ETV Bharat / business

2022 के मुकाबले कठिन होगा नया साल 2023, मंदी में होगी एक-तिहाई वैश्विक अर्थव्यवस्था: IMF - IMF new year 2023 will be difficult

आईएमएफ की प्रमुख क्रिस्टलीना जार्जीवा ने वैश्विक अर्थव्यवस्था की स्थिति को लेकर आगाह किया है. मुद्राकोष की प्रमुख का कहना है कि इस साल एक तिहाई वैश्विक अर्थव्यवस्था मंदी में होगी.

Etv BhaNew year 2022 will be difficult, one-third of the global economy will be in recession: IMF (file photo)rat
Etv Bharatनया साल 2022 कठिन होगा, एक-तिहाई वैश्विक अर्थव्यवस्था होगी मंदी में: आईएमएफ (फाइल फोटो)
author img

By

Published : Jan 3, 2023, 9:00 AM IST

Updated : Jan 3, 2023, 9:10 AM IST

वाशिंगटन: अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) ने वैश्विक अर्थव्यवस्था की स्थिति को लेकर आगाह किया है. उन्होंने कहा कि इस साल एक-तिहाई वैश्विक अर्थव्यवस्था मंदी में होगी और अमेरिका, यूरोपीय संघ तथा चीन में नरमी की आशंका के बीच यह वर्ष 2022 के मुकाबले ज्यादा कठिन होगा.

मुद्राकोष की प्रमुख क्रिस्टलीना जार्जीवा (Monetary Fund chief Kristalina Georgieva) ने समाचार चैनल सीबीएएस न्यूज के एक कार्यक्रम में रविवार को यह कहा. उन्होंने यह बात ऐसे समय कही है, जब रूस-यूक्रेन युद्ध के 10 महीने बाद भी इसके समाप्त होने के कोई संकेत नहीं हैं. इसके अलावा बढ़ती मुद्रास्फीति, उच्च ब्याज दर और चीन में कोरोनो वायरस संक्रमण (coronavirus in china) बढ़ रहे हैं.

जार्जीवा ने कहा, 'हमारा अनुमान है कि वैश्विक अर्थव्यवस्था का एक-तिहाई हिस्सा मंदी में होगा (One-third of the global economy will be in recession).' उन्होंने कहा, 'वास्तव में वर्ष 2023 पिछले साल के मुकाबले कठिन होगा. इसका कारण अमेरिका, यूरोपीय संघ और चीन में नरमी की आशंका है.' आईएमएफ प्रमुख ने कहा, 'यहां तक कि जिन देशों में मंदी नहीं भी है, वहां भी करोड़ों लोगों के लिये मंदी जैसी स्थिति होगी.'

ये भी पढ़ें- जयशंकर ने ऑस्ट्रिया में अपने समकक्ष से बात की, कई समझौतों पर हस्ताक्षर किए

मुद्राकोष ने पिछले साल अक्टूबर में 2023 के लिये आर्थिक वृद्धि के अनुमान को घटाया था. वैश्विक संस्थान ने कहा, 'वैश्विक वृद्धि दर के 2022 में 3.2 प्रतिशत और 2023 में घटकर 2.7 प्रतिशत रहने का अनुमान है, जो 2021 में छह प्रतिशत पर था. वैश्विक वित्तीय संकट और कोविड-19 महामारी के समय को छोड़ दिया जाए तो यह 2001 के बाद वृद्धि का सबसे कमजोर रुख है.' जार्जीवा ने कहा, 'अगले एक-दो महीने का समय चीन के लिये कठिन होगा और चीन में वृद्धि का क्षेत्रीय और वैश्विक वृद्धि पर नकारात्मक असर होगा.'

(पीटीआई-भाषा)

वाशिंगटन: अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) ने वैश्विक अर्थव्यवस्था की स्थिति को लेकर आगाह किया है. उन्होंने कहा कि इस साल एक-तिहाई वैश्विक अर्थव्यवस्था मंदी में होगी और अमेरिका, यूरोपीय संघ तथा चीन में नरमी की आशंका के बीच यह वर्ष 2022 के मुकाबले ज्यादा कठिन होगा.

मुद्राकोष की प्रमुख क्रिस्टलीना जार्जीवा (Monetary Fund chief Kristalina Georgieva) ने समाचार चैनल सीबीएएस न्यूज के एक कार्यक्रम में रविवार को यह कहा. उन्होंने यह बात ऐसे समय कही है, जब रूस-यूक्रेन युद्ध के 10 महीने बाद भी इसके समाप्त होने के कोई संकेत नहीं हैं. इसके अलावा बढ़ती मुद्रास्फीति, उच्च ब्याज दर और चीन में कोरोनो वायरस संक्रमण (coronavirus in china) बढ़ रहे हैं.

जार्जीवा ने कहा, 'हमारा अनुमान है कि वैश्विक अर्थव्यवस्था का एक-तिहाई हिस्सा मंदी में होगा (One-third of the global economy will be in recession).' उन्होंने कहा, 'वास्तव में वर्ष 2023 पिछले साल के मुकाबले कठिन होगा. इसका कारण अमेरिका, यूरोपीय संघ और चीन में नरमी की आशंका है.' आईएमएफ प्रमुख ने कहा, 'यहां तक कि जिन देशों में मंदी नहीं भी है, वहां भी करोड़ों लोगों के लिये मंदी जैसी स्थिति होगी.'

ये भी पढ़ें- जयशंकर ने ऑस्ट्रिया में अपने समकक्ष से बात की, कई समझौतों पर हस्ताक्षर किए

मुद्राकोष ने पिछले साल अक्टूबर में 2023 के लिये आर्थिक वृद्धि के अनुमान को घटाया था. वैश्विक संस्थान ने कहा, 'वैश्विक वृद्धि दर के 2022 में 3.2 प्रतिशत और 2023 में घटकर 2.7 प्रतिशत रहने का अनुमान है, जो 2021 में छह प्रतिशत पर था. वैश्विक वित्तीय संकट और कोविड-19 महामारी के समय को छोड़ दिया जाए तो यह 2001 के बाद वृद्धि का सबसे कमजोर रुख है.' जार्जीवा ने कहा, 'अगले एक-दो महीने का समय चीन के लिये कठिन होगा और चीन में वृद्धि का क्षेत्रीय और वैश्विक वृद्धि पर नकारात्मक असर होगा.'

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Jan 3, 2023, 9:10 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.