मुंबई: मुंबई में गिरगांव चौपाटी के पास चार मंजिला इमारत में आग लगने की घटना के बाद घटनास्थल से दो शव बरामद किये गये हैं. एक दमकल अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि रंगनेकर रोड पर स्थित गोमती भवन की तीसरी मंजिल पर शनिवार देर रात आग लग गई थी. आग लगने की सूटना पाकर दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद, लगभग छह घंटे बाद काबू पा लिया गया है, साथ ही तीसरी मंजिल के एक फ्लैट से दो शव बरामद किए गए है.
अधिकारियों ने बताया कि एक शव बेडरूम से मिला है और दूसरा शव शौचालय से बरामद हुए हैं. मृतकों में एक पुरुष और एक महिला के शव मिले है. वहीं, दमकल अधिकारी ने बताया कि जिस इमारत में आग लगी थी, वहां से तीन लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. दमकल की आठ गाड़ियों और छह जंबो टैंकरों ने घटनास्थल पर पहुंचकर रविवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे आग पर काबू पा लिया है. वहीं, आग लगने का कारणों का अभी पता नहीं चल सका है पुलिस मामले की जांच कर रही है.
सर्दी का मौसम शुरू होते ही आग लगने की घटनाएं बढ़ जाती हैं. बता दें, उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जनपद में शनिवार की रात सर्दी से बचाव के लिए जलाई गई आग की वजह से दर्दनाक हादसा हो गया. अलाव की चिंगारी से झोपड़ी में आग लग गई. इस दौरान सो रहे एक बच्ची और एक बच्चा जिंदा जल गए. वहीं, एक बच्ची और पिता गंभीर रूप से जल गए. उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल में बच्ची ने भी दम तोड़ दिया. पूरी घटना से गांव में शोक छाया है.मामला जसराना थाना क्षेत्र के गांव खडीत का है.