मुंबई: लगभग दो दशकों के अंतराल के बाद टाटा टेक्नोलॉजीज प्राथमिक बाजार में अपना Initial public offering (IPO) लॉन्च करने जा रहा है. तकरीबन 20 साल बाद टाटा समूह का आईपीओ 22 नवंबर 2023 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 24 नवंबर 2023 को बंद हो जाएगा. कंपनी ऑफर-फॉर-सेल (ओएफएस) के रूप में अपना सार्वजनिक निर्गम जारी करने की योजना बना रही है. इसमें 60,850,278 इक्विटी शेयरों की पेशकश की जाएगी.
जानिए कैसे होगी लिस्टिंग
बता दें, 2004 में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के सफल लॉन्च के बाद यह टाटा समूह का पहला आईपीओ होगा. इन्वेस्टर्स को इस आईपीओ का बेसब्री से इंतजार था. वहीं, tata technologies, अभी तक टाटा मोटर्स की सहायक कंपनी के रुप में कारोबार करती थी, लेकिन समूह ने अब इसे अलग कंपनी के रूप में लिस्टिंग करने का फैसला किया है.
टाटा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड ने अपने आईपीओ की लॉन्चिंग के लिए 9 मार्च 2023 को सेबी के साथ Draft red herring prospectus (DRHP) फाइल किया था. टाटा मोटर्स की सब्सिडियरी कंपनी टाटा टेक्नोलॉजीज 9.57 करोड़ रुपये का शेयर बेचने का प्लान बना रही है, जो कंपनी के कुल पेड-अप शेयर कैपिटल का लगभग 23.6 फीसदी है. बता दें, टाटा मोटर्स के पास अभी कंपनी में 74.68 फीसदी इक्विटी है, जबकि अल्फा टीसी होल्डिंग्स पीटीई और Tata Capital ग्रोथ फंड-आई के पास 7.26 फीसदी और 3.63 फीसदी इक्विटी है.