नई दिल्ली: टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने भारतीय मोबाइल ऑपरेटर के महीने भर में किए गए सब्सक्रिप्शन का डाटा जारी किया है. ट्राई के मंथली कस्टमर आंकड़ों के मुताबिक भारत के सबसे बड़े दूरसंचार ऑपरेटर रिलायंस जियो ने अक्टूबर 2023 में 31.59 लाख मोबाइल यूजर को जोड़े है. वहीं, रिलायंस जियो के कंपीटिटर भारती एयरटेल के ग्राहकों की संख्या बढ़कर 3.52 लाख हो गई है.
-
प्रेस विज्ञप्ति सं. 01/2024 - 31 अक्टूबर, 2023 को समाप्त मासिक अवधि के अनुसार दूरसंचार उपभोक्ता डाटा से संबंधित मुख्य बातें
— TRAI (@TRAI) January 4, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
TRAI releases Telecom Subscription Data as on 31st October, 2023https://t.co/UcDvn4TCfo
">प्रेस विज्ञप्ति सं. 01/2024 - 31 अक्टूबर, 2023 को समाप्त मासिक अवधि के अनुसार दूरसंचार उपभोक्ता डाटा से संबंधित मुख्य बातें
— TRAI (@TRAI) January 4, 2024
TRAI releases Telecom Subscription Data as on 31st October, 2023https://t.co/UcDvn4TCfoप्रेस विज्ञप्ति सं. 01/2024 - 31 अक्टूबर, 2023 को समाप्त मासिक अवधि के अनुसार दूरसंचार उपभोक्ता डाटा से संबंधित मुख्य बातें
— TRAI (@TRAI) January 4, 2024
TRAI releases Telecom Subscription Data as on 31st October, 2023https://t.co/UcDvn4TCfo
बता दें कि इस बार भी ग्राहकों के मोर्चे पर परेशान टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया को कोई राहत नहीं मिली है. अक्टूबर में वोडाफोन ने 20.44 लाख वायरलेस ग्राहक खो दिए है. 31.59 लाख यूजर को जोड़ने के साथ, Jio की कुल वायरलेस ग्राहकों की संख्या सितंबर में 44.92 करोड़ से बढ़कर अक्टूबर में 45.23 करोड़ हो गई है.
वीआईएल नुकसान से जूझ रहा
सुनील मित्तल की अगुवाई वाली एयरटेल के वायरलेस ग्राहकों की संख्या 3.52 लाख बढ़ने से अक्टूबर में टेलीकॉम कंपनी के उपयोगकर्ताओं की संख्या बढ़कर 37.81 करोड़ हो गई. टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया के आंकड़ों से पता चलता है कि वोडाफोन आइडिया लिमिटेड (VIL) के सब्सक्राइबर लॉस के कारण अक्टूबर में उसका वायरलेस यूजर बेस 22.54 करोड़ तक पहुंच गया है. नकदी की कमी से जूझ रही वीआईएल धन जुटाने की समस्या और ग्राहकों के नुकसान से जूझ रही है.
आज के कारोबार को देखे तो वोडाफोन और जीओ ग्रीन जोन ट्रेडिंग कर रहे है तो वहीं एयरटेल गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है.