ETV Bharat / business

Google Layoff 2023 : गूगल इंडिया ने 400 से अधिक कर्मचारियों दिया झटका! Linkedin पर मिल रहे ऐसे पोस्ट - गूगल से 400 कर्मचारी निकाले गए

Google से एक बार फिर छंटनी की खबर आई है. जानकारी के अनुसार गूगल इंडिया लगभग 400 से अधिक कर्चारियों को नौकरी से निकाल रहा है. छंटनी के शिकार हुए एक कर्मचारी ने Linkedin पर लिखा भावुक पोस्ट लिखा है.

Google Layoff 2023
गूगल इंडिया
author img

By

Published : Feb 17, 2023, 1:20 PM IST

नई दिल्ली : गूगल इंडिया ने 400 से अधिक कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया है. कुछ प्रभावित कर्मचारियों ने अपना दर्द लिंक्डइन पर बयां किया. गूगल इंडिया में छंटनी बड़े पैमाने पर नौकरी में कटौती का हिस्सा थी, जिसने कंपनी में वैश्विक स्तर पर 12,000 कर्मचारियों को प्रभावित किया है. द हिन्दू बिजनेस लाइन ने सबसे पहले 16 फरवरी को हुई गूगल इंडिया में छंटनी के बारे में रिपोर्ट की थी.

छंटनी के शिकार कर्मचारी ने लिखा भावुक पोस्ट : गूगल के गुरुग्राम कार्यालय में एक अकाउंट मैनेजर कमल दवे ने लिंक्डइन पर लिखा, 'मैं भी कल गूगल इंडिया में छंटनी का शिकार बना. गूगल में मैं अकाउंट मैनेजर/कंसल्टेंट के रूप में काम कर रहा था. कई उद्योगों के लिए डिजिटल मार्केटिंग लक्ष्यों को पूरा करना मेरे काम का फोकस था'. दवे ने पोस्ट किया कि मैं एक नई भूमिका की तलाश कर रहा हूं और आपके समर्थन की सराहना करूंगा. किसी भी संपर्क, सलाह या अवसर के लिए उन्होंने एटवांस में धन्यवाद दिया.

छंटनी की जिम्मेदारी Google CEO ने ली : छंटनी से बचे गूगल इंडिया के एक अन्य कर्मचारी ने कहा, 'उन्हें (सहयोगियों को) इससे गुजरते हुए देखना वास्तव में मुश्किल है.' कर्मचारी ने कहा कि यह और भी मुश्किल है, क्योंकि आप नहीं जानते कि उनसे कैसे बात करें, क्या कहें. इस बात से इनकार करते हुए कि छंटनी 'बेतरतीब ढंग से' की गई, अल्फाबेट और गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने पहले कहा था कि उन्हें कार्यबल को कम करने के लिए 'गहरा खेद' है. पिचाई ने कर्मचारियों को एक ईमेल में कहा कि वह 'उन फैसलों की पूरी जिम्मेदारी लेते हैं जो हमें यहां तक ले आए.

(आईएएनएस)

नई दिल्ली : गूगल इंडिया ने 400 से अधिक कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया है. कुछ प्रभावित कर्मचारियों ने अपना दर्द लिंक्डइन पर बयां किया. गूगल इंडिया में छंटनी बड़े पैमाने पर नौकरी में कटौती का हिस्सा थी, जिसने कंपनी में वैश्विक स्तर पर 12,000 कर्मचारियों को प्रभावित किया है. द हिन्दू बिजनेस लाइन ने सबसे पहले 16 फरवरी को हुई गूगल इंडिया में छंटनी के बारे में रिपोर्ट की थी.

छंटनी के शिकार कर्मचारी ने लिखा भावुक पोस्ट : गूगल के गुरुग्राम कार्यालय में एक अकाउंट मैनेजर कमल दवे ने लिंक्डइन पर लिखा, 'मैं भी कल गूगल इंडिया में छंटनी का शिकार बना. गूगल में मैं अकाउंट मैनेजर/कंसल्टेंट के रूप में काम कर रहा था. कई उद्योगों के लिए डिजिटल मार्केटिंग लक्ष्यों को पूरा करना मेरे काम का फोकस था'. दवे ने पोस्ट किया कि मैं एक नई भूमिका की तलाश कर रहा हूं और आपके समर्थन की सराहना करूंगा. किसी भी संपर्क, सलाह या अवसर के लिए उन्होंने एटवांस में धन्यवाद दिया.

छंटनी की जिम्मेदारी Google CEO ने ली : छंटनी से बचे गूगल इंडिया के एक अन्य कर्मचारी ने कहा, 'उन्हें (सहयोगियों को) इससे गुजरते हुए देखना वास्तव में मुश्किल है.' कर्मचारी ने कहा कि यह और भी मुश्किल है, क्योंकि आप नहीं जानते कि उनसे कैसे बात करें, क्या कहें. इस बात से इनकार करते हुए कि छंटनी 'बेतरतीब ढंग से' की गई, अल्फाबेट और गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने पहले कहा था कि उन्हें कार्यबल को कम करने के लिए 'गहरा खेद' है. पिचाई ने कर्मचारियों को एक ईमेल में कहा कि वह 'उन फैसलों की पूरी जिम्मेदारी लेते हैं जो हमें यहां तक ले आए.

(आईएएनएस)

पढ़ें : Google CEO बोले सॉरी, 'छंटनी को मजबूर करने वाले फैसलों की पूरी जिम्मेदारी लेते हैं'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.