नई दिल्ली : मुख्य टिकट निरीक्षक रोजलिन अरोकिया मैरी भारतीय रेलवे में सबसे अधिक कमाई करने वाली महिला टिकट चेकिंग कर्मचारी बन गई हैं. रेलवे के अनुसार रोजलिन अरोकिया मैरी ने अपनी ड्यूटी करते हुए 1.03 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूला है. इसके साथ ही वह रेलवे में सबसे अधिक कमाई करने वाली महिला टिकट चेकिंग कर्मचारी बन गई हैं.
सबसे अधिक जुर्माना वसूलने वाली महिला
रेल मंत्रालय ने बुधवार को इसकी जानकारी देते हुए ट्वीट कर कहा, अपने कर्तव्यों के प्रति दृढ़ प्रतिबद्धता दिखाते हुए दक्षिणी रेलवे की मुख्य टिकट निरीक्षक रोजलीन अरोकिया मैरी, भारतीय रेलवे के टिकट-जांच कर्मचारियों में बिना टिकट वाले यात्रियों से 1.03 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूलने वाली पहली महिला बन गई हैं. गौरतलब है कि रेलवे के चेन्नई डिवीजन के तीन टिकट चेकर्स ने विशेष, मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों सहित विभिन्न ट्रेनों में अपने सघन टिकट जांच अभियान के माध्यम से बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों से 1 करोड़ रुपए से अधिक की राशि एकत्र की है.
-
Showing resolute commitment to her duties, Smt.Rosaline Arokia Mary, CTI (Chief Ticket Inspector) of @GMSRailway, becomes the first woman on the ticket-checking staff of Indian Railways to collect fines of Rs. 1.03 crore from irregular/non-ticketed travellers. pic.twitter.com/VxGJcjL9t5
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) March 22, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Showing resolute commitment to her duties, Smt.Rosaline Arokia Mary, CTI (Chief Ticket Inspector) of @GMSRailway, becomes the first woman on the ticket-checking staff of Indian Railways to collect fines of Rs. 1.03 crore from irregular/non-ticketed travellers. pic.twitter.com/VxGJcjL9t5
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) March 22, 2023Showing resolute commitment to her duties, Smt.Rosaline Arokia Mary, CTI (Chief Ticket Inspector) of @GMSRailway, becomes the first woman on the ticket-checking staff of Indian Railways to collect fines of Rs. 1.03 crore from irregular/non-ticketed travellers. pic.twitter.com/VxGJcjL9t5
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) March 22, 2023
सबसे अधिक जुर्माना वसूलने का रिकार्ड
उप मुख्य टिकट निरीक्षक एस. नंद कुमार ने बिना टिकट यात्रा करने वाले 27,787 व्यक्तियों से 1.55 करोड़ रुपए का उच्चतम जुमार्ना वसूल किया है, जोकि रिकॉर्ड बुक में दर्ज हो गया है. वहीं शक्तिवेल, वरिष्ठ टिकट परीक्षक, जो दक्षिण रेलवे की टीम के एक पेशेवर बास्केटबॉल खिलाड़ी भी हैं, उन्होंने एक करोड़ क्लब में शामिल होकर 1.10 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूल किया है.
इसके बाद तीसरे स्थान पर मुख्य टिकट निरीक्षक, रोजलिन अरोकिया मैरी रही. उन्होंने ने 1.03 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूल किया है. जिससे वह भारतीय रेलवे में सबसे अधिक कमाई करने वाली महिला टिकट चेकिंग कर्मचारी बन गई हैं.
(आईएएनएस)