नई दिल्ली: आज के समय में हर व्यक्ति के पास बैंक अकाउंट होता ही है. शायद ही कोई होगा जिसका बैंक अकाउंट नहीं खुला होगा. घर में पैसे रखने से बेहतर बैंक में डिपॉजिट करना होता है. बैंकों में पैसे रखने का सबसे बड़ा फायदा है कि आपको उस पैसों के ठीक-ठाक रिटर्न मिल जाता है. बैंक अकाउंट आप ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी भी माध्यम से खुलवा सकते हैं. लेकिन जब आप अकाउंट खुलवाने जाएंगे तो आपसे सवाल पूछा जाता है, कौन सा अकाउंट खुलवाना चाहते हैं. ऐसे में कई लोगों को इस बात की जानकारी ही नहीं होती कि उन्हें किस तरह के बैंक अकाउंट की जरूरत है.
- सेविंग बैंक अकाउंट- सेविंग बैंक अकाउंट को पैसों को सेव करने के लिए खुलवाया जाता है. इस अकाउंट में कोई भी व्यक्ति अपने पैसे को जमा कर सकता है. साथ ही बैंक के ओर से दिए जाने वाले ब्याज दर का फायदा उठा सकते हैं.
- करंट बैंक अकाउंट- करंट बैंक अकाउंट का उद्देश्य ब्याज कमाना नहीं होता है, बल्कि बिजनेस के लिए इस खाते को खोला जाता है. इस अकाउंट में आप ना तो पैसे सेव कर सकते हैं और ना ही ब्याज का लाभ उठा सकते हैं. करंट अकाउंट बिजनेस के लिए होता है, जिसमें हमेशा ही लेन-देन चलता रहता है. इसलिए करंट बैंक अकाउंट को चालू खाता या फाइनेंशियल अकाउंट भी कहते हैं.
- फिक्स्ड डिपॉजिट अकाउंट- फिक्स्ड डिपॉजिट इन्वेस्ट करने का सबसे अच्छा और सुरक्षित तरीका माना जाता है. इसमें निवेश करने से पहले ही आपको जानकारी मिल जाती है कि आपके निवेश किए रकम पर कितना रिटर्न मिलेगा.