ETV Bharat / business

Hurun Global Rich List : चीनियों को पीछे छोड़ ये भारतीय महिला बनीं दुनिया की दूसरी सबसे अमीर सेल्फ मेड वुमेन - दुनिया की दूसरी सबसे अमीर सेल्फ मेड वुमेन

हुरुन ग्लोबल रिच लिस्ट ने दुनिया के अमीर लोगों की रैंक से जुड़ी लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में 247 सेल्फ मेड महिलाओं को भी शामिल किया गया है. जिसमें से 81 फीसदी चीनी महिलाएं है और 10 भारतीय महिला अरबपति को सामिल किया गया है. जिसमें राधा वेंबू ने बाजी मारी है.

Zoho Radha Vembu
राधा वेंबू
author img

By

Published : Mar 23, 2023, 2:41 PM IST

Updated : Mar 23, 2023, 3:25 PM IST

नई दिल्ली : हाल ही में M3M हुरुन ग्लोबल रिच लिस्ट जारी हुई है. जिसमें 247 सेल्फ मेड महिलाओं को शामिल किया गया है. इसमें से 81 फीसदी महिलाएं चीन से हैं. वहीं, भारत की 10 महिला अरबपतियों को और अमेरिका की 102 महिला अरबपतियों को शामिल किया गया है. सेल्फ मेड-वुमेन मामले में भारत की राधा वेंबू ने बाजी मारी हैं. वह दुनिया की दूसरी सबसे अमीर सेल्फ मेड-वुमेन बन चुकी है. इसी के साथ भारत को गौरव का एक मौका दिया है.

103 रैंक की छलांग लगाई : राधा वेंबू ने M3M हुरुन ग्लोबल रिच लिस्ट में पिछले साल की तुलना में 103 रैंक की छलांग लगाई है. इसी के साथ उनकी कुल संपत्ति 4 बिलियन डॉलर हो चुकी है. भारत की 10 अरबपति महिलाओं में से वह सबसे अमीर सेल्फ मेड वुमेन बन गई हैं. राधा वेंबू का जन्म 24 दिसंबर 1972 को चेन्नई में हुआ था. उन्होंने IIT मद्रास से इंडस्ट्रियल मैनेजमेंट में ग्रेजुएशन की पढ़ाई की है. वर्तमान में Zoho कंपनी की ईमेल- सेवा जोहो मेल के लिए प्रोजक्ट मैनेजर के रुप में काम करती हैं.

Zoho में बड़ी हिस्सेदारी : राधा वेंबू Zoho के CEO और Co- Founder श्रीधर वेंबू की बहन है. उन्होंने अपने भाई के साथ मिलकर 1996 में टेक कंपनी Zoho की शुरुआत की थी. अब 51 साल की उम्र में वह जोहो में बड़ी हिस्सदारी रखती हैं. वर्तमान में वह Zoho Mail के लिए प्रोडक्ट मैनेजर के रुप में काम करती हैं. जिसके तहत लगभग 250 लोगों की एक टीम का नेतृत्व करती हैं.

राधा वेंबू इस NGO से जुड़ी : साल 2020 में जोहो ने वर्क फ्रॉम होम को अपनाने वाली कंपनियों के लिए Zoho रिमोटली नाम का एक रिमोट वर्क टूल किट लॉन्च किया था. कंपनी का 375 एकड़ का हेडक्वार्टर ऑस्टिन, टेक्सास में स्थित में है. इसके अलावा Radha Vembu एग्रीकल्चर NGO जानकी हेड-टेक एग्रो प्राइवेट लिमिटेड और रियल एस्टेट कंपनी में Haighland Velly Corporation Limited के डायरेक्टर के रुप में काम करती हैं. वहीं, L'Oreal के संस्थापक की पोती फ्रेंकोइस बेटेनकोर्ट मेयर्स दुनिया की सबसे अमीर महिला हैं. उनकी नेट वर्थ 84.4 बिलियन डॉलर है.

