नई दिल्ली: कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) ने शादियों को लेकर रिपोर्ट जारी की है. रिपोर्ट में कहा गया है कि इस साल के दो महीने में लगभग 35 लाख शादियां होगी, जिसमें लगभग 4.25 लाख करोड़ रुपये के कारोबार किया जाएगा. इसके साथ ही अब तक का रिकॉर्ड बिजनेस होने की उम्मीद है. दिल्ली सहित देश भर के व्यापारी आने वाले शादी के मौसम के लिए कमर कस रहे हैं, जिसका पहला दौर 23 नवंबर से शुरू होकर 15 दिसंबर तक चलेगा. खास बात यह है कि केवल दिल्ली में इस सीजन में 3.5 लाख से अधिक शादियां होंगी, जिससे लगभग 1 लाख करोड़ रुपये का कारोबार होने की संभावना है.
गौरतलब है कि पिछले साल के अंत तक लगभग 32 लाख शादियां हुई थीं और सीएआईटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष (National President of CAIT) बी सी भरतिया ने बताया कि खर्च का अनुमान 3.75 लाख करोड़ रुपये का था. सीएआईटी (General Secretary of CAIT) के महासचिव प्रवीण ने कहा कि इस साल शादी के सीजन के 23 दिनों में, लगभग 6 लाख शादियों में प्रति शादी 3 लाख रुपये का अनुमानित खर्च होगा, जबकि लगभग 10 लाख शादियों में प्रति शादी लगभग 6 लाख रुपये खर्च होंगे.
वहीं, इस साल लगभग 12 लाख शादियों में प्रति शादी लगभग 10 लाख रुपये खर्च होंगे. 6 लाख शादियों में प्रति शादी 25 लाख रुपये खर्च होंगे. 50,000 शादियों में 50 लाख रुपये खर्च होंगे और 50,000 शादियों में 1 करोड़ रुपये या उससे अधिक का बजट होगा. बता दें कि शादी के सीजन का अगला चरण जनवरी से शुरू होगा और जुलाई तक जारी रहेगा.
इस शादी सीजन इवेंट मैनेजमेंट की भी बड़ी कमाई
भरतिया ने आगे कहा कि शादियों के सीजन में कारोबार की अच्छी संभावनाओं को देखते हुए देशभर के व्यापारियों ने व्यापक तैयारियां की हैं. ग्राहकों की संभावित भीड़ को देखते हुए व्यापारी अपने पास सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रख रहे हैं. इसका खर्च लगभग 20 फीसदी है. प्रत्येक विवाह में वर-वधू पक्ष को जाता है, जबकि 80 फीसदी खर्च विवाह को संपन्न कराने में काम करने वाली अन्य तीसरी एजेंसियों को जाता है. खंडेलवाल ने कहा कि दिल्ली सहित देशभर में शादी के लिए बैंक्वेट हॉल, होटल, खुले लॉन, सामुदायिक केंद्र, सार्वजनिक पार्क, फार्म हाउस और कई अन्य प्रकार के स्थान पूरी तरह से तैयार हैं.
हर शादी में सामान की खरीद के अलावा, टेंट डेकोरेटर, फूलों की सजावट, क्रॉकरी, खानपान सेवा, यात्रा सेवा, कैब सेवा, पेशेवर समूहों का स्वागत करने वाले, सब्जी विक्रेता, फोटोग्राफर, वीडियोग्राफर सहित कई और चीज भी शामिल होती हैं. इसमें शहनाई, डीजे, बैंड-बाजा, डीजे, जुलूस के लिए घोड़े, बग्घी, लाइट और कई और अन्य चीजों का बड़ा कारोबार होने की संभावना है. इसके साथ ही इवेंट मैनेजमेंट भी बड़ा बिजनेस कर सकती है