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया के मूल्य में लगातार आ रही गिरावट के बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को कहा कि भारतीय मुद्रा दुनिया की अन्य मुद्राओं की तुलना में डॉलर के बरक्स कहीं बेहतर स्थिति में है. सीतारमण ने नई दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान रुपये की गिरती कीमत के बारे में पूछे जाने पर कहा, 'हम कुछ हद तक बेहतर स्थिति में हैं. हम एक बंद अर्थव्यवस्था नहीं हैं. हम वैश्वीकृत अर्थव्यवस्था का हिस्सा हैं. ऐसे में वैश्विक घटनाक्रम का हम पर असर पड़ेगा.'

डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत लगातार गिरती जा रही है. बुधवार को यह 79 प्रति डॉलर के मनोवैज्ञानिक स्तर से भी नीचे गिर गया. यह रुपये का अबतक का सर्वकालिक निचला स्तर है. रूस-यूक्रेन युद्ध छिड़ने के बाद से आर्थिक वृद्धि को लेकर चिंताएं बढ़ने, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतें बढ़ने, मुद्रास्फीति के स्तर में हो रही वृद्धि और केंद्रीय बैंकों के ब्याज दरें बढ़ाने के रुख से डॉलर के मुकाबले दुनिया की अधिकांश प्रमुख मुद्राओं की स्थिति कमजोर होती जा रही है.

यह भी पढ़ें-कारोबार सुगमता रैंकिंग में आंध्र प्रदेश, गुजरात समेत सात राज्य सबसे सफल प्रदेशों की सूची में शामिल

यूक्रेन के खिलाफ रूस का हमला शुरू होने के बाद से भारतीय रिजर्व बैंक ने रुपये को समर्थन देने के लिए अपने विदेशी मुद्रा भंडार का इस्तेमाल किया है. इस वजह से 25 फरवरी के बाद से भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में 40.94 अरब डॉलर की गिरावट आ चुकी है. पिछले हफ्ते रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर माइकल डी पात्रा ने कहा था कि केंद्रीय बैंक रुपये में ज्यादा उतार-चढ़ाव नहीं होने देगा और हाल में भारतीय मुद्रा को सबसे कम नुकसान उठाना पड़ा है.

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली: अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया के मूल्य में लगातार आ रही गिरावट के बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को कहा कि भारतीय मुद्रा दुनिया की अन्य मुद्राओं की तुलना में डॉलर के बरक्स कहीं बेहतर स्थिति में है. सीतारमण ने नई दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान रुपये की गिरती कीमत के बारे में पूछे जाने पर कहा, 'हम कुछ हद तक बेहतर स्थिति में हैं. हम एक बंद अर्थव्यवस्था नहीं हैं. हम वैश्वीकृत अर्थव्यवस्था का हिस्सा हैं. ऐसे में वैश्विक घटनाक्रम का हम पर असर पड़ेगा.'

डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत लगातार गिरती जा रही है. बुधवार को यह 79 प्रति डॉलर के मनोवैज्ञानिक स्तर से भी नीचे गिर गया. यह रुपये का अबतक का सर्वकालिक निचला स्तर है. रूस-यूक्रेन युद्ध छिड़ने के बाद से आर्थिक वृद्धि को लेकर चिंताएं बढ़ने, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतें बढ़ने, मुद्रास्फीति के स्तर में हो रही वृद्धि और केंद्रीय बैंकों के ब्याज दरें बढ़ाने के रुख से डॉलर के मुकाबले दुनिया की अधिकांश प्रमुख मुद्राओं की स्थिति कमजोर होती जा रही है.

यह भी पढ़ें-कारोबार सुगमता रैंकिंग में आंध्र प्रदेश, गुजरात समेत सात राज्य सबसे सफल प्रदेशों की सूची में शामिल

यूक्रेन के खिलाफ रूस का हमला शुरू होने के बाद से भारतीय रिजर्व बैंक ने रुपये को समर्थन देने के लिए अपने विदेशी मुद्रा भंडार का इस्तेमाल किया है. इस वजह से 25 फरवरी के बाद से भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में 40.94 अरब डॉलर की गिरावट आ चुकी है. पिछले हफ्ते रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर माइकल डी पात्रा ने कहा था कि केंद्रीय बैंक रुपये में ज्यादा उतार-चढ़ाव नहीं होने देगा और हाल में भारतीय मुद्रा को सबसे कम नुकसान उठाना पड़ा है.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Jun 30, 2022, 5:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.