नई दिल्ली : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को ‘कृषि विकास के लिए अंतरराष्ट्रीय कोष’ (आईएफएडी) के प्रमुख अल्वारो लारियो से मुलाकात कर उभरते वैश्विक मुद्दों के अलावा आपसी हितों के मुद्दों पर भी चर्चा की. इस बैठक में सीतारमण ने इस बात पर बल दिया कि IFAD जैसे बहुपक्षीय संस्थानों को खाद्य भंडारण, खाद्य प्रसंस्करण और छोटे आकार की खेती को लाभकारी बनाकर खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने में प्रभावी योगदान देना चाहिए.
इसके साथ ही वित्त मंत्री ने उभरती अर्थव्यवस्थाओं और विकासशील देशों की भागीदारी सुनिश्चित करने पर ध्यान देने का भी अनुरोध किया. उन्होंने कहा कि इन संस्थानों को खाद्य सुरक्षा, ऋण संकट और जलवायु परिवर्तन जैसी नई वैश्विक चुनौतियों से निपटने का रास्ता निकालना चाहिए. वित्त मंत्री ने आईएफएडी प्रमुख से मुलाकात के दौरान नई और उभरती चुनौतियों से निपटने के लिए बहुपक्षीय विकास बैंकों (एमडीबी) की निष्पक्ष समीक्षा की जरूरत पर भी जोर दिया.
-
Union Finance Minister Smt. @nsitharaman met Mr Alvaro Lario @IFADPresident, International Fund for Agricultural Development @IFAD, in New Delhi, today, and discussed issues of mutual interests besides some emerging global challenges.
— Ministry of Finance (@FinMinIndia) June 15, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
FM Smt. @nsitharaman highlighted that… pic.twitter.com/CvC4cHx0og
">Union Finance Minister Smt. @nsitharaman met Mr Alvaro Lario @IFADPresident, International Fund for Agricultural Development @IFAD, in New Delhi, today, and discussed issues of mutual interests besides some emerging global challenges.
— Ministry of Finance (@FinMinIndia) June 15, 2023
FM Smt. @nsitharaman highlighted that… pic.twitter.com/CvC4cHx0ogUnion Finance Minister Smt. @nsitharaman met Mr Alvaro Lario @IFADPresident, International Fund for Agricultural Development @IFAD, in New Delhi, today, and discussed issues of mutual interests besides some emerging global challenges.
— Ministry of Finance (@FinMinIndia) June 15, 2023
FM Smt. @nsitharaman highlighted that… pic.twitter.com/CvC4cHx0og
वित्त मंत्रालय ने ट्वीट में इस मुलाकात का ब्योरा देते हुए कहा कि आईएफएडी प्रमुख ने जी20 समूह की अध्यक्षता कर रहे भारत के प्रयासों की सराहना की. लारियो ने जलवायु परिवर्तन को आईएफएडी की गतिविधियों के केंद्र में लाने से भी अवगत कराया.
आईएफएडी के बारे में
आपको बता दें कि IFAD संयुक्त राष्ट्र की एक विशिष्ट संस्था है. विकासशील देशों में ग्रामीण क्षेत्रों की गरीबी को दूर करना इसका मुख्य उद्देश्य है. आईएफएडी संयुक्त राष्ट्र के खाद्य एवं कृषि केंद्र, रोम में स्थित अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संस्थान है. इसने 1978 से लेकर अबतक अनुदान और कम ब्याज वाले ऋण के रूप में 23.2 अरब डॉलर विकासशील देशों को मुहैया कराए हैं.
ये भी पढ़ें- |
(भाषा)