नई दिल्ली : देश के अलग-अलग राज्यों में दिहाड़ी मजूदरों का कितना वेतन है, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने इससे संबंधित एक रिपोर्ट जारी की है. इसमें कई खुलासे किए गए हैं. इसके अनुसार पूरे देश में सबसे अधिक मजदूरी केरल में मिलती है, जबकि सबसे कम मजदूरी मध्य प्रदेश और गुजरात में है.
इस रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रत्येक 12 मिनट पर एक दिहाड़ी मजदूर आत्महत्या का शिकार हो जाता है. इसकी सबसे बड़ी वजह आर्थिक परेशानी है. ये आंकड़े 2021-22 के हैं. इस रिपोर्ट में बताया गया है कि खेत में काम करने वाले दिहाड़ी मजदूरों का औसत वेतन 323.2 रुपये है. केरल में ऐसे ही मजदूरों को 726.8 रुपये मिलते हैं, जबकि एमपी में 217.8 रुपये और गुजरात में 220.3 रुपये मिलते हैं. ओडिशा में 269.5 रु., त्रिपुरा में 270 रु., महाराष्ट्र में 284.2 रु. हैं. उत्तर प्रदेश में 288 रुपये मजदूरी है. केरल के बाद सबसे ज्यादा मजदूरी जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और तमिलनाडु में है.