ETV Bharat / business

इस कंपनी के IPO ने निवेशकों को किया मालामाल, स्टॉक 17 फीसदी से ज्यादा प्रीमियम पर हुआ लिस्ट - Happy Forgings IPO size

स्टॉक मार्केट में आज ऑटो कंपोनेंट सेक्टर की कंपनी हैप्पी फोर्जिंग्स की जोरदार शुरुआत हुई है. हैप्पी फोर्जिंग्स कंपनी का शेयर एक्सचेंज पर लगभग 18 प्रतिशत प्रीमियम पर लिस्ट हुआ है. पढ़ें पूरी खबर...( Happy Forgings IPO Listing, Happy Forgings shares list high premium, Happy Forgings shares price, Happy Forgings shares, Happy Forgings IPO size)

happy Forgings IPO Listing
हैप्पी फोर्जिंग्स आईपीओ लिस्टिंग
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 27, 2023, 10:35 AM IST

मुंबई: हैप्पी फोर्जिंग्स के शेयरों ने बुधवार 27 दिसंबर 2023 को शेयर बाजार में अच्छी शुरुआत की है. बीएसई पर कंपनी का स्टॉक 1001.25 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुआ, जो कि 850 रुपये प्रति शेयर के इश्यू प्राइस से 17.79 फीसदी ज्यादा है. वहीं, एनएसई पर कंपनी के शेयरों की कीमत 1,000 रुपये प्रति शेयर लिस्ट हुआ, जो 17.64 फीसदी का प्रीमियम है.

  • Congratulations Happy Forgings Limited on getting listed on NSE today at our Exchange @NSEIndia. The company manufactures, designs and tests various products such as crankshafts, front axle carriers, steering knuckles, differential housings, transmission parts, pinion shafts,… pic.twitter.com/8kyAJM39lb

    — NSE India (@NSEIndia) December 27, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें, हैप्पी फोर्जिंग्स की प्रारंभिक सार्वजनिक पेशकश (IPO) 19 दिसंबर को लॉन्च हुआ था, और बोली प्रक्रिया 21 दिसंबर 2023 को समाप्त हुई थी. हैप्पी फोर्जिंग्स आईपीओ का अलॉटमेंट 22 दिसंबर को किया और शेयर लिस्टिंग की तारीख आज के लिए तय की गई थी. कंपनी के आईपीओ को सभी निवेशकों से मजबूत काफी जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली थी. इस आईपीओ को 82.63 गुना सब्सक्राइब किया गया था.

रिटेल इन्वेस्टर्स के हिस्से को 15.40 गुना सब्सक्राइब किया गया था, जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों (एनआईआई) के लिए आरक्षित हिस्से को 63.45 गुना सब्सक्राइब किया गया. वहीं, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (क्यूआईबी) सेगमेंट को 214.65 बार बुक किया गया था. हैप्पी फोर्जिंग्स के आईपीओ का लॉट साइज 1,008.59 करोड़ रुपये था, जिसमें कुल मिलाकर 400 करोड़ रुपये के 47 लाख शेयरों का फ्रेश इश्यू और 608.59 करोड़ रुपये के कुल 72 लाख शेयरों की बिक्री का प्रस्ताव (OFS) शामिल था. आईपीओ का प्राइस रेंज 808 रुपये से 850 रुपये प्रति शेयर था.

ये भी पढ़ें-

मुंबई: हैप्पी फोर्जिंग्स के शेयरों ने बुधवार 27 दिसंबर 2023 को शेयर बाजार में अच्छी शुरुआत की है. बीएसई पर कंपनी का स्टॉक 1001.25 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुआ, जो कि 850 रुपये प्रति शेयर के इश्यू प्राइस से 17.79 फीसदी ज्यादा है. वहीं, एनएसई पर कंपनी के शेयरों की कीमत 1,000 रुपये प्रति शेयर लिस्ट हुआ, जो 17.64 फीसदी का प्रीमियम है.

  • Congratulations Happy Forgings Limited on getting listed on NSE today at our Exchange @NSEIndia. The company manufactures, designs and tests various products such as crankshafts, front axle carriers, steering knuckles, differential housings, transmission parts, pinion shafts,… pic.twitter.com/8kyAJM39lb

    — NSE India (@NSEIndia) December 27, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें, हैप्पी फोर्जिंग्स की प्रारंभिक सार्वजनिक पेशकश (IPO) 19 दिसंबर को लॉन्च हुआ था, और बोली प्रक्रिया 21 दिसंबर 2023 को समाप्त हुई थी. हैप्पी फोर्जिंग्स आईपीओ का अलॉटमेंट 22 दिसंबर को किया और शेयर लिस्टिंग की तारीख आज के लिए तय की गई थी. कंपनी के आईपीओ को सभी निवेशकों से मजबूत काफी जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली थी. इस आईपीओ को 82.63 गुना सब्सक्राइब किया गया था.

रिटेल इन्वेस्टर्स के हिस्से को 15.40 गुना सब्सक्राइब किया गया था, जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों (एनआईआई) के लिए आरक्षित हिस्से को 63.45 गुना सब्सक्राइब किया गया. वहीं, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (क्यूआईबी) सेगमेंट को 214.65 बार बुक किया गया था. हैप्पी फोर्जिंग्स के आईपीओ का लॉट साइज 1,008.59 करोड़ रुपये था, जिसमें कुल मिलाकर 400 करोड़ रुपये के 47 लाख शेयरों का फ्रेश इश्यू और 608.59 करोड़ रुपये के कुल 72 लाख शेयरों की बिक्री का प्रस्ताव (OFS) शामिल था. आईपीओ का प्राइस रेंज 808 रुपये से 850 रुपये प्रति शेयर था.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.