नई दिल्ली: राष्ट्रीय सांख्यकीय कार्यालय (एनएसओ) के जारी आकड़ों के मुताबिक खुदरा महंगाई घटकर एक साल के निचले स्तर पर आ गई है. साथ ही देश का औद्योगिक उत्पादन भी बढ़कर पांच महीने शीर्ष पर पहुंच गया है. NSO के आकड़ों के अनुसार खाने-पीने की चीजों की कीमत में आई गिरावट की वजह से खुदरा महंगाई दिसंबर 2022 में कम होकर 5.72 फीसदी रह गया है. दिसंबर 2021 में यह आकड़ा 5.66 फीसदी था. खाद्य पदार्थों की कीमतों में नरमी से Consumer Price Index (CPI) आधारित महंगाई पिछले साल नवंबर में घटकर 11 महीने के निचले स्तर 5.88 फीसदी पर आ गई थी.
RBI की मॉनिट्री प़लिसी का असर, लगातार दूसरे महीने महंगाई से मिली राहत
खुदरा महंगाई के मोर्चे पर आरबीआई को लगातार दूसरे महीने राहत मिली है. सीपीआई महंगाई जनवरी 2022 में अक्टूबर तक लगातार केंद्रीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के 6 फीसदी की ऊपरी सीमा से अधिक रही थी. नवम्बर में यह पहली बार घटकर 6 फीसदी से नीचे आई. दिसबर में इसमें और नरमी आई है. गौरतलब है कि आरबीआई एक्ट के तहत महंगाई की आदर्श दर 2-6 प्रतिशत है. महंगाई पर नियंत्रण पाने के लिए आरबीआई लगातार अपने मैद्रिक नीति में बदलाव कर रहा था. पिछले महीने आरबीआई ने 0.35 फीसदी से रेपो रेट को बढ़ाया था. आरबीआई ने लगातार पांचवीं बार ब्याज दरों में इजाफा करते हुए 2.25 बेसिस पॉवइंट का रेपो रेट बढ़ाया था. हाल ही में, भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि बैंक मुद्रास्फीति के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखेगा.
विनिर्माण क्षेत्र पांच महीने के उच्च स्तर पर
विनिर्माण क्षेत्र के बेहतर प्रदर्शन से देश का औद्योगिक उत्पादन नवंबर 2022 में बढ़कर 7.1 फीसदी पर पहुंच गया. यह जून 2022 के बाद पांच महीने का उच्च स्तर है. उस दौरान आईआईपी की वृद्धी दर 12.6 फीसदी रही थी. अक्टूबर 2022 में इसमें 4.2 फीसदी की गिरावट आई थी. अक्टूबर में आईआईपी 4.2 फीसदी से गिर गया था, जबकि नवंबर में यह आकड़ा 7.1 फीसदी से बढ़ गया था. महंगाई कम होने के कारण वस्तुओं की डिमांड बढ़ेगी जिससे अर्थव्यवस्था में तेजा आने की उम्मीद है.
किस राज्य में कितनी महंगाई
छत्तीसगढ़ में 2.73 फीसदी की दर से सबसे कम महंगाई की दर रही. इसके बाद दिल्ली में 2.98 फीसदी, ओडिसा में 3.84 फीसदी और हिमाचल प्रदेश में महंगाई दर 3.94 फीसदी रही. वहीं बत करें कि किन राज्यों में महंगाई की दर सबसे ज्यादा है. इस लिस्ट में तेलंगाना 7.81 फीसदी महंगाई दर से लिस्ट में पहले नंबर पर है. इसके बाद मध्य प्रदेश में 6.96 फीसदी , उत्तर प्रदेश में 6.76 फीसदी मंहगाई रही.