नई दिल्ली: भारत के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी भारत की सबसे मूल्यवान कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरपर्सन हैं. कंपनी का मार्केट कैप 16.64 ट्रिलियन रुपये से अधिक है. कंपनी की कई सहायक कंपनियां हैं जो कई क्षेत्रों में फैली हुई है. जिन क्षेत्रों में मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज की बड़ी उपस्थिति है उनमें से एक एनर्जी क्षेत्र है. अरबपति ग्रीन एनर्जी पर बड़ा दांव लगा रहे है और अब वह कथित तौर पर अपने अगले बड़े निवेश के लिए बड़े चीनी मिल संचालकों के साथ बातचीत कर रहे है.
मुकेश अंबानी का नया प्लान
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मुकेश अंबानी का टारगेट कंप्रेस बायोगैस (सीबीजी) का उत्पादन करने के लिए बड़ी चीनी मिलों से गन्ना प्रेस मिट्टी खरीदने वाले है. पिछले महीने, मुकेश अंबानी ने खुलासा किया था कि जब कंपनी की स्वदेशी विकसित तकनीक की बात आती है तो रिलायंस इंडस्ट्रीज भारत में सबसे बड़ी बायो एनर्जी उत्पादक बन गई है. रिलायंस बायो एनर्जी सहित नई एनर्जी में कई पहलों के साथ इस जिम्मेदारी को निभा रहा है. बता दें कि भारत में दुनिया में बायो एनर्जी का सबसे बड़ा उत्पादक बनने की क्षमता है. मुकेश अंबानी ने हाल ही में हुए कोलकाता के ग्लोबल बिजनेस समिट में कहा कि हमारा लक्ष्य अगले तीन सालों में 100 कंप्रेस बायोगैस (सीबीजी) प्लांट स्थापित करने का है, जो 5.5 मिलियन टन कृषि अवशेष और ऑर्गेनिक कचरे का खपत करेंगे.