ETV Bharat / business

चार साल बाद फिर से शुरू हो रहा है OYO, ऐप के जरिए कर सकेंगे बुकिंग - OYO application

OYO ने कंपनी के ऐप और वेबसाइट के जरिए अपने होटल की सेवाएं फिर से शुरू कर दी है. ओयो शुरुआती चरण में 30 रियल एस्टेट कंपनियों के साथ साझेदारी की है और 35 से अधिक होटलों में परिचालन शुरू किया है. पढ़ें पूरी खबर...( OYO hotel, OYO resumes self Operated hotel services, OYO has restarted its hotel services)

OYO resumes self Operated hotel services
चार साल बाद फिर से शुरू हो रहा है OYO
author img

By PTI

Published : Nov 28, 2023, 5:14 PM IST

Updated : Nov 28, 2023, 5:30 PM IST

नई दिल्ली : होटल क्षेत्र से जुड़ा प्रौद्योगिकी मंच OYO ने कंपनी के ऐप और वेबसाइट के जरिए अपने होटल की सेवाएं फिर से शुरू कर दी है. ये होटल ओयो प्रबंधित होंगे. कंपनी के बयान के अनुसार, कार्यक्रम के तहत ओयो भारतीय महानगरों में 200 प्रीमियम होटल के राजस्व हिस्सेदारी के आधार पर वार्षिक से दीर्घकालिक प्रबंधन अनुबंध करेगा. यह उसके शीर्ष होटल संचालकों को परिचालन उत्कृष्टता तथा ग्राहकों को बेहतर अनुभव देने में अपनी विशेषज्ञता का लाभ उठाने का अवसर देगा.

ओयो ने अपने स्व-संचालित होटल मॉडल को 2020 में कोविड-19 वैश्विक महामारी की पहली लहर की शुरुआत से ठीक पहले बंद कर दिया था. इसे अब तीन साल बाद फिर से शुरू किया जा रहा है. ये होटल ओयो स्वयं प्रबंधित करेगी. ओयो शुरुआती चरण में 30 रियल एस्टेट कंपनियों के साथ साझेदारी की है और 35 से अधिक होटलों में परिचालन शुरू किया है. ये होटल दिल्ली, बेंगलुरु, हैदराबाद, कोलकाता, गोवा, जयपुर, मुंबई, चेन्नई, पुणे, पुडुचेरी और वडोदरा जैसे प्रमुख शहरों में स्थित हैं.

OYO resumes self Operated hotel services
चार साल बाद फिर से शुरू हो रहा है OYO

ओयो के मुख्य व्यापार अधिकारी अनुज तेजपाल ने कहा कि हमें अपने शीर्ष होटल कारोबारियों से उत्साहजनक प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं. हम इस कार्यक्रम के तहत 200 होटल के मौजूदा लक्ष्य को बढ़ाने की योजना बना रहे हैं.

ये भी पढ़ें-

OYO Revenue : ओयो को वित्त वर्ष 2022-23 में 5,700 करोड़ रुपये कमाई की उम्मीद

ओयो ने डेनमार्क की कंपनी Bornholmske Feriehuse का किया अधिग्रहण

नई दिल्ली : होटल क्षेत्र से जुड़ा प्रौद्योगिकी मंच OYO ने कंपनी के ऐप और वेबसाइट के जरिए अपने होटल की सेवाएं फिर से शुरू कर दी है. ये होटल ओयो प्रबंधित होंगे. कंपनी के बयान के अनुसार, कार्यक्रम के तहत ओयो भारतीय महानगरों में 200 प्रीमियम होटल के राजस्व हिस्सेदारी के आधार पर वार्षिक से दीर्घकालिक प्रबंधन अनुबंध करेगा. यह उसके शीर्ष होटल संचालकों को परिचालन उत्कृष्टता तथा ग्राहकों को बेहतर अनुभव देने में अपनी विशेषज्ञता का लाभ उठाने का अवसर देगा.

ओयो ने अपने स्व-संचालित होटल मॉडल को 2020 में कोविड-19 वैश्विक महामारी की पहली लहर की शुरुआत से ठीक पहले बंद कर दिया था. इसे अब तीन साल बाद फिर से शुरू किया जा रहा है. ये होटल ओयो स्वयं प्रबंधित करेगी. ओयो शुरुआती चरण में 30 रियल एस्टेट कंपनियों के साथ साझेदारी की है और 35 से अधिक होटलों में परिचालन शुरू किया है. ये होटल दिल्ली, बेंगलुरु, हैदराबाद, कोलकाता, गोवा, जयपुर, मुंबई, चेन्नई, पुणे, पुडुचेरी और वडोदरा जैसे प्रमुख शहरों में स्थित हैं.

OYO resumes self Operated hotel services
चार साल बाद फिर से शुरू हो रहा है OYO

ओयो के मुख्य व्यापार अधिकारी अनुज तेजपाल ने कहा कि हमें अपने शीर्ष होटल कारोबारियों से उत्साहजनक प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं. हम इस कार्यक्रम के तहत 200 होटल के मौजूदा लक्ष्य को बढ़ाने की योजना बना रहे हैं.

ये भी पढ़ें-

OYO Revenue : ओयो को वित्त वर्ष 2022-23 में 5,700 करोड़ रुपये कमाई की उम्मीद

ओयो ने डेनमार्क की कंपनी Bornholmske Feriehuse का किया अधिग्रहण

Last Updated : Nov 28, 2023, 5:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.