ETV Bharat / business

Rajesh Gopinathan Salary: TCS के पूर्व CEO की सैलरी में 13 फीसदी की बढ़ोत्तरी, एक साल में मिले ₹30 करोड़ - के कृतिवासन

आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी TCS ने अपनी सालाना रिपोर्ट जारी की है. जिसमें कंपनी के टॉप अधिकारियों की सैलरी और अन्य कंपनसेशन के बारे में जानकारी दी है. रिपोर्ट के अनुसार टीसीएस के पूर्व सीईओ राजेश गोपीनाथन की सैलरी में 13 फीसदी का इजाफा हुआ है. पढ़ें पूरी खबर...

Rajesh Gopinathan Salary
राजेश गोपीनाथन की सैलरी
author img

By

Published : Jun 7, 2023, 3:40 PM IST

मुंबई : देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के पूर्व मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) राजेश गोपीनाथन का कुल पारिश्रमिक या वेतन बीते वित्त वर्ष 2022-23 में 13.17 प्रतिशत बढ़कर 29.16 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. कंपनी की 2022-23 की वार्षिक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है.

गोपीनाथन ने मई तक सीईओ का पदाभार संभाला
टीसीएस ने कहा कि बीते वित्त वर्ष में गोपीनाथन को कमीशन के रूप में 25 करोड़ रुपये, वेतन में 1.73 करोड़ रुपये और अन्य लाभ के रूप में 2.43 करोड़ रुपये मिले. गोपीनाथन 31 मई तक कंपनी के सीईओ थे. उन्होंने छह साल तक यह जिम्मेदारी संभाली उसके बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया. वहीं, बात करें वित्त वर्ष 2021-22 की तो उन्हें कुल 25.76 करोड़ रुपये का वेतन और अन्य लाभ मिले थे.

कंपनी के पूर्ववर्ती सीईओ से सैलरी कम
सबसे बड़ी कंपनी का नेतृत्व करने के बावजूद गोपीनाथन का वेतन अन्य समकक्षों के अलावा कंपनी में उनके पूर्ववर्ती एन चंद्रशेखरन को 2016-17 में मिले वेतन तुलना में कम है. टाटा संस का चेयरमैन बनने से पहले चंद्रशखरन टीसीएस के सीईओ थे. मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफओ) से प्रमोशन होने के बाद चंद्रशेखरन का वेतन 2016-17 के 6.22 करोड़ रुपये से बढ़कर 2017-18 में 12.5 करोड़ रुपये हो गया था.

नए सीईओ को मिलेगी ये सुविधाएं
गोपीनाथन के उत्तराधिकारी के. कृतिवासन को प्रति माह 10 लाख रुपये का मूल वेतन मिलेगा, जो 16 लाख रुपये तक जा सकता है. इसके अलावा उन्हें निदेशक मंडल द्वारा तय कमीशन और नि:शुल्क आवास सुविधा भी मिलेगी. कंपनी के मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) एन जी सुब्रमण्यम को वित्त वर्ष 2022-23 में कुल 23.60 करोड़ रुपये का वेतन मिला, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में लगभग 20 करोड़ रुपये था।

(पीटीआई- भाषा)

ये भी पढे़ं-

मुंबई : देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के पूर्व मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) राजेश गोपीनाथन का कुल पारिश्रमिक या वेतन बीते वित्त वर्ष 2022-23 में 13.17 प्रतिशत बढ़कर 29.16 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. कंपनी की 2022-23 की वार्षिक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है.

गोपीनाथन ने मई तक सीईओ का पदाभार संभाला
टीसीएस ने कहा कि बीते वित्त वर्ष में गोपीनाथन को कमीशन के रूप में 25 करोड़ रुपये, वेतन में 1.73 करोड़ रुपये और अन्य लाभ के रूप में 2.43 करोड़ रुपये मिले. गोपीनाथन 31 मई तक कंपनी के सीईओ थे. उन्होंने छह साल तक यह जिम्मेदारी संभाली उसके बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया. वहीं, बात करें वित्त वर्ष 2021-22 की तो उन्हें कुल 25.76 करोड़ रुपये का वेतन और अन्य लाभ मिले थे.

कंपनी के पूर्ववर्ती सीईओ से सैलरी कम
सबसे बड़ी कंपनी का नेतृत्व करने के बावजूद गोपीनाथन का वेतन अन्य समकक्षों के अलावा कंपनी में उनके पूर्ववर्ती एन चंद्रशेखरन को 2016-17 में मिले वेतन तुलना में कम है. टाटा संस का चेयरमैन बनने से पहले चंद्रशखरन टीसीएस के सीईओ थे. मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफओ) से प्रमोशन होने के बाद चंद्रशेखरन का वेतन 2016-17 के 6.22 करोड़ रुपये से बढ़कर 2017-18 में 12.5 करोड़ रुपये हो गया था.

नए सीईओ को मिलेगी ये सुविधाएं
गोपीनाथन के उत्तराधिकारी के. कृतिवासन को प्रति माह 10 लाख रुपये का मूल वेतन मिलेगा, जो 16 लाख रुपये तक जा सकता है. इसके अलावा उन्हें निदेशक मंडल द्वारा तय कमीशन और नि:शुल्क आवास सुविधा भी मिलेगी. कंपनी के मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) एन जी सुब्रमण्यम को वित्त वर्ष 2022-23 में कुल 23.60 करोड़ रुपये का वेतन मिला, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में लगभग 20 करोड़ रुपये था।

(पीटीआई- भाषा)

ये भी पढे़ं-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.