ETV Bharat / business

6 करोड़ से अधिक EPFO सब्सक्राइबर के लिए खुशखबरी, PF पर मिलने वाला इंटरेस्ट रेट बढ़ा - EPFO Interest Rate Hike

केंद्र सरकार ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए कर्मचारी भविष्य निधि योजना (Employees Provident Fund Scheme) के तहत जमा पर 8.15 प्रतिशत ब्याज दर की पुष्टि कर दी है. पढ़ें पूरी खबर...

EPFO Interest Rate Hike
ईपीएफओ ब्याज दर में बढ़ोतरी
author img

By

Published : Jul 24, 2023, 3:54 PM IST

नई दिल्ली : कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने अपने खाताधारकों को एक बड़ी खुशखबरी दी है. इसके सब्सक्राइबर्स को अब पहले की तुलना में इंटरेस्ट रेट बढ़ाकर मिलेगा. दरअसल सरकार ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए कर्मचारी भविष्य निधि योजना के तहत जमा पर 8.15 प्रतिशत ब्याज दर की पुष्टि कर दी है.

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने 28 मार्च 2023 को 2022-23 के लिए कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) जमा पर 8.15 प्रतिशत की दर से ब्याज देने का फैसला किया था. इस तरह ईपीएफओ ने अपने छह करोड़ से अधिक सदस्यों के लिए ब्याज में मामूली बढ़ोतरी की, जो इससे पहले 8.10 प्रतिशत थी. सोमवार को जारी एक आधिकारिक आदेश के माध्यम से यह जानकारी दी गई है.अब ईपीएफओ के क्षेत्रीय कार्यालय ग्राहकों के खाते में ब्याज डालेंगे.

EPFO Interest Rate Hike
EPFO का जारी किया हुआ सर्कुलर

रिपोर्ट्स के मुताबिक, CBT की सिफारिश के बाद, ब्याज दर को वित्त मंत्रालय द्वारा नोटिफाई किया जाता है, तभी इसे EPFO मेंबर्स के खाते में जमा किया जा सकता है. आमतौर पर, ब्याज दर वित्त मंत्रालय द्वारा वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही में अधिसूचित की जाती है और ग्राहक FY23 की अधिसूचना का इंतजार कर रहे थे. अब ईपीएफओ के क्षेत्रीय कार्यालय ग्राहकों के खाते में ब्याज डालेंगे. ईपीएफओ ने मार्च 2022 में 2021-22 के लिए ईपीएफ जमा पर ब्याज दर को घटाकर 8.10 प्रतिशत कर दिया है. यह 1977-78 के बाद से सबसे कम ब्याज दर थी, जब ईपीएफ ब्याज दर आठ प्रतिशत थी.

ये भी पढ़ें-

(भाषा)

नई दिल्ली : कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने अपने खाताधारकों को एक बड़ी खुशखबरी दी है. इसके सब्सक्राइबर्स को अब पहले की तुलना में इंटरेस्ट रेट बढ़ाकर मिलेगा. दरअसल सरकार ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए कर्मचारी भविष्य निधि योजना के तहत जमा पर 8.15 प्रतिशत ब्याज दर की पुष्टि कर दी है.

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने 28 मार्च 2023 को 2022-23 के लिए कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) जमा पर 8.15 प्रतिशत की दर से ब्याज देने का फैसला किया था. इस तरह ईपीएफओ ने अपने छह करोड़ से अधिक सदस्यों के लिए ब्याज में मामूली बढ़ोतरी की, जो इससे पहले 8.10 प्रतिशत थी. सोमवार को जारी एक आधिकारिक आदेश के माध्यम से यह जानकारी दी गई है.अब ईपीएफओ के क्षेत्रीय कार्यालय ग्राहकों के खाते में ब्याज डालेंगे.

EPFO Interest Rate Hike
EPFO का जारी किया हुआ सर्कुलर

रिपोर्ट्स के मुताबिक, CBT की सिफारिश के बाद, ब्याज दर को वित्त मंत्रालय द्वारा नोटिफाई किया जाता है, तभी इसे EPFO मेंबर्स के खाते में जमा किया जा सकता है. आमतौर पर, ब्याज दर वित्त मंत्रालय द्वारा वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही में अधिसूचित की जाती है और ग्राहक FY23 की अधिसूचना का इंतजार कर रहे थे. अब ईपीएफओ के क्षेत्रीय कार्यालय ग्राहकों के खाते में ब्याज डालेंगे. ईपीएफओ ने मार्च 2022 में 2021-22 के लिए ईपीएफ जमा पर ब्याज दर को घटाकर 8.10 प्रतिशत कर दिया है. यह 1977-78 के बाद से सबसे कम ब्याज दर थी, जब ईपीएफ ब्याज दर आठ प्रतिशत थी.

ये भी पढ़ें-

(भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.