मुंबई: आईडीबीआई बैंक ने विशेष सावधि जमा (Fixed Deposit) योजनाओं की वैधता बढ़ा दी है. जुलाई में आईडीबीआई ने 375 और 444 दिनों की अवधि के लिए अमृत महोत्सव एफडी नाम से एक विशेष एफडी योजना शुरू की थी. इसने इन विशेष सावधि जमा की समयसीमा पहले 31 अक्टूबर तक थी, अब बैंक ने इस योजना की समयसीमा बढ़ाकर 31 दिसंबर तक कर दी है.
![DBI Bank, IDBI Amrit Mahotsav FD Scheme](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/15-11-2023/20030288_bank.jpg)
जानिए क्या है आईडीबीआई अमृत महोत्सव एफडी योजना की लेटेस्ट इंटरेस्ट रेट
375 दिनों की विशेष परिपक्वता अवधि पर IDBI Bank आम जनता के लिए 7.10% और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.60 फीसदीकी ब्याज दर प्रदान करता है. आईडीबीआई की अमृत महोत्सव एफडी 375 दिनों और 444 दिनों के लिए 31 दिसंबर 2023 तक वैध है. जैसा कि ऋणदाता ने अपनी वेबसाइट पर बताया है.
![DBI Bank, IDBI Amrit Mahotsav FD Scheme](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/15-11-2023/20030288_fd.jpg)
आईडीबीआई बैंक ने (FD) दरों में संशोधन किया
आईडीबीआई बैंक ने अपनी सावधि जमा पर ब्याज दरों में संशोधन किया है. बैंक की वेबसाइट के अनुसार, ये दरें 12 नवंबर, 2023 से प्रभावी हैं. आईडीबीआई बैंक सामान्य ग्राहकों को सात दिनों से पांच साल में परिपक्व होने वाली एफडी पर 3 फीसदी से 7 फीसदी और बुजुर्गों को 3.5 फीसदी से 7.5 फीसदी तक ब्याज दर प्रदान करता है. बता दें, बैंक विभिन्न जमा योजनाओं के अनुसार जमा पर इंटरेस्ट देता है. वहीं, इंटरेस्ट रेट को समय-समय पर संशोधित किया जाता है और जनता को इससे अवगत कराया जाता है. संशोधित ब्याज दरें केवल नवीनीकरण और नई जमा पर लागू होती हैं जबकि मौजूदा जमा पर अनुबंधित दर पर ब्याज मिलता रहता है.
आईडीबीआई बैंक की लेटेस्ट एफडी इंटरेस्ट रेट यहां देखें
- 07-30 दिन 3 फीसदी
- 31-45 दिन 3.25 फीसदी
- 46- 90 दिन 4 फीसदी
- 91-6 महीने 4.5 फीसदी
- 6 माह 1 दिन से 270 दिन 5.75 फीसदी
- 271 दिन से 1 वर्ष के लिए 6.25 फीसदी
- 1 वर्ष से 2 वर्ष (375 दिन और 444 दिन को छोड़कर) के लिए 6.8 फीसदी
- 2 वर्ष से 3 वर्ष 7 के लिए फीसदी
- 3 वर्ष से 5 वर्ष के लिए 6.50 फीसदी
- 5 साल से 10 साल के लिए 6.25 फीसदी
- 10 वर्ष से 20 वर्ष के लिए 4.8 फीसदी