ETV Bharat / business

जेके टायर ने QIP से जुटाए ₹500 करोड़ - जेके टायर शेयर

JK Tyre raises ₹500 crore through its QIP- जेके टायर एंड इंडस्ट्रीज ने इश्यू को बंद करने की घोषणा की है. एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने बताया कि इश्यू को बंद करने की घोषणा की गई है, जिसके माध्यम से उसने 500 करोड़ रुपये जुटाए हैं. पढ़ें पूरी खबर...

JK Tyre
जेके टायर
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 23, 2023, 4:19 PM IST

नई दिल्ली: जेके टायर एंड इंडस्ट्रीज ने इश्यू को बंद करने की घोषणा की है. एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने कहा गया है कि इश्यू को बंद करने की घोषणा की गई है, जिसके माध्यम से उसने 500 करोड़ रुपये जुटाए हैं. कंपनी के बोर्ड ने पात्र संस्थानों को 2 रुपये अंकित मूल्य के 1.44 करोड़ शेयरों के आवंटन को मंजूरी दे दी है. क्यूआईपी का निर्गम मूल्य 345 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था, जो 358 रुपये के न्यूनतम मूल्य से 3.89 फीसदी की छूट है. इसके साथ, कंपनी की चुकता इक्विटी शेयर पूंजी 52.14 करोड़ रुपये हो गई है, जबकि कुल बकाया शेयरों की संख्या बढ़कर 26.07 करोड़ हो गई है.

बता दें कि कंपनी का इश्यू 19 दिसंबर को खुला था. एचडीएफसी म्यूचुअल फंड को क्यूआईपी के तहत जारी शेयरों का अधिकतम हिस्सा आवंटित किया गया है. क्यूआईपी के तहत जारी किए गए क्यूआईपी शेयरों का लगभग एक चौथाई या 23 फीसदी फंड को आवंटित किया गया है. कोटक म्यूचुअल फंड, निप्पॉन इंडिया एएमसी, बंधन म्यूचुअल फंड, क्वांट म्यूचुअल फंड कुछ अन्य फंड हैं जिन्हें उनकी विभिन्न योजनाओं के लिए क्यूआईपी में शेयर जारी किए गए हैं. जेके टायर के शेयर शुक्रवार को थोड़े बदलाव के साथ 382 रुपये पर बंद हुए है. 2023 में अब तक स्टॉक 105 फीसदी की बढ़त के साथ दोगुना हो गया है.

ये भी पढ़ें-

नई दिल्ली: जेके टायर एंड इंडस्ट्रीज ने इश्यू को बंद करने की घोषणा की है. एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने कहा गया है कि इश्यू को बंद करने की घोषणा की गई है, जिसके माध्यम से उसने 500 करोड़ रुपये जुटाए हैं. कंपनी के बोर्ड ने पात्र संस्थानों को 2 रुपये अंकित मूल्य के 1.44 करोड़ शेयरों के आवंटन को मंजूरी दे दी है. क्यूआईपी का निर्गम मूल्य 345 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था, जो 358 रुपये के न्यूनतम मूल्य से 3.89 फीसदी की छूट है. इसके साथ, कंपनी की चुकता इक्विटी शेयर पूंजी 52.14 करोड़ रुपये हो गई है, जबकि कुल बकाया शेयरों की संख्या बढ़कर 26.07 करोड़ हो गई है.

बता दें कि कंपनी का इश्यू 19 दिसंबर को खुला था. एचडीएफसी म्यूचुअल फंड को क्यूआईपी के तहत जारी शेयरों का अधिकतम हिस्सा आवंटित किया गया है. क्यूआईपी के तहत जारी किए गए क्यूआईपी शेयरों का लगभग एक चौथाई या 23 फीसदी फंड को आवंटित किया गया है. कोटक म्यूचुअल फंड, निप्पॉन इंडिया एएमसी, बंधन म्यूचुअल फंड, क्वांट म्यूचुअल फंड कुछ अन्य फंड हैं जिन्हें उनकी विभिन्न योजनाओं के लिए क्यूआईपी में शेयर जारी किए गए हैं. जेके टायर के शेयर शुक्रवार को थोड़े बदलाव के साथ 382 रुपये पर बंद हुए है. 2023 में अब तक स्टॉक 105 फीसदी की बढ़त के साथ दोगुना हो गया है.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.