मुंबई : ऑनलाइन पेमेंट के लिए मशहूर फोन पे कंपनी (Phonepe company) प्रबंधन ने कंपनी के हेड ऑफिस को मुंबई से कर्नाटक शिफ्ट करने का फैसला किया है. कंपनी ने अपने मुंबई कार्यालय को कर्नाटक स्थानांतरित करने के संबंध में एक विज्ञापन प्रकाशित किया है.
कंपनी अधिनियम, 2013 की धारा 13 के तहत कंपनी ने इस संबंध में केंद्र सरकार को आवेदन दिया है ताकि वह अपने पंजीकृत कार्यालय को महाराष्ट्र से कर्नाटक में स्थानांतरित कर सके. कंपनी के मेमोरेंडम ऑफ एसोसिएशन में संशोधन की पुष्टि के लिए 16 अगस्त 2022 को हुई आम बैठक में विशेष प्रस्ताव पारित किया गया.
कंपनी की आम बैठक में यह उल्लेख किया गया है कि कंपनी के कार्यालय को कर्नाटक राज्य में स्थानांतरित करने का निर्णय लिया गया है. वेदांता समूह और फॉक्सकॉन समूह की परियोजना महाराष्ट्र से गुजरात में स्थानांतरित हो गई है. उसको लेकर राज्य में आरोप लगाए जा रहे हैं. वहीं अब फोन पे जैसी ऑनलाइन पेंमेंट वाली एक बड़ी कंपनी का कार्यालय अन्य राज्यों में जा रहा है. इसे लेकर भी राजनीतिक आरोप लगाए जाएंगे.
पूर्व मेयर किशोरी पेडनेकर ने भारतीय जनता पार्टी को चेतावनी दी है कि मुंबई के मतदाता चुनावों में सबक सिखाएंगे. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर अपने मुंबई कार्यालय को कर्नाटक स्थानांतरित करने का तंज कसा.
पढ़ें- Moonlighting को लेकर Wipro ने 300 कर्मचारियों को कंपनी से निकाला