ETV Bharat / business

Lemon Price : 200 रुपए किलो पहुंचा नींबू का दाम, गर्मी शुरू होते ही महंगी होने लगी सब्जियां

गर्मी के मौसम का आगाज हो चुका है, इसी के साथ सब्जियां भी अपना भाव बढ़ाने लगी हैं. इसमें सबसे ऊपर है नींबू. गर्मी की शुरूआत के साथ ही इसकी मांग बढ़ने लगती है. बढ़ती मांग के अनुसार इसकी कीमते आसमान छूने लगती है Lemon Price in summer. लेकिन ऐसा क्यों होता है जानें इस रिपोर्ट में.

Lemon Price
गर्मी में नींबू के दाम
author img

By

Published : Mar 16, 2023, 2:11 PM IST

नोएडा : गर्मी की शुरूआत होते ही नींबू की डिमांड बढ़ जाती है और डिमांड बढ़ते ही इसके दाम आसमान पर पहुंच गए हैं. एनसीआर में रिटेल मार्केट में नींबू के दाम 200 रूपए प्रति किलो के पास पहुंच गए हैं. जबकि थोक व्यापारी इसे 150 से 160 रूपए प्रति किलो के दाम पर खुदरा व्यापारियों को बेच रहे हैं. सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि इस समय नींबू का बाजार में आवक कम है और गर्मी शुरू होते ही डिमांड भी बढ़ जाती है. इसीलिए नींबू महंगा होना शुरू हो गय है.

मांग के अनुसार सप्लाई न होने से बढ़ी कीमत: नोएडा के सेक्टर 12 में सब्जी विक्रेता मयन राठौर का कहना है कि इस समय गर्मी शुरू होते ही नींबू की डिमांड ज्यादा हो जाती है लेकिन उस हिसाब से उसकी सप्लाई मार्केट में नहीं हो पाती, इसीलिए नींबू के दाम आसमान पर पहुंच जाते हैं. उन्होंने बताया कि अभी फिलहाल नींबू के दाम 200 रूपए प्रति किलो के आसपास चल रहे हैं. उन्होंने बताया कि इस समय पेड़ों पर भी नींबू सूख जाते हैं. सही तरीके से पानी ना मिलने और गर्मी धीरे-धीरे बढ़ने के कारण उनकी पैदावार भी कम हो रही है. इसीलिए नींबू की सप्लाई में कमी आ जाती है.

फिलहाल यह उम्मीद की जा रही है कि आने वाले कुछ दिनों तक नींबू और अन्य सब्जियों के दाम भी इसी तरह बने रहेंगे. लेकिन जल्द ही इसे कंट्रोल करने का प्रयास किया जा रहा है. फिर भी आम आदमी की पहुंच से नींबू और कुछ अन्य सब्जियां दूर होती जा रही हैं.
(आईएएनएस)
पढ़ें : नींबू-मिर्च ने उतारी सबकी नजर, अब उसे ही लग गयी मंहगाई की नजर

पढ़ें : जानिए किस कारण बढ़ रहे नींबू के दाम, यहां खरीद सकते हैं सस्ता

नोएडा : गर्मी की शुरूआत होते ही नींबू की डिमांड बढ़ जाती है और डिमांड बढ़ते ही इसके दाम आसमान पर पहुंच गए हैं. एनसीआर में रिटेल मार्केट में नींबू के दाम 200 रूपए प्रति किलो के पास पहुंच गए हैं. जबकि थोक व्यापारी इसे 150 से 160 रूपए प्रति किलो के दाम पर खुदरा व्यापारियों को बेच रहे हैं. सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि इस समय नींबू का बाजार में आवक कम है और गर्मी शुरू होते ही डिमांड भी बढ़ जाती है. इसीलिए नींबू महंगा होना शुरू हो गय है.

मांग के अनुसार सप्लाई न होने से बढ़ी कीमत: नोएडा के सेक्टर 12 में सब्जी विक्रेता मयन राठौर का कहना है कि इस समय गर्मी शुरू होते ही नींबू की डिमांड ज्यादा हो जाती है लेकिन उस हिसाब से उसकी सप्लाई मार्केट में नहीं हो पाती, इसीलिए नींबू के दाम आसमान पर पहुंच जाते हैं. उन्होंने बताया कि अभी फिलहाल नींबू के दाम 200 रूपए प्रति किलो के आसपास चल रहे हैं. उन्होंने बताया कि इस समय पेड़ों पर भी नींबू सूख जाते हैं. सही तरीके से पानी ना मिलने और गर्मी धीरे-धीरे बढ़ने के कारण उनकी पैदावार भी कम हो रही है. इसीलिए नींबू की सप्लाई में कमी आ जाती है.

फिलहाल यह उम्मीद की जा रही है कि आने वाले कुछ दिनों तक नींबू और अन्य सब्जियों के दाम भी इसी तरह बने रहेंगे. लेकिन जल्द ही इसे कंट्रोल करने का प्रयास किया जा रहा है. फिर भी आम आदमी की पहुंच से नींबू और कुछ अन्य सब्जियां दूर होती जा रही हैं.
(आईएएनएस)
पढ़ें : नींबू-मिर्च ने उतारी सबकी नजर, अब उसे ही लग गयी मंहगाई की नजर

पढ़ें : जानिए किस कारण बढ़ रहे नींबू के दाम, यहां खरीद सकते हैं सस्ता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.