पढ़ें : Hurun Global Rich List : मुकेश अंबानी दुनिया के 9वें सबसे अमीर, जानें गौतम अडाणी किस नबंर पर

पढ़ें : Forbes Billionaires List : अमीरों की टॉप 10 लिस्ट में अंबानी शामिल, कितने नंबर पर हैं अडाणी, जानें

नई दिल्ली : हाल ही में M3M हुरुन ग्लोबल रिच लिस्ट जारी हुई है. जिसमें 247 सेल्फ मेड महिलाओं को शामिल किया गया है. इसमें से 81 फीसदी महिलाएं चीन से हैं. वहीं, भारत की 10 महिला अरबपतियों को और अमेरिका की 102 महिला अरबपतियों को शामिल किया गया है. सेल्फ मेड-वुमेन मामले में भारत की राधा वेंबू ने बाजी मारी हैं. वह दुनिया की दूसरी सबसे अमीर सेल्फ मेड-वुमेन बन चुकी है. इसी के साथ भारत को गौरव का एक मौका दिया है.

103 रैंक की छलांग लगाई : राधा वेंबू ने M3M हुरुन ग्लोबल रिच लिस्ट में पिछले साल की तुलना में 103 रैंक की छलांग लगाई है. इसी के साथ उनकी कुल संपत्ति 4 बिलियन डॉलर हो चुकी है. भारत की 10 अरबपति महिलाओं में से वह सबसे अमीर सेल्फ मेड वुमेन बन गई हैं. राधा वेंबू का जन्म 24 दिसंबर 1972 को चेन्नई में हुआ था. उन्होंने IIT मद्रास से इंडस्ट्रियल मैनेजमेंट में ग्रेजुएशन की पढ़ाई की है. वर्तमान में Zoho कंपनी की ईमेल- सेवा जोहो मेल के लिए प्रोजक्ट मैनेजर के रुप में काम करती हैं.

Zoho में बड़ी हिस्सेदारी : राधा वेंबू Zoho के CEO और Co- Founder श्रीधर वेंबू की बहन है. उन्होंने अपने भाई के साथ मिलकर 1996 में टेक कंपनी Zoho की शुरुआत की थी. अब 51 साल की उम्र में वह जोहो में बड़ी हिस्सदारी रखती हैं. वर्तमान में वह Zoho Mail के लिए प्रोडक्ट मैनेजर के रुप में काम करती हैं. जिसके तहत लगभग 250 लोगों की एक टीम का नेतृत्व करती हैं.

राधा वेंबू इस NGO से जुड़ी : साल 2020 में जोहो ने वर्क फ्रॉम होम को अपनाने वाली कंपनियों के लिए Zoho रिमोटली नाम का एक रिमोट वर्क टूल किट लॉन्च किया था. कंपनी का 375 एकड़ का हेडक्वार्टर ऑस्टिन, टेक्सास में स्थित में है. इसके अलावा Radha Vembu एग्रीकल्चर NGO जानकी हेड-टेक एग्रो प्राइवेट लिमिटेड और रियल एस्टेट कंपनी में Haighland Velly Corporation Limited के डायरेक्टर के रुप में काम करती हैं. वहीं, L'Oreal के संस्थापक की पोती फ्रेंकोइस बेटेनकोर्ट मेयर्स दुनिया की सबसे अमीर महिला हैं. उनकी नेट वर्थ 84.4 बिलियन डॉलर है.

पढ़ें : Hurun Global Rich List : मुकेश अंबानी दुनिया के 9वें सबसे अमीर, जानें गौतम अडाणी किस नबंर पर

पढ़ें : Forbes Billionaires List : अमीरों की टॉप 10 लिस्ट में अंबानी शामिल, कितने नंबर पर हैं अडाणी, जानें

Last Updated : Mar 23, 2023, 3:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.