मुंबई : विदेशी कोषों की लगातार बिकवाली से निवेशकों की भावनाएं प्रभावित हुईं, जिसके चलते रुपया सोमवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले नौ पैसे की गिरावट के साथ 79.03 पर आ गया. विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि कच्चे तेल की कीमतों में कमजोरी से रुपये की गिरावट सीमित हुई. उन्होंने कहा कि हालांकि भारत और विश्व स्तर पर मुद्रास्फीति और वृद्धि की चिंताओं के चलते स्थानीय मुद्रा पर दबाव है.
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 78.97 पर खुला, और आगे कमजोर रुख के साथ 79.03 पर आ गया. इस तरह रुपया पिछले बंद के मुकाबले नौ पैसे कमजोर था. रुपया पिछले सत्र में शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 78.94 पर बंद हुआ था.
इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 105.14 पर था. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.08 प्रतिशत गिरकर 111.54 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर आ गया. शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार को शुद्ध रूप से 2,324.74 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.
ये भी पढ़ें - रुपया 79 के पार, 18 पैसे टूटकर नए सर्वकालिक निचले स्तर पर
(पीटीआई-भाषा)