नई दिल्ली : घरेलू ब्रोकरेज फर्म जेरोधा के फाउंडर निखिल कामथ गेमिंग कंपनी और स्पोर्ट्स मीडिया प्लेटफॉर्म नजारा (Nazara) में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने पर विचार कर रहे हैं. वर्तमान में नजारा टेक में उनकी हिस्सेदारी 1 फीसदी है, जिसे बढ़ाकर वह 3.5 फीसदी करना चाहते हैं. इस खबर के बाद से ही नजारा टेक के शेयरों में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर कंपनी के शेयर में लगभग 10 फीसदी या 69.95 रुपये से बढ़कर प्रति शेयर 829.50 रुपये पर कारोबार कर रहा है. नजारा कंपनी का कुल मार्केट कैप 5.52 करोड़ रुपये है.
100 करोड़ फंड जुटाने का प्लान
दरअसल गेमिंग और मीडिया फर्म नजारा टेक्नोलॉजीज फंड जुटाना चाहती है. फर्म ने सोमवार को कहा कि वह इक्विटी शेयर के माध्यम से रिटेल स्टॉकब्रोकर जेरोधा के सह-संस्थापक निखिल कामथ से 100 करोड़ रुपये जुटा रही है. इसके लिए कंपनी ने कामथ को 714 रुपये प्रति शेयर की पेशकश की है. बता दें, 10 जुलाई को नजारा बोर्ड के मेंबर ने 750 करोड़ रुपये का फंड इक्विटी शेयर के माध्यम से जुटाने की मंजूरी दे दी.
नजारा कंपनी का प्लान
नजारा कंपनी ने पिछले महीने अगस्त की शुरुआत में जानकारी दी थी कि यह इजराइल के स्नैक्स गेम्स में 5 लाख डॉलर का निवेश करेगी. इस निवेश के जरिए Nazara Tech अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करना चाहती है. भारत में गेमिंग सेक्टर एक उभरता हुआ बाजार है. आने वाले सालों में इसके मजबूत विकास की उम्मीद है. नजारा जैसा गेमिंग प्लेटफॉर्म अपनी डाइवर्सिफाइ के चलते आने वाले समय में लाभ उठाने की बेहतर स्थिति में है. कामथ ने एक बयान में कहा, हम नाजारा के लिए उनकी विकास आकांक्षाओं को हासिल करने में नितीश मित्तरसैन (नजारा टेक के सीईओ) और उनकी टीम का समर्थन करने के लिए तत्पर हैं.
-
Delighted to welcome @nikhilkamathcio onboard the #nazara journey as we continue to build a diversified and profitable gaming platform in India.#gaming #esports #india pic.twitter.com/96YnDb4ISq
— Nitish Mittersain (@mittersain) September 4, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Delighted to welcome @nikhilkamathcio onboard the #nazara journey as we continue to build a diversified and profitable gaming platform in India.#gaming #esports #india pic.twitter.com/96YnDb4ISq
— Nitish Mittersain (@mittersain) September 4, 2023Delighted to welcome @nikhilkamathcio onboard the #nazara journey as we continue to build a diversified and profitable gaming platform in India.#gaming #esports #india pic.twitter.com/96YnDb4ISq
— Nitish Mittersain (@mittersain) September 4, 2023