चेन्नई : रेनॉ-निसान गठजोड़ भारत में ईवी सहित और अधिक मॉडल बनाने के लिए रिसर्च और डेवलपमेंट (R&D) में 600 मिलियन डॉलर का निवेश करेगा. भारतीय रुपए में इसकी कीमत 5,300 करोड़ रुपये हुए. रेनॉ-निसान के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी है. रेनॉ-निसान गठबंधन ने नए निवेश के लिए तमिलनाडु सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया है.
निवेश से 2000 नौकरियों के अवसर
नए निवेश की घोषणा करते हुए निसान मोटर कंपनी के निदेशक और मुख्य परिचालन अधिकारी अश्वनी गुप्ता ने कहा कि गठबंधन नई परियोजनाओं में 600 मिलियन डॉलर या 5,300 करोड़ रुपये का निवेश करेगा. उन्होंने कहा कि नए निवेश से महिंद्रा वल्र्ड सिटी में रेनॉ निसान आरएंडडी में 2,000 नौकरियां पैदा होंगी.
रेनॉ-निसान छह नए मॉडल ला रहा
गुप्ता ने यह भी कहा कि गठबंधन का भारत में विनिर्माण संयुक्त उद्यम रेनॉ-निसान ऑटोमोटिव इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का प्लांट यहां पास है. जो इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) सहित छह नए मॉडल पेश करेगा. गुप्ता ने यह भी कहा कि निर्यात बाजारों के लिए लेफ्ट हैंड ड्राइव सहित मॉडल मैग्नाइट में अतिरिक्त निवेश किया जाएगा. नए निवेश से कार संयंत्र का उपयोग 80 प्रतिशत तक बढ़ जाएगा.
2025 तक रिनेवल एनर्जी से चलेगा प्लांट
Renault-Nissan कंपनी भी रिनेवल एनर्जी की तरफ रुख कर रही है. गुप्ता ने कहा कि कंपनी 2025 तक पूरा प्लांट अक्षय ऊर्जा यानि रिनेवल एनर्जी से संचालित करने का लक्ष्य रखा है. उन्होंने यह भी कहा कि दोनों साझेदार यहां अपनी शेयरधारिता का पुनर्गठन कर रहे हैं. गौरतलब है कि देश और दुनिया अब इलेक्ट्रिक गाड़ियों की तरफ भी रख कर रही हैं.
(आईएएनएस)
पढ़ें : Auto Expo 2023: ओमेगा सेकी मोबिलिटी ने इलेक्ट्रिक ट्रक सहित पैसेंजर वाहन किया लॉन्च