ETV Bharat / business

FM Nirmala Sitaraman : सीतारमण ने IFAD प्रमुख से की मुलाकात, आपसी हित के मुद्दों पर हुई चर्चा - आईएफएडी प्रमुख अल्वारो लारियो

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ‘कृषि विकास के लिए अंतरराष्ट्रीय कोष’ (आईएफएडी) के प्रमुख अल्वारो लारियो (IFAD chief Alvaro Lario) से मुलाकात की और कई मुद्दों पर बात की पढ़ें पूरी खबर...

FM Nirmala Sitaraman meets IFAD chief
सीतारमण ने IFAD प्रमुख से की मुलाकात
author img

By

Published : Jun 15, 2023, 4:36 PM IST

नई दिल्ली : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को ‘कृषि विकास के लिए अंतरराष्ट्रीय कोष’ (आईएफएडी) के प्रमुख अल्वारो लारियो से मुलाकात कर उभरते वैश्विक मुद्दों के अलावा आपसी हितों के मुद्दों पर भी चर्चा की. इस बैठक में सीतारमण ने इस बात पर बल दिया कि IFAD जैसे बहुपक्षीय संस्थानों को खाद्य भंडारण, खाद्य प्रसंस्करण और छोटे आकार की खेती को लाभकारी बनाकर खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने में प्रभावी योगदान देना चाहिए.

इसके साथ ही वित्त मंत्री ने उभरती अर्थव्यवस्थाओं और विकासशील देशों की भागीदारी सुनिश्चित करने पर ध्यान देने का भी अनुरोध किया. उन्होंने कहा कि इन संस्थानों को खाद्य सुरक्षा, ऋण संकट और जलवायु परिवर्तन जैसी नई वैश्विक चुनौतियों से निपटने का रास्ता निकालना चाहिए. वित्त मंत्री ने आईएफएडी प्रमुख से मुलाकात के दौरान नई और उभरती चुनौतियों से निपटने के लिए बहुपक्षीय विकास बैंकों (एमडीबी) की निष्पक्ष समीक्षा की जरूरत पर भी जोर दिया.

वित्त मंत्रालय ने ट्वीट में इस मुलाकात का ब्योरा देते हुए कहा कि आईएफएडी प्रमुख ने जी20 समूह की अध्यक्षता कर रहे भारत के प्रयासों की सराहना की. लारियो ने जलवायु परिवर्तन को आईएफएडी की गतिविधियों के केंद्र में लाने से भी अवगत कराया.

आईएफएडी के बारे में
आपको बता दें कि IFAD संयुक्त राष्ट्र की एक विशिष्ट संस्था है. विकासशील देशों में ग्रामीण क्षेत्रों की गरीबी को दूर करना इसका मुख्य उद्देश्य है. आईएफएडी संयुक्त राष्ट्र के खाद्य एवं कृषि केंद्र, रोम में स्थित अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संस्थान है. इसने 1978 से लेकर अबतक अनुदान और कम ब्याज वाले ऋण के रूप में 23.2 अरब डॉलर विकासशील देशों को मुहैया कराए हैं.

ये भी पढ़ें-

(भाषा)

नई दिल्ली : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को ‘कृषि विकास के लिए अंतरराष्ट्रीय कोष’ (आईएफएडी) के प्रमुख अल्वारो लारियो से मुलाकात कर उभरते वैश्विक मुद्दों के अलावा आपसी हितों के मुद्दों पर भी चर्चा की. इस बैठक में सीतारमण ने इस बात पर बल दिया कि IFAD जैसे बहुपक्षीय संस्थानों को खाद्य भंडारण, खाद्य प्रसंस्करण और छोटे आकार की खेती को लाभकारी बनाकर खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने में प्रभावी योगदान देना चाहिए.

इसके साथ ही वित्त मंत्री ने उभरती अर्थव्यवस्थाओं और विकासशील देशों की भागीदारी सुनिश्चित करने पर ध्यान देने का भी अनुरोध किया. उन्होंने कहा कि इन संस्थानों को खाद्य सुरक्षा, ऋण संकट और जलवायु परिवर्तन जैसी नई वैश्विक चुनौतियों से निपटने का रास्ता निकालना चाहिए. वित्त मंत्री ने आईएफएडी प्रमुख से मुलाकात के दौरान नई और उभरती चुनौतियों से निपटने के लिए बहुपक्षीय विकास बैंकों (एमडीबी) की निष्पक्ष समीक्षा की जरूरत पर भी जोर दिया.

वित्त मंत्रालय ने ट्वीट में इस मुलाकात का ब्योरा देते हुए कहा कि आईएफएडी प्रमुख ने जी20 समूह की अध्यक्षता कर रहे भारत के प्रयासों की सराहना की. लारियो ने जलवायु परिवर्तन को आईएफएडी की गतिविधियों के केंद्र में लाने से भी अवगत कराया.

आईएफएडी के बारे में
आपको बता दें कि IFAD संयुक्त राष्ट्र की एक विशिष्ट संस्था है. विकासशील देशों में ग्रामीण क्षेत्रों की गरीबी को दूर करना इसका मुख्य उद्देश्य है. आईएफएडी संयुक्त राष्ट्र के खाद्य एवं कृषि केंद्र, रोम में स्थित अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संस्थान है. इसने 1978 से लेकर अबतक अनुदान और कम ब्याज वाले ऋण के रूप में 23.2 अरब डॉलर विकासशील देशों को मुहैया कराए हैं.

ये भी पढ़ें-

(भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.