ETV Bharat / business

टॉप-10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में से 8 का Mcap 1.29 लाख करोड़ बढ़ा, सबसे ज्याद लाभ में रिलायंस इंडस्ट्रीज

टॉप 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में से आठ कामा र्केट कैप पिछले सप्ताह की छुट्टियों में 1,29,899.22 करोड़ रुपये बढ़ गया है. वहीं इक्विटी बेंचमार्क सूचकांकों ने तेज रैली दर्ज की. पढ़ें पूरी खबर... (market capitalization of nse listed companies, market capitalization of nse, HDFC Bank, LIC,Bharti Airtel, Hindustan Unilever, TCS, ICICI Bank, Infosys, ITC, State Bank of India)

Mcap of 8 out of top-10 most valuable companies
टॉप-10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में से 8 का Mcap 1.29 लाख करोड़ बढ़ा
author img

By PTI

Published : Dec 31, 2023, 1:58 PM IST

नई दिल्ली : सेंसेक्स की टॉप 10 में से आठ कंपनियों के मार्केट कैप में पिछले सप्ताह सामूहिक रूप से 1,29,899.22 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई. बीते कम कारोबारी सत्रों वाले सप्ताह में बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,133.3 अंकों के लाभ में रहा. सेंसेक्स 28 दिसंबर को 72,484.34 अंक के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंचा गया.

इन कंपनियों के बाजार हैसियत को जानिए
रिव्यू सप्ताह में रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, भारती एयरटेल, आईटीसी, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) और भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के मार्केट कैप में बढ़ोतरी हुई. वहीं टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) और इन्फोसिस की बाजार हैसियत घट गया. रिव्यू सप्ताह के दौरान एचडीएफसी बैंक का बाजार हैसियत सबसे अधिक 29,828.84 करोड़ रुपये बढ़कर 12,97,972.04 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. एलआईसी के मार्केट कैप में 25,426.49 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई और यह 5,27,062.06 करोड़ रुपये रहा.

भारती एयरटेल की बाजार हैसियत 24,510.96 करोड़ रुपये बढ़कर 5,80,645.54 करोड़ रुपये पर और हिंदुस्तान यूनिलीवर की 20,735.14 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 6,25,778.39 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है.

रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप टॉप पर
वहीं, रिलायंस इंडस्ट्रीज की बाजार हैसियत 13,633.07 करोड़ रुपये बढ़कर 17,48,827.92 करोड़ रुपये पर पहुंच गई. आईटीसी का मूल्यांकन 9,164.74 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 5,76,809.77 करोड़ रुपये हो गया. एसबीआई ने सप्ताह के दौरान 4,730.04 करोड़ रुपये जोड़े और इसका मार्केट कैप 5,72,915.46 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. आईसीआईसीआई बैंक का मूल्यांकन 1,869.94 करोड़ रुपये बढ़कर 6,98,965.47 करोड़ रुपये हो गया.

इस रुख के उलट टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 11,105.22 करोड़ रुपये घटकर 13,88,591.70 करोड़ रुपये रह गया. इन्फोसिस की बाजार हैसियत में 7,946.24 करोड़ रुपये की गिरावट आई और यह 6,40,351.80 करोड़ रुपये पर आ गई. टॉप 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही. उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, भारती एयरटेल, आईटीसी, एसबीआई और एलआईसी का स्थान रहा.

ये भी पढ़ें-

नई दिल्ली : सेंसेक्स की टॉप 10 में से आठ कंपनियों के मार्केट कैप में पिछले सप्ताह सामूहिक रूप से 1,29,899.22 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई. बीते कम कारोबारी सत्रों वाले सप्ताह में बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,133.3 अंकों के लाभ में रहा. सेंसेक्स 28 दिसंबर को 72,484.34 अंक के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंचा गया.

इन कंपनियों के बाजार हैसियत को जानिए
रिव्यू सप्ताह में रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, भारती एयरटेल, आईटीसी, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) और भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के मार्केट कैप में बढ़ोतरी हुई. वहीं टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) और इन्फोसिस की बाजार हैसियत घट गया. रिव्यू सप्ताह के दौरान एचडीएफसी बैंक का बाजार हैसियत सबसे अधिक 29,828.84 करोड़ रुपये बढ़कर 12,97,972.04 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. एलआईसी के मार्केट कैप में 25,426.49 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई और यह 5,27,062.06 करोड़ रुपये रहा.

भारती एयरटेल की बाजार हैसियत 24,510.96 करोड़ रुपये बढ़कर 5,80,645.54 करोड़ रुपये पर और हिंदुस्तान यूनिलीवर की 20,735.14 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 6,25,778.39 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है.

रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप टॉप पर
वहीं, रिलायंस इंडस्ट्रीज की बाजार हैसियत 13,633.07 करोड़ रुपये बढ़कर 17,48,827.92 करोड़ रुपये पर पहुंच गई. आईटीसी का मूल्यांकन 9,164.74 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 5,76,809.77 करोड़ रुपये हो गया. एसबीआई ने सप्ताह के दौरान 4,730.04 करोड़ रुपये जोड़े और इसका मार्केट कैप 5,72,915.46 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. आईसीआईसीआई बैंक का मूल्यांकन 1,869.94 करोड़ रुपये बढ़कर 6,98,965.47 करोड़ रुपये हो गया.

इस रुख के उलट टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 11,105.22 करोड़ रुपये घटकर 13,88,591.70 करोड़ रुपये रह गया. इन्फोसिस की बाजार हैसियत में 7,946.24 करोड़ रुपये की गिरावट आई और यह 6,40,351.80 करोड़ रुपये पर आ गई. टॉप 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही. उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, भारती एयरटेल, आईटीसी, एसबीआई और एलआईसी का स्थान रहा.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.