ETV Bharat / business

सितंबर में जीएसटी कर संग्रह में 26 फीसदी की वृद्धि : वित्त मंत्रालय - GST tax collection in September

वित्त मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि सितंबर में माल एवं सेवा कर (जीएसटी) संग्रह 26 प्रतिशत बढ़कर 1.47 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Oct 1, 2022, 3:16 PM IST

नई दिल्ली : वित्त मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि सितंबर में माल एवं सेवा कर (जीएसटी) संग्रह 26 प्रतिशत बढ़कर 1.47 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गया है. मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि सितंबर 2022 में सकल जीएसटी राजस्व 1,47,686 करोड़ रुपये रहा है. यह लगातार सातवां महीना है जब जीएसटी संग्रह 1.40 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा है.

वित्त मंत्रालय ने कहा कि अगस्त में संग्रह 1.47 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गया है, जिसमें केंद्रीय जीएसटी 25,271 करोड़ रुपये, राज्य जीएसटी 31,813 करोड़ रुपये, एकीकृत जीएसटी 80,464 करोड़ रुपये (वस्तुओं के आयात पर एकत्रित 41,215 करोड़ रुपये सहित) और उपकर 10,137 करोड़ रुपये (वस्तुओं के आयात पर एकत्र किए गए 856 करोड़ रुपये सहित) है.

बता दें कि अगस्त 2022 लगातार छठा ऐसा महीना रहा, जब जीएसटी कलेक्शन 1.40 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा रहा है. हालांकि, यह जुलाई 2022 की तुलना में 04 फीसदी कम है. इससे पहले जुलाई 2022 में सरकार को जीएसटी से 1,48,995 करोड़ रुपये प्राप्त हुए थे. वहीं जून 2022 में जीएसटी कलेक्शन 1,44,616 करोड़ रुपये रहा था. इससे एक महीने पहले यानी मई 2022 में सरकार को जीएसटी से 1.40 लाख करोड़ रुपये प्राप्त हुए थे. इस साल अप्रैल में जीएसटी ने सबसे ज्यादा कलेक्शन का रिकॉर्ड बनाया था. अप्रैल 2022 में सरकार को जीएसटी से 1.68 लाख करोड़ रुपये मिले थे.

पढ़ें: सरकार की कमाई में इजाफा: जुलाई में GST कलेक्शन बढ़कर ₹1.49 लाख करोड़

इस साल अप्रैल में जीएसटी ने सबसे ज्यादा कलेक्शन का रिकॉर्ड बनाया था. अप्रैल 2022 में सरकार को जीएसटी से 1.68 लाख करोड़ रुपये मिले थे. मार्च 2022 में भी इनडाइरेक्ट टैक्सेज से 1.42 लाख करोड़ रुपये मिले थे. इससे पहले फरवरी में जीएसटी कलेक्शन 1.33 लाख करोड़ रुपये रहा था.

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली : वित्त मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि सितंबर में माल एवं सेवा कर (जीएसटी) संग्रह 26 प्रतिशत बढ़कर 1.47 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गया है. मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि सितंबर 2022 में सकल जीएसटी राजस्व 1,47,686 करोड़ रुपये रहा है. यह लगातार सातवां महीना है जब जीएसटी संग्रह 1.40 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा है.

वित्त मंत्रालय ने कहा कि अगस्त में संग्रह 1.47 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गया है, जिसमें केंद्रीय जीएसटी 25,271 करोड़ रुपये, राज्य जीएसटी 31,813 करोड़ रुपये, एकीकृत जीएसटी 80,464 करोड़ रुपये (वस्तुओं के आयात पर एकत्रित 41,215 करोड़ रुपये सहित) और उपकर 10,137 करोड़ रुपये (वस्तुओं के आयात पर एकत्र किए गए 856 करोड़ रुपये सहित) है.

बता दें कि अगस्त 2022 लगातार छठा ऐसा महीना रहा, जब जीएसटी कलेक्शन 1.40 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा रहा है. हालांकि, यह जुलाई 2022 की तुलना में 04 फीसदी कम है. इससे पहले जुलाई 2022 में सरकार को जीएसटी से 1,48,995 करोड़ रुपये प्राप्त हुए थे. वहीं जून 2022 में जीएसटी कलेक्शन 1,44,616 करोड़ रुपये रहा था. इससे एक महीने पहले यानी मई 2022 में सरकार को जीएसटी से 1.40 लाख करोड़ रुपये प्राप्त हुए थे. इस साल अप्रैल में जीएसटी ने सबसे ज्यादा कलेक्शन का रिकॉर्ड बनाया था. अप्रैल 2022 में सरकार को जीएसटी से 1.68 लाख करोड़ रुपये मिले थे.

पढ़ें: सरकार की कमाई में इजाफा: जुलाई में GST कलेक्शन बढ़कर ₹1.49 लाख करोड़

इस साल अप्रैल में जीएसटी ने सबसे ज्यादा कलेक्शन का रिकॉर्ड बनाया था. अप्रैल 2022 में सरकार को जीएसटी से 1.68 लाख करोड़ रुपये मिले थे. मार्च 2022 में भी इनडाइरेक्ट टैक्सेज से 1.42 लाख करोड़ रुपये मिले थे. इससे पहले फरवरी में जीएसटी कलेक्शन 1.33 लाख करोड़ रुपये रहा था.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.