नयी दिल्ली : एसबीआई लाइफ सहित कई बीमा कंपनियों ने ओडिशा के बालासोर में हुई भीषण ट्रेन दुर्घटना के पीड़ितों के परिजनों को फौरन वित्तीय राहत देने के लिए दावों का प्राथमिकता के आधार पर निपटान करने की सोमवार को घोषणा की. जनरल इंश्योरेंस काउंसिल के चेयरमैन तपन सिंघल ने कहा, ‘एक उद्योग के रूप में हमारे समुदाय के पुनर्निर्माण का समर्थन करने के लिए, हमने एक समर्पित हेल्पलाइन और डिजिटल क्षमताएं बनाई हैं ताकि ग्राहकों या उनके परिवार के सदस्यों के लिए बीमा कंपनियों तक पहुंच आसान हो सके.
सिंघल बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस के प्रबंध निदेशक भी हैं. उन्होंने कहा कि बीमा कंपनियों ने इस तरह के दावों में तेजी लाने और पॉलिसीधारकों के लिए एक सहज दावा प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए विशेष टीमें बनाई हैं. बालासोर में शुक्रवार रात को हुई इस ट्रेन दुर्घटना में 275 लोगों की मौत हो गई. जबकि एक हजार से अधिक लोग घायल हुए हैं. इन पीड़ितों के परिजनों को राहत मुहैया कराने के लिए बीमा कंपनियों ने यह पहल की है.
तपन सिंघल ने कहा-
'हम प्रभावित क्षेत्र में अपने ग्राहकों तक सक्रिय रूप से पहुंच रहे हैं, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वे सुरक्षित हैं और आवश्यकता पड़ने पर उनके दावों को भी प्राथमिकता दी जा रही है. बीमा कंपनियों ने भी तत्काल समाधान और सहायता के लिए अपने संसाधन तैनात किए हैं.’
एसबीआई लाइफ ने दावा निपटान और डाक्यूमेंट प्रक्रिया को सुगम बनाया है. इस हादसे के शिकार लोगों के आश्रित बीमा कंपनी के अधिकारियों से ई-मेल या टोल फ्री नंबर 1800 267 9090 के जरिये संपर्क कर सकते हैं. SBI की गैर-जीवन बीमा इकाई एसबीआई जनरल ने भी दावा निपटान प्रक्रिया में किसी भी तरह की देरी से बचने के लिए कम डाक्यूमेंट की जरुरत के साथ- साथ प्रोसेस को आसान बनाया है.
(पीटीआई- भाषा)