ETV Bharat / business

Stock Market Update: शेयर बाजार की रिकॉर्ड बढ़त पर लगा ब्रेक, सेंसेक्स 33 अंक की गिरावट के साथ बंद - Stock Market Update

भारतीय शेयर बाजार ने पिछले पांच दिनों तक अपने जीवनकाल के उच्चतम स्तर पर कारोबार किया. स्थानीय शेयर बाजार बुधवार को बढ़त के साथ खुला, पर मुनाफावसूली का सिलसिला चलने से बाद में नुकसान में आ गया है. शाम को बीएसई सेंसेक्स 33.01 अंक की गिरावट के साथ 65,446.04 पर बंद हुआ.

Indian Stock Market
सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 66 अंक टूटा
author img

By

Published : Jul 5, 2023, 11:07 AM IST

Updated : Jul 5, 2023, 4:15 PM IST

मुंबई : शेयर बाजार में पिछले पांच दिनों की रौनक के बाद बुधवार को बीएसई सेंसेक्स 33.01 अंक की गिरावट के साथ 65,446.04 पर बंद हुआ. वहीं, एनएसई निफ्टी 9.50 अंक की मामूली बढ़त के साथ अबतक के उच्चतम स्तर 19,398.50 अंक पर बंद हुआ है. जानकारी के मुताबिक, बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स ने आज सुबह शुरुआती कारोबार में 44.19 अंक की बढ़त के साथ 65,523.24 अंक पर खुला. लेकिन बाद में यह 105.28 अंक की बढ़त के साथ 65,584.33 अंक पर पहुंच गया. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 20.4 अंक की तेजी के साथ 19,409.40 अंक पर खुला और बाद में 32.6 अंक की बढ़त के साथ 19,421.60 अंक पर पहुंच गया.

हालांकि, सेंसेक्स और निफ्टी अपनी शुरुआत बढ़त को कायम नहीं रख पाए. बाद में सेंसेक्स 65.60 अंक के नुकसान के साथ 65,413.45 अंक पर आ गया. निफ्टी भी 16 अंक के नुकसान से 19,373 अंक पर कारोबार कर रहा था. सेंसेक्स की कंपनियों में इंडसइंड बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एशियन पेंट्स, एलएंडटी, मारुति, बजाज फाइनेंस, हिंदुस्तान यूनिलीवर और नेस्ले के शेयर नुकसान में थे. एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में कारोबार कर रहे थे. अमेरिकी बाजार मंगलवार को बंद रहे थे.

रुपया शुरुआती कारोबार में सात पैसे टूटकर 82.08 प्रति डॉलर पर
विदेशी बाजारों में अमेरिकी मुद्रा में मजबूती तथा आयातकों की डॉलर मांग से बुधवार को शुरुआती कारोबार में रुपया सात पैसे टूटकर 82.08 प्रति डॉलर पर आ गया. फॉरेक्स डीलरों ने कहा कि विदेशी कोषों के सतत प्रवाह से स्थानीय मुद्रा का नुकसान सीमित रहा. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया 82.05 पर खुला और बाद में यह और टूटकर 82.08 प्रति डॉलर पर कारोबार कर रहा था. यह पिछले बंद भाव के मुकाबले सात पैसे की गिरावट है.

पढ़ें: Stock Market High : सर्वकालिक उच्च स्तर पर सेंसेक्स की छलांग , निफ्टी का भी नया रिकॉर्ड

मंगलवार को रुपया 82.01 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था. इस बीच, अन्य मुद्राओं की तुलना में अमेरिकी मुद्रा का आकलन करने वाला डॉलर सूचकांक 0.08 प्रतिशत की बढ़त के साथ 103.12 पर था. ब्रेंट कच्चा तेल 0.59 प्रतिशत की बढ़त के साथ 75.80 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था.

पीटीआई-भाषा

मुंबई : शेयर बाजार में पिछले पांच दिनों की रौनक के बाद बुधवार को बीएसई सेंसेक्स 33.01 अंक की गिरावट के साथ 65,446.04 पर बंद हुआ. वहीं, एनएसई निफ्टी 9.50 अंक की मामूली बढ़त के साथ अबतक के उच्चतम स्तर 19,398.50 अंक पर बंद हुआ है. जानकारी के मुताबिक, बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स ने आज सुबह शुरुआती कारोबार में 44.19 अंक की बढ़त के साथ 65,523.24 अंक पर खुला. लेकिन बाद में यह 105.28 अंक की बढ़त के साथ 65,584.33 अंक पर पहुंच गया. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 20.4 अंक की तेजी के साथ 19,409.40 अंक पर खुला और बाद में 32.6 अंक की बढ़त के साथ 19,421.60 अंक पर पहुंच गया.

हालांकि, सेंसेक्स और निफ्टी अपनी शुरुआत बढ़त को कायम नहीं रख पाए. बाद में सेंसेक्स 65.60 अंक के नुकसान के साथ 65,413.45 अंक पर आ गया. निफ्टी भी 16 अंक के नुकसान से 19,373 अंक पर कारोबार कर रहा था. सेंसेक्स की कंपनियों में इंडसइंड बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एशियन पेंट्स, एलएंडटी, मारुति, बजाज फाइनेंस, हिंदुस्तान यूनिलीवर और नेस्ले के शेयर नुकसान में थे. एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में कारोबार कर रहे थे. अमेरिकी बाजार मंगलवार को बंद रहे थे.

रुपया शुरुआती कारोबार में सात पैसे टूटकर 82.08 प्रति डॉलर पर
विदेशी बाजारों में अमेरिकी मुद्रा में मजबूती तथा आयातकों की डॉलर मांग से बुधवार को शुरुआती कारोबार में रुपया सात पैसे टूटकर 82.08 प्रति डॉलर पर आ गया. फॉरेक्स डीलरों ने कहा कि विदेशी कोषों के सतत प्रवाह से स्थानीय मुद्रा का नुकसान सीमित रहा. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया 82.05 पर खुला और बाद में यह और टूटकर 82.08 प्रति डॉलर पर कारोबार कर रहा था. यह पिछले बंद भाव के मुकाबले सात पैसे की गिरावट है.

पढ़ें: Stock Market High : सर्वकालिक उच्च स्तर पर सेंसेक्स की छलांग , निफ्टी का भी नया रिकॉर्ड

मंगलवार को रुपया 82.01 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था. इस बीच, अन्य मुद्राओं की तुलना में अमेरिकी मुद्रा का आकलन करने वाला डॉलर सूचकांक 0.08 प्रतिशत की बढ़त के साथ 103.12 पर था. ब्रेंट कच्चा तेल 0.59 प्रतिशत की बढ़त के साथ 75.80 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था.

पीटीआई-भाषा

Last Updated : Jul 5, 2023, 4:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.