ETV Bharat / business

LayOffs 2023 News : जनवरी में 200 से ज्यादा कंपनियों में हुई छंटनी, चौकाने वाले हैं आंकड़े - नेशनल एसोसिएशन फॉर बिजनेस इकोनॉमिक्स

कोरोना संकट के बाद एक बार फिर से बड़े पैमाने पर छंटनी जारी है. अभी तक जनवरी में हजारों कर्मचारियों की छंटनी हो चुकी है. विशेषज्ञों के अनुसार अभी और छंटनी की संभावनाएं हैं. पढ़ें पूरी खबर.. employee lay off In January 2023.

LayOffs 2023 News
कर्मचारियों की छंटनी
author img

By

Published : Jan 30, 2023, 1:34 PM IST

Updated : Jan 30, 2023, 8:02 PM IST

नई दिल्ली : जनवरी के महीने की शुरुआत तकनीकी जगत के कर्मचारियों के लिए बेहद खराब रही है. वैश्विक स्तर पर जनवरी में औसतन प्रतिदिन 3,400 से अधिक तकनीकी कर्मचारियों की छंटनी की जा रही है. इस लिस्ट में माइक्रोसॉफ्ट और गूगल जैसी बड़ी टेक कंपनियां भी शामिल हैं. छंटनी ट्रैकिंग साइट लेयोफ्स डॉट एफवाईआई के आंकड़ों के अनुसार, जनवरी में अब तक 219 कंपनियों ने 68,000 से अधिक कर्मचारियों की छंटनी की है.

2022 में 1,000 से अधिक कंपनियों ने 154,336 कर्मचारियों की छंटनी की. 2022 की बड़े पैमाने पर टेक कर्मचारियों की छंटनी नए साल में जारी है. रिपोर्ट के अनुसार, 2023 में अधिकांश व्यावसायिक अर्थशास्त्रियों ने भविष्यवाणी की है कि उनकी कंपनियां आने वाले समय में पेरोल में कटौती कर सकती है. एक रिपोर्ट के अनुसार, नेशनल एसोसिएशन फॉर बिजनेस इकोनॉमिक्स (एनएबीई) द्वारा किए गए सर्वेक्षण में से केवल 12 प्रतिशत अर्थशास्त्रियों ने अनुमान लगाया है कि उनकी फर्मो में अगले तीन महीनों में रोजगार बढ़ेगा, जो इस गिरावट के 22 प्रतिशत से कम है.

नेशनल एसोसिएशन फॉर बिजनेस इकोनॉमिक्स (NBE) के अध्यक्ष जूलिया कोरोनाडो के मुताबिक, यह साल मंदी में प्रवेश करने जा रहा है, जो एक व्यापक चिंता का बिषय हैं. माइक्रोसॉफ्ट और गूगल जैसी और बड़ी टेक कंपनियों के चल रहे छंटनी के सीजन में शामिल होने के साथ, लगभग 3,000 तकनीकी कर्मचारियों को भारत समेत वैश्विक स्तर पर जनवरी में औसतन हर दिन छंटनी की है, जो बेहद गंभीर है. वैश्विक स्तर पर छंटनी के कारण एक ओर नौकरी गंवाने वाले कर्मचारी मानसिक रूप से परेशान हैं. वहीं कंपनी में कार्यरत कर्मचारी आने वाले समय में नौकरी खोने के डर से परेशान हैं.

नई दिल्ली : जनवरी के महीने की शुरुआत तकनीकी जगत के कर्मचारियों के लिए बेहद खराब रही है. वैश्विक स्तर पर जनवरी में औसतन प्रतिदिन 3,400 से अधिक तकनीकी कर्मचारियों की छंटनी की जा रही है. इस लिस्ट में माइक्रोसॉफ्ट और गूगल जैसी बड़ी टेक कंपनियां भी शामिल हैं. छंटनी ट्रैकिंग साइट लेयोफ्स डॉट एफवाईआई के आंकड़ों के अनुसार, जनवरी में अब तक 219 कंपनियों ने 68,000 से अधिक कर्मचारियों की छंटनी की है.

2022 में 1,000 से अधिक कंपनियों ने 154,336 कर्मचारियों की छंटनी की. 2022 की बड़े पैमाने पर टेक कर्मचारियों की छंटनी नए साल में जारी है. रिपोर्ट के अनुसार, 2023 में अधिकांश व्यावसायिक अर्थशास्त्रियों ने भविष्यवाणी की है कि उनकी कंपनियां आने वाले समय में पेरोल में कटौती कर सकती है. एक रिपोर्ट के अनुसार, नेशनल एसोसिएशन फॉर बिजनेस इकोनॉमिक्स (एनएबीई) द्वारा किए गए सर्वेक्षण में से केवल 12 प्रतिशत अर्थशास्त्रियों ने अनुमान लगाया है कि उनकी फर्मो में अगले तीन महीनों में रोजगार बढ़ेगा, जो इस गिरावट के 22 प्रतिशत से कम है.

नेशनल एसोसिएशन फॉर बिजनेस इकोनॉमिक्स (NBE) के अध्यक्ष जूलिया कोरोनाडो के मुताबिक, यह साल मंदी में प्रवेश करने जा रहा है, जो एक व्यापक चिंता का बिषय हैं. माइक्रोसॉफ्ट और गूगल जैसी और बड़ी टेक कंपनियों के चल रहे छंटनी के सीजन में शामिल होने के साथ, लगभग 3,000 तकनीकी कर्मचारियों को भारत समेत वैश्विक स्तर पर जनवरी में औसतन हर दिन छंटनी की है, जो बेहद गंभीर है. वैश्विक स्तर पर छंटनी के कारण एक ओर नौकरी गंवाने वाले कर्मचारी मानसिक रूप से परेशान हैं. वहीं कंपनी में कार्यरत कर्मचारी आने वाले समय में नौकरी खोने के डर से परेशान हैं.

(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें-LayOff News 2023 में भारी छंटनी के लिए रहें तैयार, अर्थशास्त्रियों की भविष्यवाणी

Last Updated : Jan 30, 2023, 8:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.