नई दिल्ली : भारत के अरबपति और रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी का घर हर व्यक्ति का सपना है. एंटीलिया के बारे में देश से लेकर विदेशों में भी चर्चा की जाती है. लेकिन क्या आपको पता है मुकेश अंबानी की तरह ही भारत की एक महिला है जो करोड़ों के घर में रहती है. ये ईशा अंबानी की करीबी मानी जाती है. सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) के सीईओ अदार पूनावाला की पत्नी नताशा पूनावाला भारत में सबसे फेमस सोशलाइट और परोपकारी लोगों में से एक हैं.
एसआईआई के निदेशक कौन है?
नताशा पूनावाला एसआईआई (सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया) की कार्यकारी निदेशक हैं. इसी के साथ विल्लू पूनावाला फाउंडेशन की अध्यक्ष भी हैं. नताशा पूनावाला के पति अदार पूनावाला को भारत के वैक्सीन मैन के नाम से जाता है. नताशा पूनावाला का जन्म 26 नवंबर 1981 को हुआ था और वह महाराष्ट्र के पुणे में पली बढ़ीं है. नताशा पूनावाला का एक बड़ा भाई है जिसका नाम अमित है.
नताशा और अदार पूनावाला 2006 में शादी के बंधन में बंधे थे. दोनों पहली बार एक-दूसरे से गोवा में नए साल की पार्टी में मिले थे. नताशा और अदार पूनावाला दो बेटों साइरस और डेरियस के माता-पिता हैं. नताशा पूनावाला ने अपनी स्कूली शिक्षा पुणे के फेमस सेंट मैरी स्कूल से पूरी की है. वहीं, स्नातक की पढ़ाई सावित्रीबाई फुले पुणे विश्वविद्यालय से की है. नताशा पूनावाला ने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से मास्टर डिग्री हासिल की है.
लिंकन हाउस को कब खरीदा गया?
नताशा और अदार पूनावाला लिंकन हाउस में रहते हैं. इसकी कीमत 750 करोड़ रुपये है. इस हवेली को 1933 में ब्रिटिश वास्तुकार, क्लाउड बैटली द्वारा डिजाइन किया गया था. बता दें कि लिंकन हाउस मूल रूप से वांकानेर के महाराजा, एचएच सर अमरसिंह बनेसिंह और उनके बेटे प्रताप सिंह झाला के लिए बनाया गया था.
साल 1957 में, विशाल हवेली का स्वामित्व अमेरिकी सरकार को केवल 18 लाख के लीज पर, 999 सालों के लिए स्थायी लीज की शर्त पर दिया गया था. कई सालों तक, लिंकन हाउस ने मुंबई में अमेरिका के महावाणिज्य दूतावास के रूप में कार्य किया था. अदार पूनावाला के पिता साइरस पूनावाला, जो पूनावाला समूह के अध्यक्ष हैं और भारत के सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक हैं, ने सितंबर 2015 में 934 करोड़ रुपये में यह हवेली खरीदी थी.