ETV Bharat / business

LIC Stock Performance : एलआईसी इंवेस्टर्स को लगा तगड़ा झटका, डूबे 2.40 लाख करोड़, जानें वजह - नुकसान होने का कारण

भारत के इतिहास में गेमचेंजर के रुप में बताया जाने वाला एलआईसी आईपीओ निवेशकों के लिए अशुभ साबित हुआ. एक साल में इस आईपीओ में निवेश करने वाले लोगों की पूंजी क्यों डूब गई, ऐसा क्या हुआ, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...

LIC Stock Performance
एलआईसी इंवेस्टर्स
author img

By

Published : May 18, 2023, 10:20 AM IST

Updated : May 18, 2023, 12:40 PM IST

नई दिल्ली : देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी LIC ने 17 मई 2022 को देश का सबसे बड़ा आईपीओ पेश किया था. जिसे इस साल 17 मई 2023 को लिस्ट हुए एक साल पूरा हो गया. एलआईसी ने 949 रुपये में अपने शेयरों को इश्यू किया था. लेकिन इनकी लिस्टिंग 9 फीसदी गिरावट के साथ 867.20 रुपये पर हुई थी. अब एक साल बाद इसमें पैसा लगाने वाले निवेशकों को तगड़ा झटका लगा है. इंवेस्टर्स के 2 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा पैसे डूब चुके हैं.

इंवेस्टर्स को हुआ लाखों- करोड़ों का नुकसान
भारतीय इतिहास के सबसे बड़े आईपीओ में बेहतर मुनाफा कमाने के लिए छोटे और बड़े निवेशकों ने अपनी पूंजी लगाई. जिस भाव पर उन्होंने निवेश किया था, मुनाफा तो छोड़िए उनकी खरीद भी नहीं निकल पाई. नुकसान से बचने के लिए कुछ निवेशक अपनी हिस्सेदारी बेचकर निकल गए, जबकि कुछ निवेशकों ने बेहतर भाव की आस में अपना निवेश बनाएं रखा. अब उन निवेशकों को एलआईसी आईपीओ लिस्टिंग के एक साल बाद जबरदस्त नुकसान हुआ है. एलआईसी के शेयर 40 फीसदी डाउन पर कारोबार कर रहे हैं. जिसके चलते इंवेस्टर्स को 2.40 लाख करोड़ का नुकसान हुआ है.

एलआईसी आईपीओ का प्राइस गिरने का असर इसके मार्केट कैप पर भी पड़ा है. LIC Market Capitalization घटकर 3.61 लाख करोड़ रुपये रह गया है. वहीं, अगर बात करें कंपनी के 52 सप्ताह के हाई शेयर प्राइस और लो लेवल कि तो कंपनी का शेयर 918 रुपये के उच्चस्तर पर पहुंचा था और 530.50 रुपये एलआईसी शेयर का लो लेवल रहा था. आज स्टॉक मार्केट में कंपनी का शेयर 571 रुपये पर ट्रेड कर रहा है.

पढ़ें : LIC के शेयरों की कमजोर शुरुआत, जानिए कितने पर हुआ लिस्ट

नुकसान होने का कारण
इंवेस्टर्स के भारी भरकम नुकसान के पीछे इंश्योरेस मार्केट की सुस्ती बताई जा रही है. बीते साल न सिर्फ एलआईसी बल्कि कई बीमा कंपनियों ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था. भारतीय जीवन बीमा निगम लिमिटेड (LIC) के अलावा ICICI Prudential Life Insurance कंपनी में 13 फीसदी और Max Financial Services में 8 फीसदी की गिरावट आई थी. इसके अलावा एलआईसी आईपीओ का लो-सब्सक्रिप्शन भी कंपनी के शेयरों के इस हाल के लिए जिम्मेदार है.

आपको बता दें कि LIC IPO पिछले साल 4 मई 2022 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था और 9 मई को बंद हुआ. इस IPO को लगभग तीन गुना सब्सक्रिप्शन मिला था. इसके जरिए सरकार ने इस LIC में अपनी साढ़े तीन फीसदी हिस्सेदारी बेची थी, जिससे सरकार को 20,577 करोड़ रुपये मिले थे. वहीं, IPO क्लोज होने के बाद 12 मई को बोली लगाने वालों को कंपनी के शेयर आवंटित किए गए थे.

