नई दिल्ली : बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने ने 13 मई को दिल्ली में सगाई की. यह इंगेजमेंट दिल्ली के कनॉट प्लेस के कपूरथला हाउस में समपन्न हुआ. इस फंक्शन में सीएम केजरीवाल से लेकर प्रियंका चौपड़ा जोनास तक कई जानी- मानी हस्तियों ने शिरकत की. परिणीति और राघव दोनों ही अपने करियर के शुरुआती दौर में हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि कौन कितना दौलतमंद है, परिणीति की नेट वर्थ और राघव चड्ढा की नेट वर्थ कितनी है...
राघव चड्ढा की नेट वर्थ : राघव चड्ढा राज्यसभा सांसद होने के साथ एक चार्टर्ड अकाउंटेंट भी हैं. उन्होंने इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया से चार्टर्ड अकाउंटेंट्स की पढ़ाई की है. इसके बाद लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से EMBA का सर्टिफिकेशन कोर्स किया है. चड्ढा ने डेलॉइट, श्याम मालपानी और ग्रांट थॉर्नटन जैसी अकाउंटेंसी फर्मों में काम किया है. इसके बाद साल 2012 में राघव ने 'आप' पार्टी ज्वाइंन की. वह सबसे कम उम्र के राज्यसभा सदस्य के तौर पर जाने जाते हैं. राघव हर महीने 4 लाख रुपये तक कमाते हैं. उन्हें राज्यसभा में रोजाना 1000 रुपये का भत्ता मिलता है. इसके अलावा 20 हजार रुपये संवैधानिक भत्ता भी मिलता है. राघव की बेसिक सैलरी 50 हजार रुपये है. इस तरह कुल मिलाकर राघव चड्ढा सारे भत्ते समेत महीने का 4 लाख रुपये कमाते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उनकी कुल संपत्ति 50 लाख रुपये है.
परिणीति चोपड़ा की संपत्ति : परिणीति चोपड़ा बॉलीवुड की फेमस अदाकाराओं में से एक हैं. 12 साल के फिल्मी करियर में उन्होंने अब तक 18 फिल्में की हैं. परिणीति के कमाई का मुख्य जरिया फिल्में और ऐड फिल्मस हैं. परिणीति हर महीने 40 लाख रुपये से ज्यादा कमाती है. वह एक फिल्म के लिए 5 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार परिणीति 60 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी की मालकिन है. उनके पास मुबंई में सी-फेसिंग वाला घर है. कारों का कलेक्शन है, जिसमें जगुआर XJL, ऑडी ए6 और ऑडी Q5 जैसी लग्जरी कारें शामिल हैं. इस तरह परिणीति चोपड़ा दौलत के मामले में राघव चड्ढा से आगे हैं. इस तरह परिणीति चोपड़ा दौलत के मामले में राघव चड्ढा से आगे हैं. गौरतलब है कि राघव और परिणीति दोनों ने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में साथ में पढ़ाई की है.
पढ़ें : Raghav-Parineeti Engagement: राघव-परिणीति की सगाई में चिदंबरम से लेकर केजरीवाल तक कई दिग्गज पहुंचे