नई दिल्ली: त्योहारों के दौरान मिठाइयों में मिलावट की जांच करने के लिए, भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (FSSAI) ने अपने 4,000 राज्य-स्तरीय अधिकारियों को देश भर में मिठाई खुदरा विक्रेताओं और निर्माताओं की निगरानी तेज करने का निर्देश दिया है. भारत में सबसे अधिक मिलावटी वस्तु दूध है और अधिकांश मिठाइयां दूध से बनाई जाती हैं.
एफएसएसएआई (FSSAI) के सीईओ जी कमला वर्धन राव ने EAT RIGHT कार्यक्रम के मौके पर मीडिया से कहा कि आम तौर पर दिवाली त्योहार के दौरान मिठाइयों की खपत बढ़ जाती है. जिसके कारण मिठाइयों में दुकानदार मिलावट करने लगते है. हमने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में अपने अधिकारियों को मिठाइयों में मिलावट की जांच करने के लिए निगरानी बढ़ाने का निर्देश दिया है.
बता दें, राज्य के खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को दुकानों का निरीक्षण करने और गुणवत्ता की जांच के लिए नमूने एकत्र करने के लिए कहा गया है. उन्होंने कहा कि उनसे उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने को भी कहा गया है जो गुणवत्ता मानदंडों का अनुपालन नहीं करते पाए गए हैं. इस बीच, एफएसएसएआई (FSSAI) ने इस साल निगरानी नमूनों की संख्या बढ़ाकर 1 लाख कर दी है और अगले साल यह बढ़कर 7 लाख हो जाएगी.
-
Press Release | October 28, 2023#42ndCAC@MoHFW_INDIA @PIB_India pic.twitter.com/ywXPa5JlVK
— FSSAI (@fssaiindia) October 28, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Press Release | October 28, 2023#42ndCAC@MoHFW_INDIA @PIB_India pic.twitter.com/ywXPa5JlVK
— FSSAI (@fssaiindia) October 28, 2023Press Release | October 28, 2023#42ndCAC@MoHFW_INDIA @PIB_India pic.twitter.com/ywXPa5JlVK
— FSSAI (@fssaiindia) October 28, 2023