नयी दिल्ली: वैश्विक बाजारों में सोने की कीमतों में उछाल के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 180 रुपये की तेजी के साथ 60200 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी. इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 60020 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी की कीमत भी 400 रुपये बढ़कर 74400 रुपये प्रति किलोग्राम पहुंच गयी. Gold Silver Rate .
एचडीएफसी सिक्योरिटीज में वरिष्ठ विश्लेषक-जिंस सौमिल गांधी ने कहा, "सोमवार को सोने ( Gold Rate ) में तेजी आई, जहां विदेशी बाजारों में सकारात्मक कारोबार के बाद दिल्ली में सोने की हाजिर कीमतें (24 कैरेट) 180 रुपये बढ़कर 60,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गईं." अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना तेजी के साथ 1927 डॉलर प्रति औंस हो गया. चांदी की कीमत ( Silver Rate ) चढ़कर 23.10 डॉलर प्रति औंस हो गई.
-
शेयर बाजार की धीमी पड़ी चाल, सेंसेक्स-निफ्टी टूटा
— IANS Hindi (@IANSKhabar) September 18, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Read: https://t.co/n6O5os11kD #ShareMarket #Nifty pic.twitter.com/jvHDynaWwX
">शेयर बाजार की धीमी पड़ी चाल, सेंसेक्स-निफ्टी टूटा
— IANS Hindi (@IANSKhabar) September 18, 2023
Read: https://t.co/n6O5os11kD #ShareMarket #Nifty pic.twitter.com/jvHDynaWwXशेयर बाजार की धीमी पड़ी चाल, सेंसेक्स-निफ्टी टूटा
— IANS Hindi (@IANSKhabar) September 18, 2023
Read: https://t.co/n6O5os11kD #ShareMarket #Nifty pic.twitter.com/jvHDynaWwX
रुपया सर्वकालिक निचले स्तर पर
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में सोमवार को लगातार चौथे कारोबारी सत्र में गिरावट आई और यह 16 पैसे और टूटकर 83.32 प्रति डॉलर के अपने सर्वकालिक निचले स्तर पर बंद हुआ. कच्चे तेल की कीमतें बढ़ने और वैश्विक बाजार में जोखिम से बचने की धारणा के कारण रुपये में गिरावट दर्ज हुई. विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि इसके अलावा घरेलू शेयर बाजार में नकारात्मक रुख ने भी निवेशकों की धारणा को प्रभावित किया.
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के विदेशी मुद्रा और सर्राफा विश्लेषक गौरांग सोमैया ने कहा "इस सप्ताह के अंत में आने वाले महत्वपूर्ण केंद्रीय बैंक के नीतिगत वक्तव्यों से पहले रुपया दबाव में आ गया और अपने अबतक के सबसे निचले स्तर पर गिर गया. ऐसी उम्मीद यह है कि फेडरल रिजर्व ब्याज दरों को यथावत रखेगा, लेकिन उसके प्रमुख की टिप्पणी से बाजार को दिशा मिलेगी.'' अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 83.09 के भाव पर खुला . कारोबार के दौरान यह 83.09 से 83.32 प्रति डॉलर के दायरे में रहने के बाद अंत में पिछले बंद भाव के मुकाबले 16 पैसे की गिरावट को दर्शाता 83.32 प्रति डॉलर पर बंद हुआ.
पिछले कारोबारी सत्र में शुक्रवार को रुपया 13 पैसे की गिरावट के साथ 83.16 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था. इस बीच, दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.11 प्रतिशत गिरकर 105.20 रह गया. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.42 प्रतिशत की बढ़त के साथ 94.32 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर पहुंच गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक दिलीप परमार ने कहा कि छुट्टी से पहले जोखिम-प्रतिकूल भावनाओं और कच्चे तेल की कीमतों में तेजी के बाद रुपया एक और रिकॉर्ड निचले स्तर पर बंद हुआ.
ये भी पढ़ें- |
BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 241.79 अंक या 0.36 प्रतिशत की गिरावट के साथ 67,596.84 अंक पर बंद हुआ. शुक्रवार को जारी सरकारी आंकड़ों के अनुसार, अगस्त में भारत का निर्यात 6.86 प्रतिशत घटकर 34.48 अरब डॉलर रह गया है, जबकि पिछले साल इसी महीने में यह 37.02 अरब डॉलर था. आयात भी 5.23 प्रतिशत घटकर 58.64 अरब डॉलर रह गया, जो पिछले साल अगस्त में 61.88 अरब डॉलर दर्ज किया गया था. इस बीच, देश का विदेशी मुद्रा भंडार आठ सितंबर को समाप्त सप्ताह में 4.99 अरब डॉलर घटकर 593.90 अरब डॉलर रह गया है.