नई दिल्ली : भारत नई होंडा एसयूवी एलिवेट का निर्माण करने वाला और बेचने वाला दुनिया का पहला देश होगा. कार निर्माता कंपनी होंडा मोटर्स ने अपने इस नए मॉडल Honda SUV Elevate के लुक से पर्दा उठा दिया है. मंगलवार को इसका वर्ल्ड वाइड प्रेमियर हुआ. दमदार सेफ्टी फीचर्स वाले इस नए कार की बुंकिग जुलाई से शुरू होगी. इसके अलावा कंपनी छह एयरबैग के साथ एक मध्यम आकार की एसयूवी एलिवेट इस त्योहारी सीजन के दौरान लॉन्च करने का प्लान बना रही है.
शुरुआती समय में एलिवेट को लेकर कंपनी का फोकस सिर्फ घरेलू बाजार यानी भारत में है. लेकिन बाद में इसे दुनिया के कई देशों में बेचा जाएगा यानी निर्यात किया जाएगा. बता दें कि होंडा कंपनी 2030 तक भारत में 5 नए एसयूवी मॉडल पेश करेगी. जिसमें से एलिवेट पहली एसयूवी मॉडल है. ये एक पट्रोल इंजन वाली एसयूवी होगी.
होंडा कार्स इंडिया के प्रेसिडेंट और सीईओ तकुया त्सुमुरा ने मंगलवार को कहा, 'बाजार में अपने प्रीमियम खेल को मजबूत करने के लिए हमारे पास एक मजबूत उत्पाद रणनीति है और एलिवेट उन 5 नई एसयूवी में पहला मॉडल है, जिन्हें होंडा द्वारा भारत में 2030 तक लॉन्च किया जाएगा.'
5 नई एसयूवी मॉडल में से एक बैटरी इलेक्ट्रिक वाहन-आधारित एसयूवी को तीन साल के अंदर भारत में लॉन्च करने की योजना है, जो कंपनी के कार्बन न्यूट्रल होने की कोशिश को दर्शाता है.
भारत का दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा मोटर वाहन बाजार होना होंडा के लिए बेहद महत्वपूर्ण है. वैश्विक मॉडल लॉन्च करने वाले पहले देश के रूप में, ऑल-न्यू एलिवेट का भारत में लॉन्चिंग करना होंडा की प्रतिबद्धता को दर्शाता है. एशिया होंडा मोटर्स कंपनी के सीईओ तोशियो कुहारा ने कहा कि भारत से होंडा कंपनी के वाहनों का निर्यात साल- दर साल बढ़ता ही जा रहा है.