नई दिल्ली : अमेरिका के एक शीर्ष सैन्य अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि जनरल इलेक्ट्रिक (जीई) का लड़ाकू विमानों के इंजन के लिए भारत के साथ प्रौद्योगिकी साझा करने का प्रस्ताव सही दिशा में उठाया गया कदम है. दोनों देश इस पर आगे बढ़ने के लिए मिलकर काम कर सकते हैं. अमेरिकी वायुसेना के सचिव फ्रैंक केंडल ने यह भी कहा कि भारत और अमेरिका हवाई सूचना साझा करने के एक समझौते पर काम कर रहे हैं. इसे बहुत जल्द अंतिम रूप दिया जा सकता है.
पढ़ें : Signature Bank : न्यू यॉर्क कम्युनिटी बैनकॉर्प सिग्नेचर बैंक का करेगा अधिग्रहण- रिपोर्ट
भारत की यात्रा पर आए केंडल ने भारत-अमेरिका रक्षा संबंधों से संबंधित कई विषयों पर राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय, रक्षा मंत्रालय और विदेश मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बातचीत की. जीई के भारत में स्वदेश निर्मित लड़ाकू विमानों के लिए इंजन प्रौद्योगिकी की पेशकश के प्रस्ताव के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि यह एक कामयाबी है. उन्होंने कहा कि इंजन की प्रौद्योगिकी के लिए जनरल इलेक्ट्रिक ने जो पेशकश की है, मुझे लगता है कि यह कुछ मायनों में एक सफलता है.
पढ़ें : Reliance Jio True 5G: रिलायंस जियो ट्र 5जी अब 406 से अधिक शहरों में उपलब्ध
मुझे उम्मीद है कि भारत के साथ हम इसे आगे बढ़ाने का मार्ग तलाशने पर मिलकर काम कर सकते हैं. भारत अपने लड़ाकू विमानों के लिए प्रौद्योगिकी हस्तांतरण के ढांचे के तहत भारत में जेट इंजन के निर्माण की संभावना तलाश कर रहा है. केंडल ने कहा कि अमेरिका-भारत रक्षा साझेदारी आगे बढ़ रही है. इससे अंतरिक्ष क्षेत्र सहित विभिन्न क्षेत्रों में अधिक सहयोग की गुंजाइश है.
पढ़ें : Adani news: अडाणी ग्रुप का बड़ा फैसला, 34,900 करोड़ रुपये के पेट्रोकेमिकल प्रोजेक्ट को रोका
पढ़ें : Layoff News 2023: 500 से अधिक कंपनियों ने 1.5 लाख कर्मचारियों को नौकरी से निकाला
पढ़ें : New Cars Bookings Declined: भारत में बिना बिके कारों की संख्या बढ़ी, नई बुकिंग में आई गिरावट
(पीटीआई-भाषा)