ETV Bharat / business

Uflex Company IT raid : यूफ्लेक्स कंपनी के ठिकानों पर मिले 500 करोड़ के बोगस ट्रांजैक्शन, सर्च जारी

यूफ्लेक्स कंपनी के ठिकानों की सर्च में शेल कंपनियों का दायरा बढ़ गया है. इन कंपनियों में Bogus transactions किए गए हैं. जिनकी डिटेल खंगाली जा रही है. कंपनियों में जो डायरेक्टर हैं उनकी डिटेल निकाली जा रही है, यूफ्लेक्स ग्रुप पर सर्च के 60 घंटे से ज्यादा बीत चुके हैं.

Uflex company bogus transactions found
यूफ्लेक्स कंपनी के ठिकानों की सर्च
author img

By

Published : Feb 24, 2023, 12:11 PM IST

नोएडा : यूफ्लेक्स कंपनी के ठिकानों पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की सर्च के 60 घंटे से भी अधिक बीत चुके है. बोगस ट्रांजैक्शन का दायरा अब 150 करोड़ से बढ़कर 500 करोड़ तक पहुंच गया है. वहीं नोएडा के बाहर 15 स्थानों पर सर्च पूरी कर ली गई है और एनसीआर में 10 स्थानों पर सर्च बढ़ा दी गई है. यानी एनसीआर को मिलाकर 66 स्थानों पर सर्च जारी है. नोएडा में कंपनी के एक परिसर सेक्टर-34 और दिल्ली के शाहदरा के एक परिसर को सील किया गया है. यहां ट्रांजैक्शन की डिटेल मिली थी. लेकिन जब टीम पहुंची तो वो परिसर खाली थे. इसलिए उनको सील किया गया है.

कैपिटल गेन : कैपिटल गेन में 209 करोड़ के शेयर 200 करोड़ में दिखाए गए हैं. इसे आसान भाषा में समझे तो कैपिटल एसेट की बिक्री से होने वाले फायदा को कैपिटल गेन या पूंजीगत फायदा कहा जाता है. कैपिटल एसेट घर, जमीन, स्टॉक, म्यूचुअल फंड, गहने, ट्रेडमार्क आदि जैसे निवेश हैं. फायदा को 'आय' माना जाता है, इसलिए उसी वर्ष उस विशेष राशि पर टैक्स देना होता है, जिस वर्ष आपने इसे बेचा है. यूफ्लेक्स सर्च में शेल कंपनियों का दायरा 10 से बढ़कर अब 40 हो गया है. इन कंपनियों में बोगस ट्रांजैक्शन किए गए हैं. जिनकी डिटेल खंगाली जा रही है. इन कंपनियों में जो डायरेक्टर हैं उनकी डिटेल निकाली जा रही है. यूफ्लेक्स ग्रुप पर सर्च के 60 घंटे से ज्यादा बीत चुके हैं.

एनसीआर में करीब 600 और बाहर करीब 150 लोगों की टीम सर्च कर रही है. 20 अकाउंट ऐसे मिले हैं जो बहुत ही गरीब तबके के लोगों के हैं. जिनके मकान भी एक कमरे के ही हैं. इन लोगों के खातों से 5 करोड़ से 50 करोड़ रुपए तक ट्रांजैक्शन के दस्तावेज मिले हैं. 15 लॉकर मिले हैं. जिनको जल्द खुलवाया जाएगा. सर्च के दौरान जम्मू में करीब 100 करोड़ रुपए के संदिग्ध लेन देन के दस्तावेज मिले हैं. इनकी जांच की जा रही है.

नोएडा : यूफ्लेक्स कंपनी के ठिकानों पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की सर्च के 60 घंटे से भी अधिक बीत चुके है. बोगस ट्रांजैक्शन का दायरा अब 150 करोड़ से बढ़कर 500 करोड़ तक पहुंच गया है. वहीं नोएडा के बाहर 15 स्थानों पर सर्च पूरी कर ली गई है और एनसीआर में 10 स्थानों पर सर्च बढ़ा दी गई है. यानी एनसीआर को मिलाकर 66 स्थानों पर सर्च जारी है. नोएडा में कंपनी के एक परिसर सेक्टर-34 और दिल्ली के शाहदरा के एक परिसर को सील किया गया है. यहां ट्रांजैक्शन की डिटेल मिली थी. लेकिन जब टीम पहुंची तो वो परिसर खाली थे. इसलिए उनको सील किया गया है.

कैपिटल गेन : कैपिटल गेन में 209 करोड़ के शेयर 200 करोड़ में दिखाए गए हैं. इसे आसान भाषा में समझे तो कैपिटल एसेट की बिक्री से होने वाले फायदा को कैपिटल गेन या पूंजीगत फायदा कहा जाता है. कैपिटल एसेट घर, जमीन, स्टॉक, म्यूचुअल फंड, गहने, ट्रेडमार्क आदि जैसे निवेश हैं. फायदा को 'आय' माना जाता है, इसलिए उसी वर्ष उस विशेष राशि पर टैक्स देना होता है, जिस वर्ष आपने इसे बेचा है. यूफ्लेक्स सर्च में शेल कंपनियों का दायरा 10 से बढ़कर अब 40 हो गया है. इन कंपनियों में बोगस ट्रांजैक्शन किए गए हैं. जिनकी डिटेल खंगाली जा रही है. इन कंपनियों में जो डायरेक्टर हैं उनकी डिटेल निकाली जा रही है. यूफ्लेक्स ग्रुप पर सर्च के 60 घंटे से ज्यादा बीत चुके हैं.

एनसीआर में करीब 600 और बाहर करीब 150 लोगों की टीम सर्च कर रही है. 20 अकाउंट ऐसे मिले हैं जो बहुत ही गरीब तबके के लोगों के हैं. जिनके मकान भी एक कमरे के ही हैं. इन लोगों के खातों से 5 करोड़ से 50 करोड़ रुपए तक ट्रांजैक्शन के दस्तावेज मिले हैं. 15 लॉकर मिले हैं. जिनको जल्द खुलवाया जाएगा. सर्च के दौरान जम्मू में करीब 100 करोड़ रुपए के संदिग्ध लेन देन के दस्तावेज मिले हैं. इनकी जांच की जा रही है.

(आईएएनएस)

IT Raid On BBC: टैक्स अधिकारियों का आकलन, 'बीबीसी के खातों में गड़बड़ियां'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.