पढ़ें : LIC के IPO का मूल्य 949 रुपये प्रति शेयर तय, 17 मई को होगी स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध

नई दिल्ली : देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी LIC ने 17 मई 2022 को देश का सबसे बड़ा आईपीओ पेश किया था. जिसे इस साल 17 मई 2023 को लिस्ट हुए एक साल पूरा हो गया. एलआईसी ने 949 रुपये में अपने शेयरों को इश्यू किया था. लेकिन इनकी लिस्टिंग 9 फीसदी गिरावट के साथ 867.20 रुपये पर हुई थी. अब एक साल बाद इसमें पैसा लगाने वाले निवेशकों को तगड़ा झटका लगा है. इंवेस्टर्स के 2 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा पैसे डूब चुके हैं.

इंवेस्टर्स को हुआ लाखों- करोड़ों का नुकसान
भारतीय इतिहास के सबसे बड़े आईपीओ में बेहतर मुनाफा कमाने के लिए छोटे और बड़े निवेशकों ने अपनी पूंजी लगाई. जिस भाव पर उन्होंने निवेश किया था, मुनाफा तो छोड़िए उनकी खरीद भी नहीं निकल पाई. नुकसान से बचने के लिए कुछ निवेशक अपनी हिस्सेदारी बेचकर निकल गए, जबकि कुछ निवेशकों ने बेहतर भाव की आस में अपना निवेश बनाएं रखा. अब उन निवेशकों को एलआईसी आईपीओ लिस्टिंग के एक साल बाद जबरदस्त नुकसान हुआ है. एलआईसी के शेयर 40 फीसदी डाउन पर कारोबार कर रहे हैं. जिसके चलते इंवेस्टर्स को 2.40 लाख करोड़ का नुकसान हुआ है.

एलआईसी आईपीओ का प्राइस गिरने का असर इसके मार्केट कैप पर भी पड़ा है. LIC Market Capitalization घटकर 3.61 लाख करोड़ रुपये रह गया है. वहीं, अगर बात करें कंपनी के 52 सप्ताह के हाई शेयर प्राइस और लो लेवल कि तो कंपनी का शेयर 918 रुपये के उच्चस्तर पर पहुंचा था और 530.50 रुपये एलआईसी शेयर का लो लेवल रहा था. आज स्टॉक मार्केट में कंपनी का शेयर 571 रुपये पर ट्रेड कर रहा है.

पढ़ें : LIC के शेयरों की कमजोर शुरुआत, जानिए कितने पर हुआ लिस्ट

नुकसान होने का कारण
इंवेस्टर्स के भारी भरकम नुकसान के पीछे इंश्योरेस मार्केट की सुस्ती बताई जा रही है. बीते साल न सिर्फ एलआईसी बल्कि कई बीमा कंपनियों ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था. भारतीय जीवन बीमा निगम लिमिटेड (LIC) के अलावा ICICI Prudential Life Insurance कंपनी में 13 फीसदी और Max Financial Services में 8 फीसदी की गिरावट आई थी. इसके अलावा एलआईसी आईपीओ का लो-सब्सक्रिप्शन भी कंपनी के शेयरों के इस हाल के लिए जिम्मेदार है.

आपको बता दें कि LIC IPO पिछले साल 4 मई 2022 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था और 9 मई को बंद हुआ. इस IPO को लगभग तीन गुना सब्सक्रिप्शन मिला था. इसके जरिए सरकार ने इस LIC में अपनी साढ़े तीन फीसदी हिस्सेदारी बेची थी, जिससे सरकार को 20,577 करोड़ रुपये मिले थे. वहीं, IPO क्लोज होने के बाद 12 मई को बोली लगाने वालों को कंपनी के शेयर आवंटित किए गए थे.

पढ़ें : LIC के IPO का मूल्य 949 रुपये प्रति शेयर तय, 17 मई को होगी स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध

Last Updated : May 18, 2023, 12:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.