ETV Bharat / business

एशियाई बाजारों में मजबूती के रुख के बीच शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स, निफ्टी चढ़े - शेयर बाजार

नए साल में भी शेयर बाजार धड़कने बढ़ा रहा है. हर दिन सेंसेक्स में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. वहीं, डॉलर के मुकाबले में रुपया भी जोर आजमाइश में लगा है.

Etv Bharat Sensex in early trade
Etv Bharat शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स
author img

By

Published : Jan 6, 2023, 11:04 AM IST

मुंबई: एशियाई बाजारों में मजबूती के रूख के बीच शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में बढ़त रही. इससे पहले दो सत्रों तक बाजारों में गिरावट हुई थी. इस दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक 80.16 अंक की तेजी के साथ 60,433.43 अंक पर पहुंच गया. व्यापक एनएसई निफ्टी 26.1 अंक बढ़कर 18,018.25 अंक पर था. सेंसेक्स में लार्सन एंड टूब्रो, रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईटीसी, नेस्ले, टाटा स्टील, हिंदुस्तान यूनिलीवर, टाइटन, विप्रो और भारती एयरटेल बढ़ने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे.

दूसरी ओर, बजाज फिनसर्व, इंडसइंड बैंक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस, इंफोसिस, टेक महिंद्रा, आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी के शेयरों में गिरावट हुई. अन्य एशियाई बाजारों में सियोल, तोक्यो, शंघाई और हांगकांग के बाजारों में तेजी रही. अमेरिकी बाजार बृहस्पतिवार को नुकसान में रहे थे. पिछले कारोबारी सत्र में, बृहस्पतिवार को तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 304.18 अंक यानी 0.50 प्रतिशत की गिरावट के साथ 60,353.27 अंक पर बंद हुआ था. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 50.80 अंक यानी 0.28 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,992.15 अंक पर बंद हुआ था.

अंतरराष्ट्रीय तेल सूचकांक ब्रेंट क्रूड 1.23 प्रतिशत की बढ़त के साथ 79.66 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था. शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बृहस्पतिवार को शुद्ध रूप से 1,449.45 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 15 पैसे की बढ़त के साथ 82.47 पर आया

वहीं, घरेलू शेयर बाजार में तेजी से शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 15 पैसे की बढ़त के साथ 82.47 पर आ गया. विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि विदेशी पूंजी की निरंतर निकासी और विदेशों में अमेरिकी मुद्रा की मजबूती की वजह से रूपये की बढ़त सीमित रही. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 82.52 पर खुला, फिर कुछ और बढ़त के साथ 82.47 पर आ गया जो पिछले बंद भाव के मुकाबले 15 पैसे की बढ़त दर्शाता है. रुपया बृहस्पतिवार को 82.62 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.

इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.03 प्रतिशत चढ़कर 105.07 पर आ गया. वैश्विक तेल सूचकांक ब्रेंट क्रूड वायदा 1.22 फीसदी बढ़कर 79.65 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था.

पीटीआई-भाषा

मुंबई: एशियाई बाजारों में मजबूती के रूख के बीच शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में बढ़त रही. इससे पहले दो सत्रों तक बाजारों में गिरावट हुई थी. इस दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक 80.16 अंक की तेजी के साथ 60,433.43 अंक पर पहुंच गया. व्यापक एनएसई निफ्टी 26.1 अंक बढ़कर 18,018.25 अंक पर था. सेंसेक्स में लार्सन एंड टूब्रो, रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईटीसी, नेस्ले, टाटा स्टील, हिंदुस्तान यूनिलीवर, टाइटन, विप्रो और भारती एयरटेल बढ़ने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे.

दूसरी ओर, बजाज फिनसर्व, इंडसइंड बैंक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस, इंफोसिस, टेक महिंद्रा, आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी के शेयरों में गिरावट हुई. अन्य एशियाई बाजारों में सियोल, तोक्यो, शंघाई और हांगकांग के बाजारों में तेजी रही. अमेरिकी बाजार बृहस्पतिवार को नुकसान में रहे थे. पिछले कारोबारी सत्र में, बृहस्पतिवार को तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 304.18 अंक यानी 0.50 प्रतिशत की गिरावट के साथ 60,353.27 अंक पर बंद हुआ था. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 50.80 अंक यानी 0.28 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,992.15 अंक पर बंद हुआ था.

अंतरराष्ट्रीय तेल सूचकांक ब्रेंट क्रूड 1.23 प्रतिशत की बढ़त के साथ 79.66 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था. शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बृहस्पतिवार को शुद्ध रूप से 1,449.45 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 15 पैसे की बढ़त के साथ 82.47 पर आया

वहीं, घरेलू शेयर बाजार में तेजी से शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 15 पैसे की बढ़त के साथ 82.47 पर आ गया. विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि विदेशी पूंजी की निरंतर निकासी और विदेशों में अमेरिकी मुद्रा की मजबूती की वजह से रूपये की बढ़त सीमित रही. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 82.52 पर खुला, फिर कुछ और बढ़त के साथ 82.47 पर आ गया जो पिछले बंद भाव के मुकाबले 15 पैसे की बढ़त दर्शाता है. रुपया बृहस्पतिवार को 82.62 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.

इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.03 प्रतिशत चढ़कर 105.07 पर आ गया. वैश्विक तेल सूचकांक ब्रेंट क्रूड वायदा 1.22 फीसदी बढ़कर 79.65 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था.

पीटीआई-भाषा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.