ETV Bharat / business

Zerodha Investment: इस कंपनी में हिस्सेदारी बढ़ाने जा रहे जेरोधा के फाउंडर निखिल कामथ, शेयरों में आया 10 फीसदी उछाल - निखिल कामथ किस कंपनी में निवेश करेंगे

जेरोधा के फाउंडर निखिल कामथ (Zerodha Founder Nikhil Kamath) गेमिंग कंपनी नजारा (Nazara) में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने वाले हैं. यानी कामथ नजारा कंपनी के शेयर खरीदने पर विचार कर रहे हैं. इस खबर से ही नजारा के शेयरों में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है. पढ़ें पूरी खबर...

Nikhil Kamath or Nitish Mittarsain
निखिल कामथ और नितीश मित्तरसैन
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 4, 2023, 1:50 PM IST

नई दिल्ली : घरेलू ब्रोकरेज फर्म जेरोधा के फाउंडर निखिल कामथ गेमिंग कंपनी और स्पोर्ट्स मीडिया प्लेटफॉर्म नजारा (Nazara) में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने पर विचार कर रहे हैं. वर्तमान में नजारा टेक में उनकी हिस्सेदारी 1 फीसदी है, जिसे बढ़ाकर वह 3.5 फीसदी करना चाहते हैं. इस खबर के बाद से ही नजारा टेक के शेयरों में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर कंपनी के शेयर में लगभग 10 फीसदी या 69.95 रुपये से बढ़कर प्रति शेयर 829.50 रुपये पर कारोबार कर रहा है. नजारा कंपनी का कुल मार्केट कैप 5.52 करोड़ रुपये है.

100 करोड़ फंड जुटाने का प्लान
दरअसल गेमिंग और मीडिया फर्म नजारा टेक्नोलॉजीज फंड जुटाना चाहती है. फर्म ने सोमवार को कहा कि वह इक्विटी शेयर के माध्यम से रिटेल स्टॉकब्रोकर जेरोधा के सह-संस्थापक निखिल कामथ से 100 करोड़ रुपये जुटा रही है. इसके लिए कंपनी ने कामथ को 714 रुपये प्रति शेयर की पेशकश की है. बता दें, 10 जुलाई को नजारा बोर्ड के मेंबर ने 750 करोड़ रुपये का फंड इक्विटी शेयर के माध्यम से जुटाने की मंजूरी दे दी.

Nazara Share
Nazara कंपनी के शेयर

नजारा कंपनी का प्लान
नजारा कंपनी ने पिछले महीने अगस्त की शुरुआत में जानकारी दी थी कि यह इजराइल के स्नैक्स गेम्स में 5 लाख डॉलर का निवेश करेगी. इस निवेश के जरिए Nazara Tech अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करना चाहती है. भारत में गेमिंग सेक्टर एक उभरता हुआ बाजार है. आने वाले सालों में इसके मजबूत विकास की उम्मीद है. नजारा जैसा गेमिंग प्लेटफॉर्म अपनी डाइवर्सिफाइ के चलते आने वाले समय में लाभ उठाने की बेहतर स्थिति में है. कामथ ने एक बयान में कहा, हम नाजारा के लिए उनकी विकास आकांक्षाओं को हासिल करने में नितीश मित्तरसैन (नजारा टेक के सीईओ) और उनकी टीम का समर्थन करने के लिए तत्पर हैं.

ये भी पढ़ें-

नई दिल्ली : घरेलू ब्रोकरेज फर्म जेरोधा के फाउंडर निखिल कामथ गेमिंग कंपनी और स्पोर्ट्स मीडिया प्लेटफॉर्म नजारा (Nazara) में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने पर विचार कर रहे हैं. वर्तमान में नजारा टेक में उनकी हिस्सेदारी 1 फीसदी है, जिसे बढ़ाकर वह 3.5 फीसदी करना चाहते हैं. इस खबर के बाद से ही नजारा टेक के शेयरों में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर कंपनी के शेयर में लगभग 10 फीसदी या 69.95 रुपये से बढ़कर प्रति शेयर 829.50 रुपये पर कारोबार कर रहा है. नजारा कंपनी का कुल मार्केट कैप 5.52 करोड़ रुपये है.

100 करोड़ फंड जुटाने का प्लान
दरअसल गेमिंग और मीडिया फर्म नजारा टेक्नोलॉजीज फंड जुटाना चाहती है. फर्म ने सोमवार को कहा कि वह इक्विटी शेयर के माध्यम से रिटेल स्टॉकब्रोकर जेरोधा के सह-संस्थापक निखिल कामथ से 100 करोड़ रुपये जुटा रही है. इसके लिए कंपनी ने कामथ को 714 रुपये प्रति शेयर की पेशकश की है. बता दें, 10 जुलाई को नजारा बोर्ड के मेंबर ने 750 करोड़ रुपये का फंड इक्विटी शेयर के माध्यम से जुटाने की मंजूरी दे दी.

Nazara Share
Nazara कंपनी के शेयर

नजारा कंपनी का प्लान
नजारा कंपनी ने पिछले महीने अगस्त की शुरुआत में जानकारी दी थी कि यह इजराइल के स्नैक्स गेम्स में 5 लाख डॉलर का निवेश करेगी. इस निवेश के जरिए Nazara Tech अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करना चाहती है. भारत में गेमिंग सेक्टर एक उभरता हुआ बाजार है. आने वाले सालों में इसके मजबूत विकास की उम्मीद है. नजारा जैसा गेमिंग प्लेटफॉर्म अपनी डाइवर्सिफाइ के चलते आने वाले समय में लाभ उठाने की बेहतर स्थिति में है. कामथ ने एक बयान में कहा, हम नाजारा के लिए उनकी विकास आकांक्षाओं को हासिल करने में नितीश मित्तरसैन (नजारा टेक के सीईओ) और उनकी टीम का समर्थन करने के लिए तत्पर हैं.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.